उज्जैन: महाराष्ट्र में चुनाव होने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है. बुधवार को विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें विधायक दल का नेता देवेंद्र फडणवीस को चुना गया है. उस बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगी और गुरुवार को मुख्यमंत्री का शपथ समारोह होगा. सीएम पद को लेकर पहले से ही देवेंद्र फडणवीस के नाम की अटकलें मजबूत चल रही थींं. विधायक दल की बैठक से पहले ही देवेंद्र फडणवीस ने उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी आशीष शर्मा को मुंबई में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण भेजा था.
बाबा महाकाल के अन्नय भक्त हैं देवेंद्र फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस बाबा महाकाल के बड़े भक्त हैं. क्योंकि वह साल में दो से तीन बार भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं. फडणवीस भगवान महाकाल के अनन्य भक्त माने जाते हैं. पहली बार मुख्यमंत्री बनने से पहले भी उन्होंने महाकाल मंदिर में दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लिया था. इसके बाद से लगातार भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आते रहे हैं. एक बार उन्हें फिर भगवान महाकाल आशीर्वाद मिला है.
- भगवान महाकाल की शरण में सोनू सूद, फिल्म फतेह के लिए बाबा से मांगा आशीर्वाद
- प्रधानमंत्री की पत्नी पहुंची महाकालेश्वर मंदिर, जशोदाबेन ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद
मुंबई रवाना होंगे महाकाल मंदिर के पुजारी
महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष शर्मा ने बताया कि, ''देवेंद्र फडणवीस ने फोन कर उन्हें आमंत्रित किया है. वह बुधवार को उज्जैन से आज मुंबई के लिए रवाना होंगे. वह अपने साथ महाकाल का प्रसाद, दुपट्टा और रुद्राक्ष की माला लेकर जाएंगे.'' बता दें कि फडणवीस की ओर से पुजारी के आने-जाने की फ्लाइट टिकट, मुंबई में रुकने और वाहन की विशेष व्यवस्था की गई है.