ETV Bharat / state

उज्जैन में भाजपा पार्षद ने मतदान केन्द्र में महिला अधिकारी से की बदसलूकी, पुलिस ने धक्के मारकर किया बाहर - BJP councilor misbehaved with BLO - BJP COUNCILOR MISBEHAVED WITH BLO

उज्जैन में एक पोलिंग बूथ पर बीजेपी पार्षद के द्वारा महिला अधिकारी से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. महिला बीएलओ से विवाद के बाद पुलिस ने पार्षद को मतदान केन्द्र से धक्के मारकर बाहर कर दिया.

BJP COUNCILOR MISBEHAVED WITH BLO
उज्जैन में भाजपा पार्षद ने बीएलओ से की अभद्रता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 6:06 PM IST

उज्जैन। आम चुनाव की एमपी में सोमवार को आखिरी चरण की वोटिंग है. ऐसे में कई जगह से मतदान केन्द्र के बाहर विवाद की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. शहर के मतदान केन्द्र क्रमांक 12 पर बीजेपी के पार्षद हेमंत गेहलोद ने बूथ अधिकारी से बैठने के स्थान को लेकर पहले बहस की और फिर अभद्रता की. इस विवाद के बाद महिला अधिकारी ने भी पार्षद को मुंहतोड़ जवाब देते हुए पुलिस से उसे धक्के मारकर बाहर करवा दिया.

पार्षद ने महिला बीएलओ से की अभद्रता

शहर के मतदान क्रमांक 12 में तैनात महिला बीएलओ से बीजेपी के पार्षद हेमंत गेहलोद ने अभद्रता की. मतदान केंद्र पर निर्वाचन कार्यालय द्वारा तैनात महिला बीएलओ ने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी है. दरअसल पार्षद हेमंत गहलोत को अधिकारी के मतदान के गेट पर बाहर बैठने को लेकर आपत्ति थी और इसी बात को लेकर पार्षद ने बीएलओ से बहस करते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. विवाद के बाद महिला ने भी पार्षद को खरी खोटी सुनाई और पुलिस को बुलाकर उसे धक्के मारकर बाहर करवा दिया.

ये भी पढ़ें:

वोट डालने जा रहे कांग्रेसी को कुत्ते ने काटा, इंदौर में कम नहीं हो रही कांग्रेस की मुसीबत

शाजापुर के दो गांवों में मतदान का बहिष्कार, कई बड़ी परियोजनाओं का लाभ नहीं मिलने से नाराज हैं ग्रामीण

पहले भी आ चुकी हैं पार्षद की कई शिकायतें

बीजेपी के पार्षद हेमंत गेहलोद के द्वारा पहले भी कई बार सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट और अभद्र टिप्पणियों के मामले सामने आ चुके हैं. मतदान के दौरान महिला अधिकारी के साथ आमर्यादित शब्दों का उपयोग करते हुए धमकाने का यह वीडियो वायरल हो रहा है. पार्षद को भले ही धक्केमारकर बाहर कर दिया गया हो लेकिन मतदान केन्द्र पर उसे पुलिस का कोई खौफ नहीं दिखा. विवाद के बाद बीएलओ ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले की शिकायत की है.

उज्जैन। आम चुनाव की एमपी में सोमवार को आखिरी चरण की वोटिंग है. ऐसे में कई जगह से मतदान केन्द्र के बाहर विवाद की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. शहर के मतदान केन्द्र क्रमांक 12 पर बीजेपी के पार्षद हेमंत गेहलोद ने बूथ अधिकारी से बैठने के स्थान को लेकर पहले बहस की और फिर अभद्रता की. इस विवाद के बाद महिला अधिकारी ने भी पार्षद को मुंहतोड़ जवाब देते हुए पुलिस से उसे धक्के मारकर बाहर करवा दिया.

पार्षद ने महिला बीएलओ से की अभद्रता

शहर के मतदान क्रमांक 12 में तैनात महिला बीएलओ से बीजेपी के पार्षद हेमंत गेहलोद ने अभद्रता की. मतदान केंद्र पर निर्वाचन कार्यालय द्वारा तैनात महिला बीएलओ ने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी है. दरअसल पार्षद हेमंत गहलोत को अधिकारी के मतदान के गेट पर बाहर बैठने को लेकर आपत्ति थी और इसी बात को लेकर पार्षद ने बीएलओ से बहस करते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. विवाद के बाद महिला ने भी पार्षद को खरी खोटी सुनाई और पुलिस को बुलाकर उसे धक्के मारकर बाहर करवा दिया.

ये भी पढ़ें:

वोट डालने जा रहे कांग्रेसी को कुत्ते ने काटा, इंदौर में कम नहीं हो रही कांग्रेस की मुसीबत

शाजापुर के दो गांवों में मतदान का बहिष्कार, कई बड़ी परियोजनाओं का लाभ नहीं मिलने से नाराज हैं ग्रामीण

पहले भी आ चुकी हैं पार्षद की कई शिकायतें

बीजेपी के पार्षद हेमंत गेहलोद के द्वारा पहले भी कई बार सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट और अभद्र टिप्पणियों के मामले सामने आ चुके हैं. मतदान के दौरान महिला अधिकारी के साथ आमर्यादित शब्दों का उपयोग करते हुए धमकाने का यह वीडियो वायरल हो रहा है. पार्षद को भले ही धक्केमारकर बाहर कर दिया गया हो लेकिन मतदान केन्द्र पर उसे पुलिस का कोई खौफ नहीं दिखा. विवाद के बाद बीएलओ ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले की शिकायत की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.