उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के समर्थन में उज्जैन में रोड शो किया. इस दौरान जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि ''इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वोटों की घनघोर बारिश होने वाली है. प्रधानमंत्री बाबा महाकाल के पक्के और सबसे बड़े भक्त हैं. जो व्यक्ति भारत और भारत से बाहर अपने पराक्रम, पुरूषार्थ से बुलंदी को छुता है वह काम बाबा महाकाल के बिना नहीं हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की 140 करोड़ जनता के लिए जी रहे हैं.''
पाकिस्तान से आता है कांग्रेस को समर्थन
वहीं, मोहन यादव ने कांग्रेस और पार्टी के विरष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर पर निशाना साधते हुए कहा कि ''कांग्रेस पार्टी चुनाव तो भारत में लड़ती है, लेकिन इनके लिए समर्थन पाकिस्तान से आता है. पाकिस्तान की बात करके कांग्रेस पार्टी देश की जनता का अपमान कर रही है. अगर पाकिस्तान इतना ही पसंद है तो वहां जाकर चुनाव लड़ो.'' वहीं, मथुरा को लेकर भी कहा कि ''उज्जैन में महाकाल महालोक और अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद अब मथुरा में श्री कृष्ण जी भी मुस्कुराएंगे, जल्द ही उनका मंदिर भी बनेगा.''
CM के स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब, भगवामय हुई सड़कें
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार शाम को उज्जैन में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के समर्थन में रोड शो किया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाकाल चौराहे से खुले रथ पर सवार होकर गोपाल मंदिर होते हुए छत्री चौक, रानी सती मंदिर, कंठाल चौराहे तक जनता का अभिवादन किया और पार्टी प्रत्याशी के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा. रोड शो मार्ग पर आधा सैकड़ा स्थानों पर मंच लगाकर विभिन्न सामाजिक व अन्य संगठनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. 3 किमी लंबे रोड शो में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी का अभिवादन किया. वही हाथों में बजरंगबली का सोंठ लेकर खुमाया. मोहन यादव के रोड शो के दौरान यात्रा मार्ग की दोनों तरफ की सड़कें पूरी तरह से भगवा रंग में रंगी नजर आईं. महिलाएं भगवा दुपट्टा और पुरूष एवं युवा केसरिया पगड़ी में हजारों की संख्या में मुख्यमंत्री का स्वागत करने पहुंचे थे. एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार के नारे लगाते रहे.
Also Read: |
यह रहे मौजूद
उज्जैन लोकसभा से प्रत्याशी अनिल फिरोजिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, महापौर मुकेश टटवाल, पूूूर्व मंंत्री पारस जैन, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल, जिला अध्यक्ष विवेक जोशी, निगम सभापति कलावती यादव, प्रदेश प्रवक्ता राजपालसिंह सिसोदिया, सनवर पटेल, ने रथ पर सवार होकर जनता का अभिवादन किया. रोड शो के दौरान ढोल नगाड़े, बैंड, सहित अन्य वाद्ययंत्रों के माध्यम से कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी.