उज्जैन। उज्जैन में खाद्य विभाग द्वारा सब्जी व फलों के स्टोर पर कार्रवाई की गई. दरअसल, उपभोक्ताओं की तरफ से शिकायत की गई थी कि यहां गुणवत्ताहीन सब्जियां व फल बेचे जा रहे हैं. इसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. टीम ने स्टोर से आलू, टमाटर, चुकंदर सहित कई सब्जियों और दालों के नमूने लेकर जांच के लिए भजे हैं. खाद्य विभाग का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
फलों व सब्जियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे
उज्जैन के सेंटर कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलीवाड़ा चौराहा स्थित पर एक स्टोर की शिकायतें खाद्य विभाग को लगातार मिल रही थीं. खाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से खराब स्थिति में पाई गई सब्जियों को स्टोर के काउंटर से तत्काल हटवाकर नष्ट करने और सुधारने की नसीहत दी. सुधार नहीं होने तक सब्जियों की बिक्री पर रोक लगा दी है. खाद्य विभाग की टीम ने स्टोर पर आलू, टमाटर, चुकंदर, आम, चना दाल, मूंगदाल हरा, मिक्स दाल, चावल, पील शिमला मिर्च, अदरक, लीची, केशर आम, सेवफल, पपीता, काबुली चना, तुअर दाल, हरा मूंग आदि के नमूने लेकर प्रयोगशाला जांच हेतु भेजे हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... नाम बड़े दर्शन छोटे! फूड सिक्योरिटी डे पर खुली 5 स्टार होटल की पोल, किचन से निकली कॉकरोच की फौज |
उपभोक्ताओं ने की थी शिकायतें
खाद्य अधिकारी बसंत शर्मा ने बताया "उज्जैन कलेक्टर के निर्देश पर बाजार में विक्रय हो रही हरी सब्जियों की जांच लगातार जारी है. इसी क्रम में उपभोक्ताओं द्वारा मिल रही शिकायततों के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा तेलीवाडा उज्जैन स्थित स्टोर में विक्रय हो रही गुणवत्ताहीन सब्जियों एवं फल के नमूने संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं. स्टोर मैनेजर को कड़ी नसीहत भी दी गई है."