उज्जैन। शहर में लगातार कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. वहीं, पिछले दिनों महाकालेश्वर मंदिर में दिल्ली से आई महिला श्रद्धालु को कुत्ते ने काट लिया था. गुरुवार और शुक्रवार को कुत्तों ने महिलाओं पर हमला किया. बता दें कि गुरुवार के दिन एक महिला अपने बच्चों को स्कूटर पर लेकर जा रही थी, तभी अचानक पीछे से कुत्ते ने हमला कर दिया. जिससे महिला की गाड़ी अनबैलेंस हो गई और दोनों बच्चे जमीन पर गिर गए.
शहर में कुत्तों के हमलों की बढ़ी घटनाएं
शुक्रवार को भी एक महिला सड़क पर जा रही थी. इस दौरान कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. कुत्ते के डर से महिला भागी, लेकिन अचानक से गिर गई. जिससे उसके सिर में चोट लग गई. वहीं नगर निगम दावा कर रहा है कि हम लगातार कुत्तों की नसबंदी कर रहे हैं. शहर में कुत्तों का आतंक बढ़ा हुआ है. कुत्ते आए दिन किसी ना किसी को अपना शिकार बना रहे है. जिससे लोगों में कुत्तों को लेकर आक्रोश है.
स्कूटी सवार महिला पर लपके कुत्ते
उज्जैन में दो दिन में कुत्तों ने अलग-अलग मामलों में 2 महिला और दो बच्चों को पर हमला कर दिया. गुरुवार को सुबह नागरची बाखल में रहने वाली फातेमा दानिश सुबह सात बजे अपने दो बच्चों को स्कूटी से स्कूल छोड़ने जा रही थी. इसी दौरान डाबरी पीठा के पास एक कुत्ता उनके पीछे पड़ गया. महिला ने डरकर गाड़ी तेज भगाने की कोशिश की, तभी महिला अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई. जिसमें महिला और दोनों बच्चों को चोट लग गई. वहीं ,शुक्रवार को सड़क पर पैदल जा रही एक महिला पर भी कुत्तों ने हमला कर दिया, जिसके चलते वह गिरकर घायल हो गई.