उज्जैन. जिले से 35 किलोमीटर दूर घटिया थाना क्षेत्र के ग्राम डाबला रेहवारी में रहने वाले एक किसान ने पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. मृतक के पास से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है. जिसमें वह एक पुलिसकर्मी पर परेशान करने का आरोप लगा रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मृतक के शव को अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम कराया. फिर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
मृतक को परेशान कर रहा था पुलिसकर्मी
परिजनों ने बताया कि ''ये पूरा मामला जमीन नामांतरण का है. जिसमें नर्मदा बाई नाम की एक महिला ने थाने में आवेदन देकर मृतक के खिलाफ शिकायत की थी. इसी शिकायत के चक्कर में हरिजन थाने में तैनात धारा सिंह चावड़ा नाम का एक पुलिसकर्मी मृतक को बार-बार परेशान कर रहा था. साथ ही दो-तीन बार थाने बुलाकर मारपीट भी की थी. इसके बाद गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने थाने जाकर पुलिसवाले से ऐसा नहीं करने की समझाइश दी थी. उसके बाद भी वह पुलिसकर्मी बार-बार मृतक को टॉर्चर कर रहा था. इसी वजह से उन्होने आत्महत्या कर ली है''.
एएसपी ने कही कार्रवाई की बात
उज्जैन के एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद पाराशर ने कहा कि ''इसमें मृतक ने आत्महत्या की है. इस संबंध में घटिया थाना में मामला पंजीबद्ध हुआ था. मृतक के परिजनों का कहना है कि किसी आवेदन जांच के सिलसिले में जांचकर्ता अजाक थाने के एएसआई द्वारा बार-बार मृतक को बुलाकर परेशान किया जा रहा था और जो आवेदन दिया गया था उसकी जांच भी प्रॉपर नहीं की जा रही थी. इस संबंध में जांच की जा रही है. जांच के उपरांत जो रिपोर्ट आएंगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. आरोपी पुलिसकर्मी को पुलिस लाइन भेज दिया गया है.''
आत्महत्या कोई समाधान नहीं है
यदि आपके मन में आत्महत्या के विचार आ रहे हैं, या आप किसी मित्र के बारे में चिंतित हैं. तो आप स्नेहा फाउंडेशन को कॉल कर सकते हैं, जहां कोई न कोई आपकी बात सुनने के लिए हमेशा मौजूद रहता है. 04424640050 (24x7 उपलब्ध) .साथ ही आप टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की हेल्पलाइन पर भी बात कर सकते हैं. 9152987821, जो सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध है. क्योंकि जान है तो जहान है.