उज्जैन: माधव नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बीजेपी विधायक सतीश मालवीय के कार्यालय के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता ओम पाटीदार और उनके छोटे भाई पवन पाटीदार पर कुछ लोगों ने लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
2 बीजेपी नेताओं पर हुआ हमला
उज्जैन में शनिवार को 2 बीजेपी नेता पर हुए हमले का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है, कि कुछ लोग ओम और पवन पाटीदार पर लोहे की रॉड से बर्बरता से हमला कर रहे हैं. आरोपियों की पहचान दिनेश गुप्ता, अंकित गुप्ता, आदित्य गुप्ता, प्रज्वल गुप्ता, राजेश गुप्ता और महेश गुप्ता के रूप में की गई है. हमले के पीछे का कारण सुबह हुई एक मामूली कहासुनी को बताया जा रहा है. यह कहासुनी आरोपी दिनेश गुप्ता और बीजेपी नेता ओम पाटीदार के बीच हुई थी.
आरोपी पर पहले से भी हैं केस दर्ज
हमले में गंभीर रूप से घायल ओम और पवन पाटीदार को उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. भाजपा नेता ओम पाटीदार ने मीडिया को बताया कि "दिनेश गुप्ता जो हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर मेरे ऊपर पर हमला कर दिया. उज्जैन भाजपा कार्यकर्ताओं के सूत्रों की माने, तो ओम पाटीदार बीजेपी युवा मोर्चा के महामंत्री और प्रदेश कार्य समिति के सदस्य रह चुके हैं. वहीं, दिनेश गुप्ता जो पहले कांग्रेस में थे, बीजेपी में शामिल होने के बाद से विवादों में घिरे रहे हैं. दिनेश पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं और वह जिला बदर भी रह चुके हैं.
यहां पढ़ें... बहन ने बेची जमीन, नाराज भाई ने पटवारी पर किया जानलेवा हमला, जान बचाकर पहुंचा थाने इंदौर में फिर गुंडागर्दी, पार्किंग विवाद में एसीपी पर हमला, पड़ोसी ने सरकारी गाड़ी में की तोड़फोड़ |
हमले में नहीं हुई फायरिंग
माधव नगर थाना के राकेश भारती टीआई ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन लोहे की रॉड को जब्त कर लिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि "इस मामले में कोई फायरिंग नहीं हुई है."