ETV Bharat / state

उज्जैन में अब कार के ऊपर स्टंटबाजी, चलती कार के बोनट पर बैठता तो कभी लेटता दिखा शख्स - Ujjain Car Stunt Video - UJJAIN CAR STUNT VIDEO

उज्जैन शहर में स्टंटबाजी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बाइक, ई-रिक्शा और ऑटो के स्टंट के बाद अब कार के ऊपर बैठकर यहां स्टंट किए जा रहे हैं. कभी बाइकर्स यहां पुलिस को चुनौती देते हैं तो कभी स्टंंट करते ई-रिक्शा चालक. वहीं अब कार पर स्टंट करने का मामला पुलिस के लिए नया सिरदर्द बन गया है.

CAR STUNT VIDEO UJJAIN
उज्जैन में अब कार के ऊपर स्टंटबाजी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 12, 2024, 11:18 AM IST

उज्जैन. महाकाल की नगरी में लोग यातायात नियमओं की धज्जियां उड़ रही हैं और जिम्मेदार मौन हैं. स्टंटबाजों ने लगातार पुलिस की नाक में दम कर रखा है. इसी बीच शहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक कार के बोनट पर हेलमेट पहने बैठा नजर आता है. उज्जैन से देवास की ओर जा रही कार जैसे ही रफ्तार पकड़ती है, बोनट पर बैठा शख्स उसपर लेट जाता है. वीडियो वायरल होते ही उज्जैन एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कर मलिक को तलाश करने की आदेश दिया है.

उज्जैन में अब कार के ऊपर स्टंटबाजी (Etv Bharat)

लगातार हो रही स्टंटबाजी

शहर में 2 दिन पहले भी सिंधी कॉलोनी से फ्रीगंज के बीच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. दो कारों के इस वायरल वीडियो में दोनों कारों के ऊपर युवक बैठे हुए नजर आ रहे थे. वहीं एक कार पर युवक गेट पर भी लटके हुए थे. वीडियो वायरल होने के बाद यातायात पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को पकड़ा और उन पर चालानी कार्रवाई कर माफी मंगवाई.

Read more -

एयरपोर्ट रोड पर रोकी कारें और ऊपर खड़े होकर करने लगे हुड़दंग, भोपाल में फिर स्टंटबाजी का वीडियो वायरल

Ujjain Car Stunt Video
उज्जैन में कार पर स्टंट (ETV BHARAT)

कहां का है वायरल वीडियो?

वायरल वीडियो देवास रोड स्थित नागझिरी थाना क्षेत्र का है. वीडियो में नजर आ रही कार की नंबर प्लेट से पता चलता है कि कार गुजरात की है. कार के बोनट पर बैठकर माथे पर मुकुट की तरह हेलमेट पहना युवक पहले बड़ी शान से बैठा हुआ नजर आता है और कार के बोनट पर लेट जाता है. पीछे चल रहे लोग युवक की इस अजीबोगरीब हरकत का वीडियो बना लेते हैं. वीडियो वायरल होने पर उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने यातायात थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए हैं.

उज्जैन. महाकाल की नगरी में लोग यातायात नियमओं की धज्जियां उड़ रही हैं और जिम्मेदार मौन हैं. स्टंटबाजों ने लगातार पुलिस की नाक में दम कर रखा है. इसी बीच शहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक कार के बोनट पर हेलमेट पहने बैठा नजर आता है. उज्जैन से देवास की ओर जा रही कार जैसे ही रफ्तार पकड़ती है, बोनट पर बैठा शख्स उसपर लेट जाता है. वीडियो वायरल होते ही उज्जैन एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कर मलिक को तलाश करने की आदेश दिया है.

उज्जैन में अब कार के ऊपर स्टंटबाजी (Etv Bharat)

लगातार हो रही स्टंटबाजी

शहर में 2 दिन पहले भी सिंधी कॉलोनी से फ्रीगंज के बीच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. दो कारों के इस वायरल वीडियो में दोनों कारों के ऊपर युवक बैठे हुए नजर आ रहे थे. वहीं एक कार पर युवक गेट पर भी लटके हुए थे. वीडियो वायरल होने के बाद यातायात पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को पकड़ा और उन पर चालानी कार्रवाई कर माफी मंगवाई.

Read more -

एयरपोर्ट रोड पर रोकी कारें और ऊपर खड़े होकर करने लगे हुड़दंग, भोपाल में फिर स्टंटबाजी का वीडियो वायरल

Ujjain Car Stunt Video
उज्जैन में कार पर स्टंट (ETV BHARAT)

कहां का है वायरल वीडियो?

वायरल वीडियो देवास रोड स्थित नागझिरी थाना क्षेत्र का है. वीडियो में नजर आ रही कार की नंबर प्लेट से पता चलता है कि कार गुजरात की है. कार के बोनट पर बैठकर माथे पर मुकुट की तरह हेलमेट पहना युवक पहले बड़ी शान से बैठा हुआ नजर आता है और कार के बोनट पर लेट जाता है. पीछे चल रहे लोग युवक की इस अजीबोगरीब हरकत का वीडियो बना लेते हैं. वीडियो वायरल होने पर उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने यातायात थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.