उज्जैन. महाकाल की नगरी में लोग यातायात नियमओं की धज्जियां उड़ रही हैं और जिम्मेदार मौन हैं. स्टंटबाजों ने लगातार पुलिस की नाक में दम कर रखा है. इसी बीच शहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक कार के बोनट पर हेलमेट पहने बैठा नजर आता है. उज्जैन से देवास की ओर जा रही कार जैसे ही रफ्तार पकड़ती है, बोनट पर बैठा शख्स उसपर लेट जाता है. वीडियो वायरल होते ही उज्जैन एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कर मलिक को तलाश करने की आदेश दिया है.
लगातार हो रही स्टंटबाजी
शहर में 2 दिन पहले भी सिंधी कॉलोनी से फ्रीगंज के बीच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. दो कारों के इस वायरल वीडियो में दोनों कारों के ऊपर युवक बैठे हुए नजर आ रहे थे. वहीं एक कार पर युवक गेट पर भी लटके हुए थे. वीडियो वायरल होने के बाद यातायात पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को पकड़ा और उन पर चालानी कार्रवाई कर माफी मंगवाई.
कहां का है वायरल वीडियो?
वायरल वीडियो देवास रोड स्थित नागझिरी थाना क्षेत्र का है. वीडियो में नजर आ रही कार की नंबर प्लेट से पता चलता है कि कार गुजरात की है. कार के बोनट पर बैठकर माथे पर मुकुट की तरह हेलमेट पहना युवक पहले बड़ी शान से बैठा हुआ नजर आता है और कार के बोनट पर लेट जाता है. पीछे चल रहे लोग युवक की इस अजीबोगरीब हरकत का वीडियो बना लेते हैं. वीडियो वायरल होने पर उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने यातायात थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए हैं.