उज्जैन : मोहनपुरा के श्री बाबा धाम मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंदपुरीजी महाराज ने एक बार फिर हिन्दू समाज को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि हिन्दू अपनी जनसंख्या नहीं बढ़ाएंगे, तो भारत में कई पाकिस्तान बनने का खतरा है. कथा के दौरान उन्होंने कहा, " अगर हिन्दू संख्या बल में कमजोर रहे, तो लोकतंत्र में वही सत्ता में रहेगा जिसके पास वोट हैं."
चार संतानें पैदा करें हिंदू
स्वामी प्रेमानंदपुरीजी महाराज ने हिन्दू महिलाओं से आग्रह किया कि वे चार संतानें पैदा करें जिससे समाज का जनसंख्या संतुलन बना रहे. उन्होंने कहा, " भागवत कथा तभी सुरक्षित है जब राष्ट्र सुरक्षित है. अगर हम संख्या बल में कम हुए, तो हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडराएगा, जैसा आज पाकिस्तान में हो रहा है."
Read more - शंकराचार्य की डिमांड, बड़े मंदिरों से हटे सरकारी नियंत्रण, तिरुपति लड्डू धर्म भ्रष्ट करने की साजिश |
राजनीति नहीं, धर्म की रक्षा उद्देश्य
बड़नगर रोड के मोहनपुरा में स्वामी प्रेमानंदपुरीजी महाराज ने कहा, '' हमारा उद्देश्य राजनीतिक नहीं, बल्कि धर्म की रक्षा करना है.'' प्रेमानंदपुरी महाराज ने हिन्दू समाज से एकजुट होकर अपने धर्म और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए संकल्प लेने की अपील की. साथ ही उन्होंने भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने और सभी हिन्दुओं को हमेशा शत-प्रतिशत मतदान करने की भी आवश्यकता बताई. गौरतलब है कि आज 21 सितंबर को कथा के समापन अवसर पर सुदामा चरित्र, फूलों की होली और महायज्ञ का आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल होंगे.