ETV Bharat / state

दर्द नहीं समझते धरती के भगवान! अस्पताल ने नहीं दी एंबुलेंस, बच्चे के शव को गोद में उठा पैदल चल पड़े माता पिता - parents carrying son body on lap - PARENTS CARRYING SON BODY ON LAP

उज्जैन जिले से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. एक साल के बच्चे की मौत के बाद उसके शव को घर ले जाने के लिए अस्पताल से एंबुलेंस नहीं मिली. जिसके बाद माता-पिता बच्चे को गोद में उठाकर घर के लिए निकल पड़े. लोगों ने यह नजारा देखा तो चंदा इकट्ठा किया प्राइवेट एम्बुलेंस से परिवार को गांव पहुंचाया.

PARENTS CARRYING SON BODY ON LAP
बच्चे के शव को गोद में उठा पैदल निकले माता पिता (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 9:46 AM IST

उज्जैन। जिले से 50 किलोमीटर दूर महिदपुर तहसील में स्वस्थ्य सेवाएं बदहाल हैं. मरीजों को कितनी सुविधाएं मिलती हैं यह इस घटना से पता चलता है. दरअसल सरकारी अस्पताल की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. जहां अपने एक वर्ष के बेटे अर्पित का इलाज करवाने पहुंचे मजदूर माता पिता को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेटे को मृत बता दिया. इसके बाद बदहवास माता पिता ने जब अस्पताल से बच्चे को अपने घर ले जाने के लिए एंबुलेंस मांगी तो अस्पताल की ओर से कोई वाहन उपलब्ध नहीं करवाया गया. माता-पिता बच्चों को पैदल लेकर रवाना हुए और बस स्टैंड पर राहगीरों ने फिर मजदूर माता-पिता की मदद की.

अस्पताल ने नहीं दी एंबुलेंस (Etv Bharat)

मृत बेटे को गोद में लिए घूमती रही मां
मानवता को शर्मसार करता यह मामला तब सामने आया जब मजदूर माता-पिता अपने मृत बेटे को गोद में लिए महीदपुर बस स्टैंड पर बैठे हुए कुछ लोगो को दिखाई दिए. लोगों ने उनसे पूछताछ भी की. मरे हुए बच्चे को गोद में लिए बैठे माता पिता की इन तस्वीरों ने हर किसी को झकझोर दिया. हालांकि राहगीर व यात्रियों ने जब गरीब व मजदूर परिवार की परेशानी को समझा तब सबने मिलकर चंदे के पैसों से प्राइवेट एम्बुलेंस बुलाई और महिदपुर रोड थाना क्षेत्र के गोगपुर गांव में परिजनों के पास परिवार को छुड़वाया.

Also Read:

गौर करें 'सरकार', प्रसव के बाद महिला को खाट पर 7 किलोमीटर पैदल ले गए ग्रामीण, गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस - Betul Helpless System

इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर, कचरा गाड़ी में शव रखकर ले गए अस्पताल - Dead body carried in Garbage Van

टूटी फूटी सड़क देख एंबुलेंस चालक ने खड़े किए हाथ, मरीज को खाट पर लिटा परिजन 1 KM पैदल चले - Burhanpur Patient Carrying On Cot

शिवपूरी का रहने वाला है परिवार
परिवार शिवपुरी का रहने वाला बताया जा रहा है. जो उज्जैन के महिदपुर रोड़ थाना क्षेत्र के गांव गोगपुर में रह कर मजदूरी का काम करता है. मृतक बच्चे के पिता का नाम धनराज और मां का नाम रामश्री है.

उज्जैन। जिले से 50 किलोमीटर दूर महिदपुर तहसील में स्वस्थ्य सेवाएं बदहाल हैं. मरीजों को कितनी सुविधाएं मिलती हैं यह इस घटना से पता चलता है. दरअसल सरकारी अस्पताल की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. जहां अपने एक वर्ष के बेटे अर्पित का इलाज करवाने पहुंचे मजदूर माता पिता को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेटे को मृत बता दिया. इसके बाद बदहवास माता पिता ने जब अस्पताल से बच्चे को अपने घर ले जाने के लिए एंबुलेंस मांगी तो अस्पताल की ओर से कोई वाहन उपलब्ध नहीं करवाया गया. माता-पिता बच्चों को पैदल लेकर रवाना हुए और बस स्टैंड पर राहगीरों ने फिर मजदूर माता-पिता की मदद की.

अस्पताल ने नहीं दी एंबुलेंस (Etv Bharat)

मृत बेटे को गोद में लिए घूमती रही मां
मानवता को शर्मसार करता यह मामला तब सामने आया जब मजदूर माता-पिता अपने मृत बेटे को गोद में लिए महीदपुर बस स्टैंड पर बैठे हुए कुछ लोगो को दिखाई दिए. लोगों ने उनसे पूछताछ भी की. मरे हुए बच्चे को गोद में लिए बैठे माता पिता की इन तस्वीरों ने हर किसी को झकझोर दिया. हालांकि राहगीर व यात्रियों ने जब गरीब व मजदूर परिवार की परेशानी को समझा तब सबने मिलकर चंदे के पैसों से प्राइवेट एम्बुलेंस बुलाई और महिदपुर रोड थाना क्षेत्र के गोगपुर गांव में परिजनों के पास परिवार को छुड़वाया.

Also Read:

गौर करें 'सरकार', प्रसव के बाद महिला को खाट पर 7 किलोमीटर पैदल ले गए ग्रामीण, गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस - Betul Helpless System

इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर, कचरा गाड़ी में शव रखकर ले गए अस्पताल - Dead body carried in Garbage Van

टूटी फूटी सड़क देख एंबुलेंस चालक ने खड़े किए हाथ, मरीज को खाट पर लिटा परिजन 1 KM पैदल चले - Burhanpur Patient Carrying On Cot

शिवपूरी का रहने वाला है परिवार
परिवार शिवपुरी का रहने वाला बताया जा रहा है. जो उज्जैन के महिदपुर रोड़ थाना क्षेत्र के गांव गोगपुर में रह कर मजदूरी का काम करता है. मृतक बच्चे के पिता का नाम धनराज और मां का नाम रामश्री है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.