उज्जैन। जिले के तीन बत्ती चौराहे पर एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भीषण आग लग गई. आग की तीव्रता इतनी थी कि देखते ही देखते आग शोरूम के तीसरी मंजिल पर पहुंच गई. हालांकि आग बुझाने को लेकर दमकलों ने प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण दमकलों को पहुंचने में खासी परेशानी आई. आग की खबर मिलते ही जिला प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है.
दुकान में लगी आग तीसरी मंजिल तक पहुंची
उज्जैन के तीन बत्ती चौराहे पर स्थित टिल्लू इलेक्ट्रॉनिक्स के शोरूम में यह आग लगी थी. आग लगते ही इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के संचालकों ने काफी सामान हटाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता ज्यादा थी, जिसके कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. प्लास्टिक के वायर और सामान होने के कारण आग तीसरी मंजिल तक फैल गई. आग लगने के कारण क्षेत्र में मजमा लग गया, हालांकि इस दौरान शोरूम संचालकों ने एवं स्थानीय दुकानदारों ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी. उज्जैन शहर से घटनास्थल की दूरी के कारण फायर ब्रिगेड को जल्दी पहुंचने में परेशानी हुई.
यहां पढ़ें... विदिशा में धू-धू कर जलते 7 पेड़ों का हैरान करने वाला वीडियो, आसमान से गिरी बिजली और सब स्वाह इलेक्ट्रॉनिक बाइक में लगी आग, कुछ ही मिनटों में खाक हुआ वाहन |
6 से ज्यादा दमकल कर रहे आग बुझाने का प्रयास
मौके पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, लेकिन आग तीसरी मंजिल तक लगी होने के कारण दमकलों को भी तीसरी मंजिल पर पहुंचने में भारी परेशानी आई. वहीं फोम के इस्तेमाल करने के बाद भी आग नहीं बुझी तो इसके बाद फायर कर्मियों ने फोम के गोले फेंके. तब भी आग बढ़ती ही जा रही थी. हालांकि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. 6 से ज्यादा दमकल वाहन मौके पर मौजूद है. इसके अलावा जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि घटना में किसी के भी जलने की कोई खबर नहीं है. शोरूम मालिक ने लाखों रुपए के नुकसान की बात कही है.संजय अग्रवाल दुकान को संचालित करते हैं. यहां बिजली का हर तरह का सामान रखा हुआ था.