ETV Bharat / state

उज्जैन में ज्ञानोदय स्कूल के बच्चों को टीका और श्रीराम नारा लगाने से रोकने पर हंगामा, हॉस्टल अधीक्षक पर गंभीर आरोप

Ruckus in Gyanodaya School Ujjain: उज्जैन के ज्ञानोदय स्कूल में बच्चों को टीका और श्रीराम का नारा लगाने से रोकने का मामला सामने आया है.बजरंग दल को खबर मिलने पर उन्होंने हंगामा किया.

Ruckus in Gyanodaya School
उज्जैन के ज्ञानोदय स्कूल में हंगामा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 9:08 PM IST

उज्जैन। यहां ज्ञानोदय स्कूल और छात्रावास में बच्चों को टीका लगाने और जय श्रीराम का नारा लगाने से रोकने का मामला सामने आया है. बच्चों ने हॉस्टल अधीक्षक गिरधारी लाल मालवीय पर आरोप लगाया है. हिंदूवादी संगठनों को जानकारी लगने पर उन्होंने स्कूल पहुंचने पर हंगामा किया.इधर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया है.

क्या है मामला

दरअसल ज्ञानोदय स्कूल और छात्रावास के छात्रों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल के अधीक्षक गिरधारी लाल मालवीय जय श्रीराम बोलने और माथे पर टीका लगाने पर रोकते हैं.वहीं 22 तारीख को रैली निकालने नहीं दी. बच्चों का आरोप है कि अधीक्षक बौद्ध धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाते हैं. स्कूल में यहां कई दिनों से यही सब चल रहा है. छात्रों की शिकायत पर हिंदूवादी संगठन के लोग वहां पहुंचे और जमकर हंगामा किया.उन्होंने जय श्री राम और हनुमान चालीसा का पाठ किया.

ये भी पढ़ें:

जांच के बाद होगी कार्रवाई

हिंदूवादी संगठन और बजरंग दल के नेता और कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे और यहां पर जमकर हंगामा करते हुए नारेबाजी करने लगे. वहीं जय श्रीराम के नारे लगाते हुए अधीक्षक को बुलाने की बात पर आड़े रहे. स्कूल में अध्यापकों के द्वारा बताया गया कि वह नहीं है. इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर मामले को शांत कराया, लेकिन बजरंग दल और हिंदू परिषद के लोगों का कहना है कि यदि स्कूल में यही चलता रहेगा तो इसका परिणाम भुगतने के लिए स्कूल प्रशासन तैयार रहे. वहीं इसके बाद तहसीलदार, एसडीएम सहित आला अधिकारी भी स्कूल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे विषय में जांच की जा रही है इसके बाद स्थिति साफ होगी और कार्रवाई होगी.

उज्जैन। यहां ज्ञानोदय स्कूल और छात्रावास में बच्चों को टीका लगाने और जय श्रीराम का नारा लगाने से रोकने का मामला सामने आया है. बच्चों ने हॉस्टल अधीक्षक गिरधारी लाल मालवीय पर आरोप लगाया है. हिंदूवादी संगठनों को जानकारी लगने पर उन्होंने स्कूल पहुंचने पर हंगामा किया.इधर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया है.

क्या है मामला

दरअसल ज्ञानोदय स्कूल और छात्रावास के छात्रों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल के अधीक्षक गिरधारी लाल मालवीय जय श्रीराम बोलने और माथे पर टीका लगाने पर रोकते हैं.वहीं 22 तारीख को रैली निकालने नहीं दी. बच्चों का आरोप है कि अधीक्षक बौद्ध धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाते हैं. स्कूल में यहां कई दिनों से यही सब चल रहा है. छात्रों की शिकायत पर हिंदूवादी संगठन के लोग वहां पहुंचे और जमकर हंगामा किया.उन्होंने जय श्री राम और हनुमान चालीसा का पाठ किया.

ये भी पढ़ें:

जांच के बाद होगी कार्रवाई

हिंदूवादी संगठन और बजरंग दल के नेता और कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे और यहां पर जमकर हंगामा करते हुए नारेबाजी करने लगे. वहीं जय श्रीराम के नारे लगाते हुए अधीक्षक को बुलाने की बात पर आड़े रहे. स्कूल में अध्यापकों के द्वारा बताया गया कि वह नहीं है. इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर मामले को शांत कराया, लेकिन बजरंग दल और हिंदू परिषद के लोगों का कहना है कि यदि स्कूल में यही चलता रहेगा तो इसका परिणाम भुगतने के लिए स्कूल प्रशासन तैयार रहे. वहीं इसके बाद तहसीलदार, एसडीएम सहित आला अधिकारी भी स्कूल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे विषय में जांच की जा रही है इसके बाद स्थिति साफ होगी और कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.