ETV Bharat / state

अमेरिका में T-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में बल्ले से रन बरसे तो उज्जैन के सट्टेबाज की आलमारी से 15 करोड़ यूरो डॉलर - T20 World Cup Betting - T20 WORLD CUP BETTING

उज्जैन में पुलिस ने सट्टे के अड्डे पर दबिश दी. जहां से करोड़ों रुपये की भारतीय और विदेशी करंसी बरामद हुई है. पुलिस ने कैश को सुरक्षित कंट्रोल रूम पहुंचा दिया है. सट्टे के खिलाफ इसे अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है.

UJJAIN BIGGEST ACTION ON BETTING
उज्जैन में सट्टे के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 12:47 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 5:21 PM IST

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने सट्टे के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कृष्णा पार्क और मुस्सद्दीपुरा क्षेत्र में बिल्डर पीयूष चोपड़ा के घर पर गेमिंग और आईपीएल सट्टे को लेकर गुरुवार देर छापा मारा. जहां से करोड़ों रूपये कैश बरामद हुए हैं. कैश गिनने के लिए पुलिस को मशीन मंगानी पड़ी. पुलिस ने गार्ड के साथ कैश को सुरक्षित कंट्रोल रूम पहुंचा दिया है. यह कार्रवाई देर रात तक चलती रही. आज शुक्रवार को पुलिस प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करेगी.

घर से करोड़ों का कैश जब्त हुआ (Etv Bharat)

सट्टे के अड्डे पर छापामार कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को कृष्णा पार्क और मुस्सद्दीपुरा क्षेत्र में बिल्डर पीयूष चोपड़ा के घर पर आईपीएल सट्टे की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सट्टोरिये के घर छापा मारा. अंदर का नजारा देखकर पुलिस भी दंग रह गई. पूरे घर से करोड़ों का कैश बरामद किया है. कैश इतना थी नोटों को गिनने के लिए मशीन मंगाना पड़ी. अभी भी नोटों की गिनती जारी है. माना जा रहा है कि बरामद कैश की 10 से 15 करोड़ रुपये है.

UJJAIN BIGGEST ACTION ON BETTING
सटोरिये के घर से कैश बरामद (Etv Bharat)

Also Read:

सटोरियों पर नकेल: शिवपुरी में धरे गये सट्टेबाज, ट्रांजेक्शन अकाउंट देखकर हैरान है पुलिस - Shivpuri betting accuse arrested

मुरैना में कार से बरामद हुए 41 लाख कैश, सीट के नीचे रखीं थी नोटों की गड्डियां - morena 41 lakh cash recovered car

शिवपुरी में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से बरामद किये लाखों रुपए, नहीं दिखा पाए जरूरी दस्तावेज

करोड़ों की विदेशी करंसी बरामद

उज्जैन एसपी के नेतृत्व में दो थाना क्षेत्र के और क्राइम ब्रांच के संयुक्त टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. माना जा रहा है कि उज्जैन में अभी तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है. क्योंकि पुलिस को काफी दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि उज्जैन में अलग-अलग जगह पर T20 वर्ल्ड कप और गेमिंग के माध्यम से सट्टे का कारोबार किया जा रहा है. पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए दोनों जगह से करोड़ों रुपए भारतीय और विदेशी करंसी बरामद की है. इसी के साथ सोने चांदी, लैपटॉप, कंप्यूटर, टीवी, मोबाइल फोन व अन्य सामग्री जप्त की है.

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने सट्टे के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कृष्णा पार्क और मुस्सद्दीपुरा क्षेत्र में बिल्डर पीयूष चोपड़ा के घर पर गेमिंग और आईपीएल सट्टे को लेकर गुरुवार देर छापा मारा. जहां से करोड़ों रूपये कैश बरामद हुए हैं. कैश गिनने के लिए पुलिस को मशीन मंगानी पड़ी. पुलिस ने गार्ड के साथ कैश को सुरक्षित कंट्रोल रूम पहुंचा दिया है. यह कार्रवाई देर रात तक चलती रही. आज शुक्रवार को पुलिस प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करेगी.

घर से करोड़ों का कैश जब्त हुआ (Etv Bharat)

सट्टे के अड्डे पर छापामार कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को कृष्णा पार्क और मुस्सद्दीपुरा क्षेत्र में बिल्डर पीयूष चोपड़ा के घर पर आईपीएल सट्टे की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सट्टोरिये के घर छापा मारा. अंदर का नजारा देखकर पुलिस भी दंग रह गई. पूरे घर से करोड़ों का कैश बरामद किया है. कैश इतना थी नोटों को गिनने के लिए मशीन मंगाना पड़ी. अभी भी नोटों की गिनती जारी है. माना जा रहा है कि बरामद कैश की 10 से 15 करोड़ रुपये है.

UJJAIN BIGGEST ACTION ON BETTING
सटोरिये के घर से कैश बरामद (Etv Bharat)

Also Read:

सटोरियों पर नकेल: शिवपुरी में धरे गये सट्टेबाज, ट्रांजेक्शन अकाउंट देखकर हैरान है पुलिस - Shivpuri betting accuse arrested

मुरैना में कार से बरामद हुए 41 लाख कैश, सीट के नीचे रखीं थी नोटों की गड्डियां - morena 41 lakh cash recovered car

शिवपुरी में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से बरामद किये लाखों रुपए, नहीं दिखा पाए जरूरी दस्तावेज

करोड़ों की विदेशी करंसी बरामद

उज्जैन एसपी के नेतृत्व में दो थाना क्षेत्र के और क्राइम ब्रांच के संयुक्त टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. माना जा रहा है कि उज्जैन में अभी तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है. क्योंकि पुलिस को काफी दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि उज्जैन में अलग-अलग जगह पर T20 वर्ल्ड कप और गेमिंग के माध्यम से सट्टे का कारोबार किया जा रहा है. पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए दोनों जगह से करोड़ों रुपए भारतीय और विदेशी करंसी बरामद की है. इसी के साथ सोने चांदी, लैपटॉप, कंप्यूटर, टीवी, मोबाइल फोन व अन्य सामग्री जप्त की है.

Last Updated : Jun 14, 2024, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.