ETV Bharat / state

नेपाल में बांटा जाएगा महाकाल का प्रसाद, राम जी की बारात में साथ जाएंगे लड्डू

उज्जैन से अयोध्या भेजे जाएंगे भगवान महाकाल के 1 लाख 11 हजार 111 लड्डू, नेपाल के भक्त चखेंगे प्रसाद का स्वाद

UJJAIN MAHAKAL LADDU PRASAD
नेपाल जाने के लिए तैयार हुआ महाकाल का प्रसाद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 21, 2024, 11:47 AM IST

उज्जैन: भगवान महाकाल के आशीर्वाद से भरा 1 लाख 11 हजार111 लड्डुओं का प्रसाद गुरुवार को अयोध्या के लिए रवाना होगा. 26 नवंबर को अयोध्या से राम बारात के साथ ये प्रसाद नेपाल पहुंचेगा. श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति ने इस भव्य प्रसाद यात्रा की तैयारी पूरी कर ली है. इस प्रसाद को पहले अयोध्या ले जाया जाएगा और फिर मिथिला, नेपाल तक भक्तों के बीच वितरित किया जाएगा.

26 नवंबर को अयोध्या से निकलेगी राम बारात

उज्जैन महाकाल मंदिर समिति के द्वारा तैयार किए गए शुद्ध बेसन और घी के लड्डू प्रसाद को देशभर में खास पहचान मिली है. इस बार भगवान महाकाल का प्रसाद 26 नवंबर को अयोध्या से राम बारात के साथ जनकपुर, नेपाल तक पहुंचेगा. राम बारात बिहार से होती हुई 3 दिसंबर को जनकपुर पहुंचेगी, जहां 9 दिसंबर को भगवान श्री राम और माता सीता के विवाह महोत्सव में यह प्रसाद भक्तों में बांटा जाएगा. गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर रोड स्थित महामृत्युंजय द्वार से प्रसाद से भरे कंटेनर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. कार्यक्रम का समय जल्द तय किया जाएगा.

पूरी की गई तैयारी

उज्जैन महाकाल मंदिर समिति के लड्डू प्रसाद इकाई प्रभारी डॉ. पीयूष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया, '' बुधवार तक सभी लड्डुओं को पैकेट्स में पैककर बड़े बॉक्स में रखा जा चुका है. देर रात इन बॉक्सों को कंटेनर में लोडकर कंटेनरों को फूलों से सजाया जाएगा.'' आपको बता दें कि राम मंदिर की स्थापना के दौरान भी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से 5 लाख लड्डू अयोध्या पहुंचाए गए थे.

उज्जैन: भगवान महाकाल के आशीर्वाद से भरा 1 लाख 11 हजार111 लड्डुओं का प्रसाद गुरुवार को अयोध्या के लिए रवाना होगा. 26 नवंबर को अयोध्या से राम बारात के साथ ये प्रसाद नेपाल पहुंचेगा. श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति ने इस भव्य प्रसाद यात्रा की तैयारी पूरी कर ली है. इस प्रसाद को पहले अयोध्या ले जाया जाएगा और फिर मिथिला, नेपाल तक भक्तों के बीच वितरित किया जाएगा.

26 नवंबर को अयोध्या से निकलेगी राम बारात

उज्जैन महाकाल मंदिर समिति के द्वारा तैयार किए गए शुद्ध बेसन और घी के लड्डू प्रसाद को देशभर में खास पहचान मिली है. इस बार भगवान महाकाल का प्रसाद 26 नवंबर को अयोध्या से राम बारात के साथ जनकपुर, नेपाल तक पहुंचेगा. राम बारात बिहार से होती हुई 3 दिसंबर को जनकपुर पहुंचेगी, जहां 9 दिसंबर को भगवान श्री राम और माता सीता के विवाह महोत्सव में यह प्रसाद भक्तों में बांटा जाएगा. गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर रोड स्थित महामृत्युंजय द्वार से प्रसाद से भरे कंटेनर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. कार्यक्रम का समय जल्द तय किया जाएगा.

पूरी की गई तैयारी

उज्जैन महाकाल मंदिर समिति के लड्डू प्रसाद इकाई प्रभारी डॉ. पीयूष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया, '' बुधवार तक सभी लड्डुओं को पैकेट्स में पैककर बड़े बॉक्स में रखा जा चुका है. देर रात इन बॉक्सों को कंटेनर में लोडकर कंटेनरों को फूलों से सजाया जाएगा.'' आपको बता दें कि राम मंदिर की स्थापना के दौरान भी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से 5 लाख लड्डू अयोध्या पहुंचाए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.