उज्जैन. महाकालेश्वर में भस्मी आरती के नाम पर ठगी का एक और मामला सामने आया है. यहां उत्तर प्रदेश से आए एक श्रद्धालु के साथ 13 हजार 500 रु की ठगी की गई है. भस्म आरती के नाम पर हुई ठगी की श्रद्धालुओं ने महाकाल थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महाकाल थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
भस्म आरती के नाम पर कैसे हुई ठगी?
दरअसल, 2 जून को यूपी से उज्जैन आए श्रद्धालु चंदर सिंह अपने रिश्तेदारों के साथ महाकाल दर्शन करने उज्जैन आए थे. उन्होंने भस्म आरती के लिए एक व्यक्ति से फोन पर संपर्क किया, जिसने अपना नाम अर्जुन त्रिवेदी बताया. अर्जुन नाम व्यक्ति ने इसके बाद भस्मी आरत के नाम पर 13 हजार 500 रु ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए. इसके बाद खुद को पुजारी बता रहे व्यक्ति ने चंदर सिंह का फोन उठाना बंद कर दिया.कुछ ही देर में चंदर सिंह को एहसास हो गया कि वे ठगी का शिकार हुए हैं. इसके बाद उन्होंने महाकाल थाने में जाकर शिकायत की और पैसा वापस दिलाने व आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई.
आरोपी को ढूंढ़ रही पुलिस
घटना की जानकारी देते हुए महाकाल थाने के टीआई अजय वर्मा ने कहा, '' चंदर सिंह नामक व्यक्ति से एक आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके साथ ऑनलाइन ठगी हुई है. अर्जुन पिता ईश्वरलाल त्रिवेदी नाम का कोई व्यक्ति है जिसने भस्मआरती के नाम पर पैसे ले लिए हैं. इस संबंध में हम जांच कर रहे है और नियम अनुसार कार्रवाई होगी. अभी किसी को पकड़ा नही गया है. हमारे पास आवेदन नीलगंगा थाने से आज ही मिला है. जांच के बाद ही सारी जानकारी स्पष्ट होगी।.