ETV Bharat / state

उज्जैन के जेके नर्सिंग कॉलेज का संचालन एक स्कूल में, लैबोरेट्री छोड़कर प्रशासन ने किया सील - Ujjain JK Nursing College Seal - UJJAIN JK NURSING COLLEGE SEAL

मध्य प्रदेश सरकार और हाई कोर्ट के आदेश के बाद उज्जैन के जेके नर्सिंग कॉलेज को सील कर दिया गया है. प्रशासन की टीम ने जब यहां निरीक्षण किया तो पाया कि यहां कॉलेज का संचालन एक स्कूल में हो रहा है.

Ujjain JK Nursing College Seal
उज्जैन का जेके नर्सिंग कॉलेज सील (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 7:46 PM IST

Updated : May 28, 2024, 7:54 PM IST

उज्जैन के जेके नर्सिंग कॉलेज का संचालन एक स्कूल में (ETV BHARAT)

उज्जैन। शहर में सिटी नगर स्थित मंगल कॉलोनी में संचालित जेके नर्सिंग कॉलेज पर मंगलवार को जिला प्रशासन ने कार्रवाई की. मध्य प्रदेश सरकार और हाईकोर्ट के आदेश के बाद उज्जैन जिला प्रशासन ने जेके नर्सिंग कॉलेज को सील कर दिया. प्रशासनिक अधिकारियो ने सीएमएचओ डॉ.अशोक पटेल के साथ पहुंचकर लैबोरेट्री छोड़कर कॉलेज को सील कर शैक्षणिक गतिविधियों पर ब्रेक लगा दिया.

मध्यप्रदेश में 66 नर्सिंग कॉलेज अमान्य पाए गए

बता दें कि मध्यप्रदेश हाइकोर्ट ने सीबीआई की जांच में नियमों की अवहेलना कर चलते पाए गए प्रदेश के 66 नर्सिंग कॉलेजों को सील करने के आदेश दिए हैं. इस सूची में उज्जैन की मंगल कॉलोनी स्थित जेके नर्सिंग होम भी शामिल है. इस कॉलेज को उज्जैन के जेके हॉस्पिटल के संचालक का कात्यान मिश्र द्वारा संचालित किया जाता है. एसडीएम एलएन गर्ग टीम के साथ कॉलेज पहुंचे तो वहां ये कॉलेज एक स्कूल में चलता पाया गया. इस पर टीम ने लैबोरेट्री को छोड़कर पूरे कालेज को सील कर दिया.

ALSO READ:

CBI की गिरफ्त में CBI अधिकारी, MP के बड़े घोटाले की जांच कर रहा इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार

व्यापम से भी बड़ा नर्सिंग घोटाला! तीसरी बार जांच कमेटी गठित, अब तक नहीं हो सका घोटालेबाजों का नाम उजागर

प्रैक्टिकल को देखते हुए लैबोरेट्री सील नहीं की

एसडीएम एलएन गर्ग ने बताया "जेके नर्सिंग कॉलेज में 27 फ़रवरी को परीक्षा हो चुकी है. प्रैक्टिकल बाकी हैं, इसलिए लैब को छोड़कर पूरे कॉलेज को सील कर दिया है." अब कालेज में न्यू एडमिशन, पढ़ाई या परिक्षा नहीं हो सकेगी. लेकिन टीम यह नहीं बता सकी ये कॉलेज कब से चल रहा है, कितने स्टूडेंट हैं और इसमें क्या कमियां मिली हैं. बता दें कि जेके नर्सिंग कॉलेज में 22 रूम की दो मंजिला इमारत में स्कूल के साथ कॉलेज संचालित हो रहा था. नियम के अनुसार नर्सिंग कॉलेज के लिए 1600 की क्षमता का सेमिनार हॉल होना चाहिए. लाइब्रेरी 1800 वर्ग फीट की होनी चाहिए. क्लास रूम 800 वर्ग फीट के होने चाहिए. वहीं, कॉलेज के डायरेक्टर कात्यान मिश्र का कहना है "कॉलेज में अनियमितता नहीं है."

उज्जैन के जेके नर्सिंग कॉलेज का संचालन एक स्कूल में (ETV BHARAT)

उज्जैन। शहर में सिटी नगर स्थित मंगल कॉलोनी में संचालित जेके नर्सिंग कॉलेज पर मंगलवार को जिला प्रशासन ने कार्रवाई की. मध्य प्रदेश सरकार और हाईकोर्ट के आदेश के बाद उज्जैन जिला प्रशासन ने जेके नर्सिंग कॉलेज को सील कर दिया. प्रशासनिक अधिकारियो ने सीएमएचओ डॉ.अशोक पटेल के साथ पहुंचकर लैबोरेट्री छोड़कर कॉलेज को सील कर शैक्षणिक गतिविधियों पर ब्रेक लगा दिया.

मध्यप्रदेश में 66 नर्सिंग कॉलेज अमान्य पाए गए

बता दें कि मध्यप्रदेश हाइकोर्ट ने सीबीआई की जांच में नियमों की अवहेलना कर चलते पाए गए प्रदेश के 66 नर्सिंग कॉलेजों को सील करने के आदेश दिए हैं. इस सूची में उज्जैन की मंगल कॉलोनी स्थित जेके नर्सिंग होम भी शामिल है. इस कॉलेज को उज्जैन के जेके हॉस्पिटल के संचालक का कात्यान मिश्र द्वारा संचालित किया जाता है. एसडीएम एलएन गर्ग टीम के साथ कॉलेज पहुंचे तो वहां ये कॉलेज एक स्कूल में चलता पाया गया. इस पर टीम ने लैबोरेट्री को छोड़कर पूरे कालेज को सील कर दिया.

ALSO READ:

CBI की गिरफ्त में CBI अधिकारी, MP के बड़े घोटाले की जांच कर रहा इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार

व्यापम से भी बड़ा नर्सिंग घोटाला! तीसरी बार जांच कमेटी गठित, अब तक नहीं हो सका घोटालेबाजों का नाम उजागर

प्रैक्टिकल को देखते हुए लैबोरेट्री सील नहीं की

एसडीएम एलएन गर्ग ने बताया "जेके नर्सिंग कॉलेज में 27 फ़रवरी को परीक्षा हो चुकी है. प्रैक्टिकल बाकी हैं, इसलिए लैब को छोड़कर पूरे कॉलेज को सील कर दिया है." अब कालेज में न्यू एडमिशन, पढ़ाई या परिक्षा नहीं हो सकेगी. लेकिन टीम यह नहीं बता सकी ये कॉलेज कब से चल रहा है, कितने स्टूडेंट हैं और इसमें क्या कमियां मिली हैं. बता दें कि जेके नर्सिंग कॉलेज में 22 रूम की दो मंजिला इमारत में स्कूल के साथ कॉलेज संचालित हो रहा था. नियम के अनुसार नर्सिंग कॉलेज के लिए 1600 की क्षमता का सेमिनार हॉल होना चाहिए. लाइब्रेरी 1800 वर्ग फीट की होनी चाहिए. क्लास रूम 800 वर्ग फीट के होने चाहिए. वहीं, कॉलेज के डायरेक्टर कात्यान मिश्र का कहना है "कॉलेज में अनियमितता नहीं है."

Last Updated : May 28, 2024, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.