उज्जैन: भगवान महाकाल के आशीर्वाद से भरा 1 लाख 11 हजार111 लड्डुओं का प्रसाद गुरुवार को अयोध्या के लिए रवाना होगा. 26 नवंबर को अयोध्या से राम बारात के साथ ये प्रसाद नेपाल पहुंचेगा. श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति ने इस भव्य प्रसाद यात्रा की तैयारी पूरी कर ली है. इस प्रसाद को पहले अयोध्या ले जाया जाएगा और फिर मिथिला, नेपाल तक भक्तों के बीच वितरित किया जाएगा.
26 नवंबर को अयोध्या से निकलेगी राम बारात
उज्जैन महाकाल मंदिर समिति के द्वारा तैयार किए गए शुद्ध बेसन और घी के लड्डू प्रसाद को देशभर में खास पहचान मिली है. इस बार भगवान महाकाल का प्रसाद 26 नवंबर को अयोध्या से राम बारात के साथ जनकपुर, नेपाल तक पहुंचेगा. राम बारात बिहार से होती हुई 3 दिसंबर को जनकपुर पहुंचेगी, जहां 9 दिसंबर को भगवान श्री राम और माता सीता के विवाह महोत्सव में यह प्रसाद भक्तों में बांटा जाएगा. गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर रोड स्थित महामृत्युंजय द्वार से प्रसाद से भरे कंटेनर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. कार्यक्रम का समय जल्द तय किया जाएगा.
- चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में प्रजा का हाल जानने निकले बाबा महाकाल, जयकारों से गूंजी महाकाल नगरी
- महाकालेश्वर मंदिर की दानपेटी में मिली नायाब चीज, पुजारी और प्रबंध समिति हैरान
पूरी की गई तैयारी
उज्जैन महाकाल मंदिर समिति के लड्डू प्रसाद इकाई प्रभारी डॉ. पीयूष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया, '' बुधवार तक सभी लड्डुओं को पैकेट्स में पैककर बड़े बॉक्स में रखा जा चुका है. देर रात इन बॉक्सों को कंटेनर में लोडकर कंटेनरों को फूलों से सजाया जाएगा.'' आपको बता दें कि राम मंदिर की स्थापना के दौरान भी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से 5 लाख लड्डू अयोध्या पहुंचाए गए थे.