ETV Bharat / state

शिप्रा का सारा गंदा पानी बाहर कर नर्मदा जल भरा, सीएम मोहन यादव ने डुबकी लगाई और तैराकी की - ujjain mohan yadav bath shipra - UJJAIN MOHAN YADAV BATH SHIPRA

उज्जैन लोकसभा सीट के चुनाव में एक बार फिर शिप्रा नदी मुद्दा बन चुकी है. एक सप्ताह पहले कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने शिप्रा में नालों के मिलने से दुखी होकर गंदे पानी में डुबकी लगाकर सरकार को घेरा था. इसके जवाब में गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिप्रा में एक नहीं, कई बार डुबकी लगाई.

ujjain mohan yadav bath shipra
शिप्रा में सीएम मोहन यादव ने डुबकी लगाई
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 1:00 PM IST

Updated : May 2, 2024, 1:54 PM IST

शिप्रा का सारा गंदा पानी बाहर कर नर्मदा जल भरा सीएम ने की पूजा

उज्जैन। हर चुनाव में शिप्रा में नाले मिलने का मुद्दा गर्माता है. पिछले सप्ताह जब सीवरेज लाइन फूटने से नालों का गंदा पानी शिप्रा में मिला तो हड़कंप मच गया. उज्जैन सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने शिप्रा में मिल रहे नालों के पानी के बीच डुबकी लगाकर सरकार पर हमला बोला था. महेश परमार ने कहा था "सरकार कहती है शिप्रा के शुद्धिकरण में करोड़ों रुपये खर्च हो गए लेकिन हकीकत ये है कि शिप्रा की हालत बद से बदतर हो गई है. शिप्रा के शुद्धिकरण के नाम पर भारी भ्रष्टाचार हुआ है."

लोकसभा चुनाव के बीच शिप्रा का मामला गर्माया

लोकसभा चुनाव के बीच शिप्रा में गंदगी का मामला गर्माने से जिला प्रशासन के साथ नगर निगम के होश उड़ गए. आननफानन में शिप्रा का सारा गंदा पानी बहाकर नर्मदा का नया पानी भरा गया. क्योंकि उज्जैन में पंचक्रोशी यात्रा शुरू हो गई है. ऐसे में श्रद्धालुओं को साफ पानी में स्नान करने का मौका मिले. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को शिप्रा नदी में स्नान करने पहुंचे. सीएम ने शिप्रा का पूजन भी किया. मोहन यादव ने शिप्रा में कई बार डुबकी लगाई और तैरे भी.

ujjain mohan yadav bath shipra
लोकसभा चुनाव के बीच शिप्रा का मामला गर्माया

सीएम बोले-मई में भी शिप्रा में पर्याप्त पानी है

मोहन यादव उज्जैन के क्षिप्रा नदी स्थित दत्त अखाड़ा घाट किनारे पहुंचे. इस मौके पर सीएम ने कहा "शिप्रा का पानी हरा भरा है. मई के महीने में भी पानी है. नदी में स्नान करने का आनंद ही अलग है. मुख्यमंत्री ने शुरू होने वाली पंचकोशी यात्रा में बड़ी संख्या में उज्जैन आने वाले यात्रियों के लिए कहा कि सबको शुद्ध जल मिले. श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रबंधन हमारी सरकार ने किए हैं. मैंने खुद स्नान करके जल का आचमन करके मां शिप्रा का आशीर्वाद लिया. मां सब पर कृपा करें."

ujjain mohan yadav bath shipra
लोकसभा सीट के चुनाव में एक बार फिर शिप्रा नदी मुद्दा

ये खबरें भी पढ़ें...

महाकाल नगरी में शिप्रा नदी बनी 'गंदा नाला' तो कांग्रेस नेता चहक चहक कर लगाने लगे डुबकी, वीडियो

उज्जैन में शिप्रा नदी में तड़प-तड़प कर मर गईं सैकड़ों मछलियां, बदबू से रहवासी परेशान

बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में किया जनसंपर्क

इसके बाद सीएम मोहन यादव उज्जैन नगर निगम में आने वाले वार्ड क्रमांक 38 बूथ क्रमांक 60 में भाजपा प्रत्याशी अनिल फ़िरोजिया के समर्थन मे जनसंपर्क करने पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं और लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत सत्कार किया. बता दें कि उज्जैन लोकसभा सीट बीजेपी का मजबूत किला मानी जाती है. यहां बीजेपी के अनिल फिरोजिया दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं. उनके सामने विधायक महेश परमार कांग्रेस की ओर से ताल ठोक रहे हैं.

शिप्रा का सारा गंदा पानी बाहर कर नर्मदा जल भरा सीएम ने की पूजा

उज्जैन। हर चुनाव में शिप्रा में नाले मिलने का मुद्दा गर्माता है. पिछले सप्ताह जब सीवरेज लाइन फूटने से नालों का गंदा पानी शिप्रा में मिला तो हड़कंप मच गया. उज्जैन सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने शिप्रा में मिल रहे नालों के पानी के बीच डुबकी लगाकर सरकार पर हमला बोला था. महेश परमार ने कहा था "सरकार कहती है शिप्रा के शुद्धिकरण में करोड़ों रुपये खर्च हो गए लेकिन हकीकत ये है कि शिप्रा की हालत बद से बदतर हो गई है. शिप्रा के शुद्धिकरण के नाम पर भारी भ्रष्टाचार हुआ है."

लोकसभा चुनाव के बीच शिप्रा का मामला गर्माया

लोकसभा चुनाव के बीच शिप्रा में गंदगी का मामला गर्माने से जिला प्रशासन के साथ नगर निगम के होश उड़ गए. आननफानन में शिप्रा का सारा गंदा पानी बहाकर नर्मदा का नया पानी भरा गया. क्योंकि उज्जैन में पंचक्रोशी यात्रा शुरू हो गई है. ऐसे में श्रद्धालुओं को साफ पानी में स्नान करने का मौका मिले. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को शिप्रा नदी में स्नान करने पहुंचे. सीएम ने शिप्रा का पूजन भी किया. मोहन यादव ने शिप्रा में कई बार डुबकी लगाई और तैरे भी.

ujjain mohan yadav bath shipra
लोकसभा चुनाव के बीच शिप्रा का मामला गर्माया

सीएम बोले-मई में भी शिप्रा में पर्याप्त पानी है

मोहन यादव उज्जैन के क्षिप्रा नदी स्थित दत्त अखाड़ा घाट किनारे पहुंचे. इस मौके पर सीएम ने कहा "शिप्रा का पानी हरा भरा है. मई के महीने में भी पानी है. नदी में स्नान करने का आनंद ही अलग है. मुख्यमंत्री ने शुरू होने वाली पंचकोशी यात्रा में बड़ी संख्या में उज्जैन आने वाले यात्रियों के लिए कहा कि सबको शुद्ध जल मिले. श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रबंधन हमारी सरकार ने किए हैं. मैंने खुद स्नान करके जल का आचमन करके मां शिप्रा का आशीर्वाद लिया. मां सब पर कृपा करें."

ujjain mohan yadav bath shipra
लोकसभा सीट के चुनाव में एक बार फिर शिप्रा नदी मुद्दा

ये खबरें भी पढ़ें...

महाकाल नगरी में शिप्रा नदी बनी 'गंदा नाला' तो कांग्रेस नेता चहक चहक कर लगाने लगे डुबकी, वीडियो

उज्जैन में शिप्रा नदी में तड़प-तड़प कर मर गईं सैकड़ों मछलियां, बदबू से रहवासी परेशान

बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में किया जनसंपर्क

इसके बाद सीएम मोहन यादव उज्जैन नगर निगम में आने वाले वार्ड क्रमांक 38 बूथ क्रमांक 60 में भाजपा प्रत्याशी अनिल फ़िरोजिया के समर्थन मे जनसंपर्क करने पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं और लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत सत्कार किया. बता दें कि उज्जैन लोकसभा सीट बीजेपी का मजबूत किला मानी जाती है. यहां बीजेपी के अनिल फिरोजिया दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं. उनके सामने विधायक महेश परमार कांग्रेस की ओर से ताल ठोक रहे हैं.

Last Updated : May 2, 2024, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.