ETV Bharat / state

बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ, कहा- इनसे ऊपर क्या हो सकता है? - DILJIT DOSANJH MAHANKAL VISIT

दिलजीत दोसांझ अल सुबह महाकाल मंदिर पहुंचे और भस्म आरती में हुए शामिल. रविवार को इंदौर में था लाइव कॉन्सर्ट.

DILJIT DOSANJH MAHANKAL VISIT
बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे दिलजीत दोसांझ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 9:09 AM IST

Updated : Dec 10, 2024, 10:49 AM IST

उज्जैन: इंदौर में लाइव कॉन्सर्ट करने के बाद पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ उज्जैन पहुंचे. दिलजीत ने यहां महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचकर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. मंगलवार तड़के मशहूर गायक दिलजीत दोसांझ बाबा महाकाल के दर्शन करने भस्म आरती में शामिल हुए. भस्म आरती के दौरान वे महाकालेश्वर मंदिर के नंदी हॉल में बैठे और भगवान महाकाल का ध्यान लगाया. महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद दिलजीत ने कहा "इनसे ऊपर क्या हो सकता है, सब वही हैं, ओम नम: शिवाय."

नंदी हॉल में बैठकर की आराधना

महाकाल मंदिर में सुबह 4 बजे होने वाली पवित्र आरती में दिलजीत ने हिस्सा लिया. इस दौरान दिलजीत सफेद पगड़ी के साथ तिलक लगाए नजर आए. भस्म आरती समाप्त होने के बाद दिलजीत से मिलने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच गई. लेकिन सुरक्षा के तहत उन्हें तुरंत रवाना किया गया. दिलजीत दोसांझ की महाकाल के प्रति यह श्रद्धा और उनकी आध्यात्मिक यात्रा ने उनके प्रशंसकों और श्रद्धालुओं के दिलों को छू लिया.

दिलजीत दोसांझ ने नंदी हॉल में बैठकर की अराधना (ETV Bharat)

मंदिर प्रशासक ने दिलजीत का किया सम्मान

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने दिलजीत सिंह दोसांझ का सम्मान किया. इसके बाद पूजन राम पुजारी व राघव पुजारी द्वारा सम्पन्न करवाया गया. बता दें कि दिलजीत दोसांझ का 8 दिसंबर को इंदौर में कंसर्ट का आयोजन था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इंदौर दौरे के दौरान दिलजीत ने यहां की मशहूर 56 दुकान पर पोहा का भी आनंद लिया. जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा. वहीं इससे पहले उनके इंदौर में कॉन्सर्ट को लेकर विवादों ने भी जन्म लिया.हालांकि, इस सबके बावजूद शांतिपूर्ण ढंग से लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ.

उज्जैन: इंदौर में लाइव कॉन्सर्ट करने के बाद पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ उज्जैन पहुंचे. दिलजीत ने यहां महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचकर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. मंगलवार तड़के मशहूर गायक दिलजीत दोसांझ बाबा महाकाल के दर्शन करने भस्म आरती में शामिल हुए. भस्म आरती के दौरान वे महाकालेश्वर मंदिर के नंदी हॉल में बैठे और भगवान महाकाल का ध्यान लगाया. महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद दिलजीत ने कहा "इनसे ऊपर क्या हो सकता है, सब वही हैं, ओम नम: शिवाय."

नंदी हॉल में बैठकर की आराधना

महाकाल मंदिर में सुबह 4 बजे होने वाली पवित्र आरती में दिलजीत ने हिस्सा लिया. इस दौरान दिलजीत सफेद पगड़ी के साथ तिलक लगाए नजर आए. भस्म आरती समाप्त होने के बाद दिलजीत से मिलने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच गई. लेकिन सुरक्षा के तहत उन्हें तुरंत रवाना किया गया. दिलजीत दोसांझ की महाकाल के प्रति यह श्रद्धा और उनकी आध्यात्मिक यात्रा ने उनके प्रशंसकों और श्रद्धालुओं के दिलों को छू लिया.

दिलजीत दोसांझ ने नंदी हॉल में बैठकर की अराधना (ETV Bharat)

मंदिर प्रशासक ने दिलजीत का किया सम्मान

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने दिलजीत सिंह दोसांझ का सम्मान किया. इसके बाद पूजन राम पुजारी व राघव पुजारी द्वारा सम्पन्न करवाया गया. बता दें कि दिलजीत दोसांझ का 8 दिसंबर को इंदौर में कंसर्ट का आयोजन था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इंदौर दौरे के दौरान दिलजीत ने यहां की मशहूर 56 दुकान पर पोहा का भी आनंद लिया. जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा. वहीं इससे पहले उनके इंदौर में कॉन्सर्ट को लेकर विवादों ने भी जन्म लिया.हालांकि, इस सबके बावजूद शांतिपूर्ण ढंग से लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ.

Last Updated : Dec 10, 2024, 10:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.