उज्जैन। बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता मनोज जोशी ने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. मनोज जोशी ने बताया "वह भगवान महाकाल के असीम भक्त हैं. उनका मन हमेशा बाबा के चरणों में लगा रहता है. वह अक्सर बाबा महाकाल के दर पर हाजिरी लगाने आते हैं. महाकाल की महिमा अद्वितीय है. यहां आकर मन को अद्भुत शांति मिलती है. मेरा सौभाग्य है कि मैं श्रावण मास जैसे पवित्र माह में भगवान के दर्शन कर पा रहा हूं."
श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा भी पहुंचे
अभिनेता मनोज जोशी ने कहा "भगवान आशुतोष तुरंत प्रसन्न होते हैं. भगवान महाकाल से यह भी प्रार्थना की कि वे समस्त भारतवासियों पर अपनी कृपा बनाए रखें और उन्हें सुख, समृद्धि, और शांति प्रदान करें." दर्शन के बाद मनोज जोशी श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने धार्मिक चर्चा में भाग लिया. उन्होंने विशेष रूप से श्रावण मास की पवित्रता पर प्रकाश डालते हुए कहा "यह माह भक्तों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और वह इस माह में भगवान शिव की उपासना में विशेष समय बिताते हैं."
बाबा महाकाल के दर पर सभी हस्तियां लगाती है हाजिरी
बता दें कि भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए हर क्षेत्र के सेलिब्रिटी आते हैं. क्रिकेट सितारों के अलावा बॉलीवुड के सितारे बाबा महाकाल के दर पर हमेशा हाजिरी लगाते हैं. भक्तों का मानना है कि बाबा के दर से कोई खाली नहीं जाता है. जो मुराद मांगो बाबा उसे तुरंत पूरी करते हैं. यही कारण है कि अपनी फिल्मों की सफलता के लिए बॉलीवुड कलाकार बाबा महाकाल के दर्शन आते रहते हैं. आसपास शूटिंग होने पर फिल्मी कलाकार उज्जैन आना नहीं भूलते.