ETV Bharat / state

महाकाल ऐप्प से मिलेगी मन मांगी मुराद: भस्म आरती, शीघ्र दर्शन तक का बंदोबस्त सिर्फ एक क्लिक में - mahakaleshwar bhasm aarti booking

Mahakaleshwar Bhasma Arti Booking App: महाकाल के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. महाकाल के दर्शन करने में जिन भक्तों को परेशान उठानी पड़ रही थी, या जो दूर होने के चलते मंदिर नहीं पहुंच पा रहे थे. उनके लिए महाकाल मंदिर समिति एक आसान तरीका लेकर आया है. उसका नाम है 'महाकाल एप' जो हर श्रद्धालुओं की समस्या का समाधान है.

mahakal shighra darshan mobile app
भक्तों के लिए आसान होंगे बाबा महाकाल के दर्शन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 5:37 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 6:55 PM IST

उज्जैन। एमपी के उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर विश्व प्रसिद्ध है. बाबा महाकाल के भक्त देश ही नहीं दुनिया में भी मौजूद हैं. दूर-दूर से श्रद्धालु महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचते हैं. महाकाल लोक का निर्माण होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में और इजाफा हुआ है. हर दिन लाखों की संख्या में भक्त बाबा के दर पर पहुंच रहे हैं. ऐसे में महाकाल मंदिर प्रशासन ने भक्तों के लिए एक नया उपाय निकाला है. जी हां हम बात कर रहे हैं ऐप के बारे में. यह वो ऐप होगा, जिसके जरिए भक्त अब जल्द ही महाकाल के दर्शन और भस्म आरती पा सकेंगे.

जानिए क्या है ये ऐप

सबसे पहले पाठकों और महाकाल के भक्तों को बता दें कि इस ऐप का नाम 'महाकाल एप' है. इस एप का फायदा लेने के लिए सभी भक्तों अपने स्मार्ट फोन यानि मोबाइल फोन पर यह एप डाउनलोड करना होगा. जी हां इसके लिए सबसे पहले मोबाइल फोन के फीचर पर दिए गए गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा. जहां आपको सबसे पहले सर्च ऑप्शन में 'महाकाल एप' इंग्लिश में लिखना होगा. इसके बाद उस एप को डाउनलोड कर लें. डाउनलोड करने के बाद एप पर दी गई जानकारियों को भरें.

बार कोड दिखाते ही खुलेगा फ्लेप बैरियर

भक्त इस एप के जरिए घर बैठे ऑनलाइन महाकाल के दर्शन कर सकते हैं. वे भस्म आरती का हिस्सा भी बन सकते हैं. वैसे विदेशों में रहने वाले लोगों को इस 'महाकाल एप' का सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा. एप में शीघ्र दर्शन, भस्म आरती और आरती की सुविधा होगी. इसके अलावा मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एप मेट्रो ट्रेन स्टेशन के जैसे फीचर मिलेंगे. आपको बता दें महाकाल मंदिर में फ्लैप बैरियर लगने वाला है. जिसके लिए भक्तों को मंदिर में एंट्री के वक्त बार कोड दिखाना होगा. इसके बाद ही यह फ्लैप बैरियर खुलेगा. यह बैरियर मेट्रो स्टेशन पर लगने वाले बैरियर की तरह ही है. जिस भी भक्त ने ऑनलाइन एप के जरिए भस्म आरती या दर्शन के लिए बुकिंग कराई है, उसे इस एप में फ्लैप बैरियर खुलने की सुविधा का लाभ मिलेगा.

यहां पढ़ें...

महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे एक्टर गोविंदा, गर्भ गृह की चौखट से लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद

बाबा महाकाल की शरण में राहुल गांधी, पूजन-अभिषेक कर लिया आशीर्वाद, उज्जैन में करेंगे रात्रि विश्राम

महाकाल प्रबंधन समिति जल्द ही इस एप को लॉन्च करेगी. भक्तों को इस एप के जरिए महाकाल मंदिर से जुड़ी पार्किंग की सारी जानकारी भी मिल सकेगी. उन्हें एप में पता चलेगा कि मंदिर परिसर में कहां पार्किंग खाली है. जहां कम चार्ज में श्रद्धालुओं को पार्किंग की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

उज्जैन। एमपी के उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर विश्व प्रसिद्ध है. बाबा महाकाल के भक्त देश ही नहीं दुनिया में भी मौजूद हैं. दूर-दूर से श्रद्धालु महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचते हैं. महाकाल लोक का निर्माण होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में और इजाफा हुआ है. हर दिन लाखों की संख्या में भक्त बाबा के दर पर पहुंच रहे हैं. ऐसे में महाकाल मंदिर प्रशासन ने भक्तों के लिए एक नया उपाय निकाला है. जी हां हम बात कर रहे हैं ऐप के बारे में. यह वो ऐप होगा, जिसके जरिए भक्त अब जल्द ही महाकाल के दर्शन और भस्म आरती पा सकेंगे.

जानिए क्या है ये ऐप

सबसे पहले पाठकों और महाकाल के भक्तों को बता दें कि इस ऐप का नाम 'महाकाल एप' है. इस एप का फायदा लेने के लिए सभी भक्तों अपने स्मार्ट फोन यानि मोबाइल फोन पर यह एप डाउनलोड करना होगा. जी हां इसके लिए सबसे पहले मोबाइल फोन के फीचर पर दिए गए गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा. जहां आपको सबसे पहले सर्च ऑप्शन में 'महाकाल एप' इंग्लिश में लिखना होगा. इसके बाद उस एप को डाउनलोड कर लें. डाउनलोड करने के बाद एप पर दी गई जानकारियों को भरें.

बार कोड दिखाते ही खुलेगा फ्लेप बैरियर

भक्त इस एप के जरिए घर बैठे ऑनलाइन महाकाल के दर्शन कर सकते हैं. वे भस्म आरती का हिस्सा भी बन सकते हैं. वैसे विदेशों में रहने वाले लोगों को इस 'महाकाल एप' का सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा. एप में शीघ्र दर्शन, भस्म आरती और आरती की सुविधा होगी. इसके अलावा मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एप मेट्रो ट्रेन स्टेशन के जैसे फीचर मिलेंगे. आपको बता दें महाकाल मंदिर में फ्लैप बैरियर लगने वाला है. जिसके लिए भक्तों को मंदिर में एंट्री के वक्त बार कोड दिखाना होगा. इसके बाद ही यह फ्लैप बैरियर खुलेगा. यह बैरियर मेट्रो स्टेशन पर लगने वाले बैरियर की तरह ही है. जिस भी भक्त ने ऑनलाइन एप के जरिए भस्म आरती या दर्शन के लिए बुकिंग कराई है, उसे इस एप में फ्लैप बैरियर खुलने की सुविधा का लाभ मिलेगा.

यहां पढ़ें...

महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे एक्टर गोविंदा, गर्भ गृह की चौखट से लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद

बाबा महाकाल की शरण में राहुल गांधी, पूजन-अभिषेक कर लिया आशीर्वाद, उज्जैन में करेंगे रात्रि विश्राम

महाकाल प्रबंधन समिति जल्द ही इस एप को लॉन्च करेगी. भक्तों को इस एप के जरिए महाकाल मंदिर से जुड़ी पार्किंग की सारी जानकारी भी मिल सकेगी. उन्हें एप में पता चलेगा कि मंदिर परिसर में कहां पार्किंग खाली है. जहां कम चार्ज में श्रद्धालुओं को पार्किंग की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

Last Updated : Mar 13, 2024, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.