उज्जैन/ गुना। पूर्व कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा अपनी बयानबाजी से पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी करते रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने नस्लभेदी टिप्पणी से विवादों को जन्म दे दिया है. जिसे लेकर न सिर्फ बीजेपी बल्कि खुद कांग्रेस नेता भी पित्रोदा के खिलाफ बयान दे रहे हैं. ऐसा ही बयान गुना जिले के चाचौड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि,"सैम पित्रोदा का बयान अत्यंत शर्मनाक है. इसमें जितने जूते मारें उतने कम हैं.'' हालांकि, इससे पहले भी दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह पार्टी के कई फैसलों का विरोध कर चुके हैं.
सांसद तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस और सैम पित्रोदा पर बोला हमला
वहीं उज्जैन पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद तेजस्वी सूर्या ने सैम पित्रोदा पर जमकर हमला बोला. सूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ''कांग्रेस ने अपने माइंड सेट टुकड़े-टुकड़े गैंग का प्रदर्शन किया है. सैम पित्रोदा कांग्रेस पार्टी के गुरु हैं. भारतीयों को इस तरह देखना, भारत को एक देश देखने के बजाए उसे टुकड़े-टुकड़े में देखना ब्रिटिश माइंड सेट है. कांग्रेस चुनाव हार की फस्ट्रेशन में देश को सिविल वार की ओर ले जाना चाहती है. रंग-भाषा के आधार पर तोड़ने की कोशिश कर रही है. हम इसकी घोर निंदा करते हैं.''
साउथ के लोगों की तुलना अफ्रीकन से करना निंदनीय
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन पहुंचे. उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए सैम पित्रोदा के बयान की निंदा की और कहा कि ''बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि कांग्रेस लगातार भारतीय लोगों को अपमानित करने में तुली हुई है. पित्रोदा के द्वारा साउथ के लोगों की तुलना अफ्रीकन से करना निंदनीय है. पित्रोदा के इस बयान के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस को माफी मांगना चाहिए.''
क्या था पित्रोदा क बयान?
दरअसल, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए अपने साक्षात्कार में कांग्रेस के लिए एक नया बखेड़ा खड़ा कर दिया, जिसमें वह देश के अलग-अलग हिस्सों में निवास करने वाले भारतीयों की तुलना उनके रंग से करते हुए नज़र आ रहे है, उनके इस बयान पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया. वही अब कांग्रेस के लोग भी उनके इस बयान की निन्दा कर रहे हैं. वहीं सैम पित्रोदा ने इस बयान की काफी आलोचना होने के बाद इंडियन ओवरसीज कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है और कांग्रेस ने उनके इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया है.