ETV Bharat / state

महाकाल मंदिर में VIP कल्चर को लेकर हंगामा, श्रद्धालुओं ने जताया ऐतराज, कांग्रेस ने कहा भक्तों से भेदभाव - Mahakal Temple VIP Culture - MAHAKAL TEMPLE VIP CULTURE

उज्जैन के महाकाल मंदिर में बढ़ रहे VIP कल्चर से श्रद्धालुओं में नाराजगी बढ़ने लगी है. कांग्रेस विधायक ने भी इस मामले को लेकर कड़ा विरोध जताया है. श्रावण के आखिरी सोमवार को बीजेपी नेता वीडी शर्मा द्वारा गर्भगृह में अभिषेक करने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है.

Mahakal Sanctum Entry Controversy
महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश से श्रद्धालुओं में रोष (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 3:04 PM IST

उज्जैन: महाकाल मंदिर में VIP संस्कृति का विवाद गहराता जा रहा है. आम श्रद्धालुओं के लिए गर्भगृह में प्रवेश पिछले एक साल से प्रतिबंधित है, लेकिन VIP के लिए यह नियम नहीं लगता. ताजा मामला 19 अगस्त का है, जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और उज्जैन के ग्रामीण अध्यक्ष सहित चार VIP गर्भगृह में पहुंचे और पूजा-अभिषेक किया. जब इसका वीडियो वायरल हुआ, तो कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया. वहीं इस मामले में महाकाल मंदिर समिति प्रशासक गणेश धाकड़ का कहना है कि "हमने कोई परमिशन नहीं दी थी."

बीजेपी नेता वीडी शर्मा ने गर्भगृह में किया अभिषेक (ETV Bharat)

महाकाल के दर्शन में भेदभाव

श्रावण मास के आखिरी सोमवार को महाकाल मंदिर के गर्भगृह में वीआईपी एंट्री ने नियमों की धज्जियां उड़ा दी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और उज्जैन के ग्रामीण अध्यक्ष सहित चार लोगों ने गर्भगृह में प्रवेश कर भगवान महाकाल का अभिषेक किया. इस दौरान उन्हें रोकने वाला कोई नहीं था. यह घटना तब सामने आई जब इनकी पूजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस पर कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि "आम श्रद्धालुओं के साथ यह अन्याय है. यह कैसे हो सकता है कि आम श्रद्धालु घंटों लाइन में खड़े रहकर महज कुछ सेकेंड्स के लिए दर्शन करें, जबकि VIP बिना अनुमति के सीधे गर्भगृह में प्रवेश कर जाते हैं? महाकाल का मंदिर सभी के लिए समान होना चाहिए."

महाकाल के गर्भगृह में धड़ाल्ले से जा रहे VIP

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, जो घंटों लाइन में लगकर भगवान महाकाल की एक झलक पाने के लिए इंतजार करते हैं, लेकिन VIP बिना किसी रुकावट के गर्भगृह में प्रवेश कर पूजा-अभिषेक करते हैं. पिछले हफ्ते भी उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा के समर्थक को गर्भगृह में ले जाकर पूजा-अभिषेक कराने का मामला सामने आया था, जिससे विवाद बढ़ गया.

यहां पढ़ें...

उज्जैन चलाएगा मध्य प्रदेश का धर्म कर्म, सरकार का धर्मस्व विभाग शुरु, मोहन यादव ने किया ये काम

परिवार के साथ बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मांगा आशीर्वाद

मंदिर में VIP कल्चर से श्रद्धालुओं में निराशा

महाकाल के दर्शन करने आए श्रद्धालु संदीप राव ने कहा कि "हमारे जैसे भक्तों के लिए यह बहुत ही निराशाजनक है. भगवान के मंदिर में कोई VIP कल्चर नहीं होना चाहिए. भगवान के दर्शन का अधिकार सभी को समान रूप से मिलना चाहिए." वहीं श्रद्धालु राजकुमार मित्तल का कहना है कि ' महाकाल मंदिर में VIP कल्चर के भेदभावपूर्ण रवैये ने आम श्रद्धालुओं में नाराजगी बढ़ा दी है. सवाल यह है कि क्या भगवान महाकाल के दरबार में सभी भक्तों के लिए नियम एक समान होंगे या VIP संस्कृति जारी रहेगी?"

उज्जैन: महाकाल मंदिर में VIP संस्कृति का विवाद गहराता जा रहा है. आम श्रद्धालुओं के लिए गर्भगृह में प्रवेश पिछले एक साल से प्रतिबंधित है, लेकिन VIP के लिए यह नियम नहीं लगता. ताजा मामला 19 अगस्त का है, जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और उज्जैन के ग्रामीण अध्यक्ष सहित चार VIP गर्भगृह में पहुंचे और पूजा-अभिषेक किया. जब इसका वीडियो वायरल हुआ, तो कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया. वहीं इस मामले में महाकाल मंदिर समिति प्रशासक गणेश धाकड़ का कहना है कि "हमने कोई परमिशन नहीं दी थी."

बीजेपी नेता वीडी शर्मा ने गर्भगृह में किया अभिषेक (ETV Bharat)

महाकाल के दर्शन में भेदभाव

श्रावण मास के आखिरी सोमवार को महाकाल मंदिर के गर्भगृह में वीआईपी एंट्री ने नियमों की धज्जियां उड़ा दी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और उज्जैन के ग्रामीण अध्यक्ष सहित चार लोगों ने गर्भगृह में प्रवेश कर भगवान महाकाल का अभिषेक किया. इस दौरान उन्हें रोकने वाला कोई नहीं था. यह घटना तब सामने आई जब इनकी पूजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस पर कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि "आम श्रद्धालुओं के साथ यह अन्याय है. यह कैसे हो सकता है कि आम श्रद्धालु घंटों लाइन में खड़े रहकर महज कुछ सेकेंड्स के लिए दर्शन करें, जबकि VIP बिना अनुमति के सीधे गर्भगृह में प्रवेश कर जाते हैं? महाकाल का मंदिर सभी के लिए समान होना चाहिए."

महाकाल के गर्भगृह में धड़ाल्ले से जा रहे VIP

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, जो घंटों लाइन में लगकर भगवान महाकाल की एक झलक पाने के लिए इंतजार करते हैं, लेकिन VIP बिना किसी रुकावट के गर्भगृह में प्रवेश कर पूजा-अभिषेक करते हैं. पिछले हफ्ते भी उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा के समर्थक को गर्भगृह में ले जाकर पूजा-अभिषेक कराने का मामला सामने आया था, जिससे विवाद बढ़ गया.

यहां पढ़ें...

उज्जैन चलाएगा मध्य प्रदेश का धर्म कर्म, सरकार का धर्मस्व विभाग शुरु, मोहन यादव ने किया ये काम

परिवार के साथ बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मांगा आशीर्वाद

मंदिर में VIP कल्चर से श्रद्धालुओं में निराशा

महाकाल के दर्शन करने आए श्रद्धालु संदीप राव ने कहा कि "हमारे जैसे भक्तों के लिए यह बहुत ही निराशाजनक है. भगवान के मंदिर में कोई VIP कल्चर नहीं होना चाहिए. भगवान के दर्शन का अधिकार सभी को समान रूप से मिलना चाहिए." वहीं श्रद्धालु राजकुमार मित्तल का कहना है कि ' महाकाल मंदिर में VIP कल्चर के भेदभावपूर्ण रवैये ने आम श्रद्धालुओं में नाराजगी बढ़ा दी है. सवाल यह है कि क्या भगवान महाकाल के दरबार में सभी भक्तों के लिए नियम एक समान होंगे या VIP संस्कृति जारी रहेगी?"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.