ETV Bharat / state

उज्जैन में फल व सब्जी के ब्रांडेड रिटेल टेन स्टोर पर खाद्य विभाग का छापा, सैंपल ले बिक्री पर रोक लगाई - MP action against adulteration - MP ACTION AGAINST ADULTERATION

उज्जैन में मिलावट के खिलाफ एक बार फिर खाद्य विभाग ने कार्रवाई की है. एक नामी स्टोर पर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं. अगले आदेश तक यहां सब्जियों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है.

MP action against adulteration
उज्जैन में खाद्य विभाग का छापा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 12:49 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 2:00 PM IST

उज्जैन। उज्जैन में खाद्य विभाग द्वारा सब्जी व फलों के स्टोर पर कार्रवाई की गई. दरअसल, उपभोक्ताओं की तरफ से शिकायत की गई थी कि यहां गुणवत्ताहीन सब्जियां व फल बेचे जा रहे हैं. इसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. टीम ने स्टोर से आलू, टमाटर, चुकंदर सहित कई सब्जियों और दालों के नमूने लेकर जांच के लिए भजे हैं. खाद्य विभाग का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

MP action against adulteration
स्टोर में रखे सड़े फल (ETV BHARAT)

फलों व सब्जियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे

उज्जैन के सेंटर कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलीवाड़ा चौराहा स्थित पर एक स्टोर की शिकायतें खाद्य विभाग को लगातार मिल रही थीं. खाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से खराब स्थिति में पाई गई सब्जियों को स्टोर के काउंटर से तत्काल हटवाकर नष्ट करने और सुधारने की नसीहत दी. सुधार नहीं होने तक सब्जियों की बिक्री पर रोक लगा दी है. खाद्य विभाग की टीम ने स्टोर पर आलू, टमाटर, चुकंदर, आम, चना दाल, मूंगदाल हरा, मिक्स दाल, चावल, पील शिमला मिर्च, अदरक, लीची, केशर आम, सेवफल, पपीता, काबुली चना, तुअर दाल, हरा मूंग आदि के नमूने लेकर प्रयोगशाला जांच हेतु भेजे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

नाम बड़े दर्शन छोटे! फूड सिक्योरिटी डे पर खुली 5 स्टार होटल की पोल, किचन से निकली कॉकरोच की फौज

बैतूल में 13 लोग हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार, दो दिन बाद पहुंचे अस्पताल, इलाज के दौरान 6 साल के मासूम की मौत

उपभोक्ताओं ने की थी शिकायतें

खाद्य अधिकारी बसंत शर्मा ने बताया "उज्जैन कलेक्टर के निर्देश पर बाजार में विक्रय हो रही हरी सब्जियों की जांच लगातार जारी है. इसी क्रम में उपभोक्ताओं द्वारा मिल रही शिकायततों के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा तेलीवाडा उज्जैन स्थित स्टोर में विक्रय हो रही गुणवत्ताहीन सब्जियों एवं फल के नमूने संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं. स्टोर मैनेजर को कड़ी नसीहत भी दी गई है."

उज्जैन। उज्जैन में खाद्य विभाग द्वारा सब्जी व फलों के स्टोर पर कार्रवाई की गई. दरअसल, उपभोक्ताओं की तरफ से शिकायत की गई थी कि यहां गुणवत्ताहीन सब्जियां व फल बेचे जा रहे हैं. इसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. टीम ने स्टोर से आलू, टमाटर, चुकंदर सहित कई सब्जियों और दालों के नमूने लेकर जांच के लिए भजे हैं. खाद्य विभाग का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

MP action against adulteration
स्टोर में रखे सड़े फल (ETV BHARAT)

फलों व सब्जियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे

उज्जैन के सेंटर कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलीवाड़ा चौराहा स्थित पर एक स्टोर की शिकायतें खाद्य विभाग को लगातार मिल रही थीं. खाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से खराब स्थिति में पाई गई सब्जियों को स्टोर के काउंटर से तत्काल हटवाकर नष्ट करने और सुधारने की नसीहत दी. सुधार नहीं होने तक सब्जियों की बिक्री पर रोक लगा दी है. खाद्य विभाग की टीम ने स्टोर पर आलू, टमाटर, चुकंदर, आम, चना दाल, मूंगदाल हरा, मिक्स दाल, चावल, पील शिमला मिर्च, अदरक, लीची, केशर आम, सेवफल, पपीता, काबुली चना, तुअर दाल, हरा मूंग आदि के नमूने लेकर प्रयोगशाला जांच हेतु भेजे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

नाम बड़े दर्शन छोटे! फूड सिक्योरिटी डे पर खुली 5 स्टार होटल की पोल, किचन से निकली कॉकरोच की फौज

बैतूल में 13 लोग हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार, दो दिन बाद पहुंचे अस्पताल, इलाज के दौरान 6 साल के मासूम की मौत

उपभोक्ताओं ने की थी शिकायतें

खाद्य अधिकारी बसंत शर्मा ने बताया "उज्जैन कलेक्टर के निर्देश पर बाजार में विक्रय हो रही हरी सब्जियों की जांच लगातार जारी है. इसी क्रम में उपभोक्ताओं द्वारा मिल रही शिकायततों के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा तेलीवाडा उज्जैन स्थित स्टोर में विक्रय हो रही गुणवत्ताहीन सब्जियों एवं फल के नमूने संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं. स्टोर मैनेजर को कड़ी नसीहत भी दी गई है."

Last Updated : Jun 14, 2024, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.