ETV Bharat / state

उज्जैन के बड़नगर में किसान नेता की हत्या, लहसुन की रखवाली करने के दौरान रात में बेरहमी से मारा - ujjain latest crime

Ujjain Badnagar Farmer Murder : उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील के भाटपचलाना में लहसुन के खेत की रखवाली कर रहे किसान की रात में हत्या से सनसनी फैल गई. मृतक किशन सिंह भारतीय किसान संघ के नेता थे. हालांकि खेत से लहसुन चोरी नहीं हुआ.

Ujjain Badnagar Farmer Murder
उज्जैन के बड़नगर में किसान नेता की हत्या
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 19, 2024, 11:30 AM IST

उज्जैन। उज्जैन जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर बड़नगर तहसील के भाटपचलाना में लहसुन फसल की रखवाली कर रहे किसान किशन सिंह चावड़ा की बेरहमी से हत्या कर दी गई. किशन सिंह अपने घर से करीब 1 किलोमीटर दूर खेत में लगी लहसुन की फसल की देखभाल के लिए रात को सोने के लिए गए थे. जब सुबह घर नहीं पहुंचे तो घर वालों ने खेत पर जाकर देखा. वहां किशन सिंह के सिर से खून बह रहा था. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.

Ujjain Badnagar Farmer Murder
लहसुन के खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या

किसान के सिर पर हथियारों से किया हमला

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया "भटपचलाना के किसान किशन सिंह खेत पर रात को रखवाली के लिए गए थे. सुबह घर नहीं आए तो परिवार वालो ने देखा कि किशन सिंह की हत्या कर दी गई है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने देखा कि किसान के सिर पर हथियारों से वार करने के निशान हैं." हत्या वाली जगह से पास में उसके भाई का घर है. शुरूआती जांच में किसी परिचित द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम देना प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने परिजनों के बयान लिए हैं. लेकिन हत्या किसने की और क्यों की, इस बारे में कुछ भी सुराग नहीं लगा.

ALSO READ:

मोबाइल पर देर रात तक बहू करती थी बात, ससुर ने हत्या कर गढ़ी दृश्यम जैसी फिल्मी कहानी

लड़की का आशिक जेल से आया, 8 साल के भाई-बाप की हत्या कर लाश फ्रिज में ठूंस रेड स्कूटी से उड़ा

ग्रामीणों ने बताया, खेत से लहसुन चोरी नहीं हुआ

ग्रामीणों ने बताया कि खेत से लहसुन चोरी नहीं हुई. किसी ने अन्य कारण से हत्या को अंजाम दिया है. किसान किशन सिंह चावड़ा भारतीय किसान संघ बड़नगर के कार्यकारिणी सदस्य थे. उनके दो लड़के हैं. घटना के समय दोनों घर पर थे. बता दें कि कुछ दिन पहले ही घटिया तहसील में खेत पर थ्रेसर ले जाने की बात पर किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या करने का कारण थ्रेसर मशीन का पहिया लहसुन पर चढ़ जाना था. यहां ये दूसरी घटना है लेकिन हत्या किस कारण से हुई है, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

उज्जैन। उज्जैन जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर बड़नगर तहसील के भाटपचलाना में लहसुन फसल की रखवाली कर रहे किसान किशन सिंह चावड़ा की बेरहमी से हत्या कर दी गई. किशन सिंह अपने घर से करीब 1 किलोमीटर दूर खेत में लगी लहसुन की फसल की देखभाल के लिए रात को सोने के लिए गए थे. जब सुबह घर नहीं पहुंचे तो घर वालों ने खेत पर जाकर देखा. वहां किशन सिंह के सिर से खून बह रहा था. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.

Ujjain Badnagar Farmer Murder
लहसुन के खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या

किसान के सिर पर हथियारों से किया हमला

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया "भटपचलाना के किसान किशन सिंह खेत पर रात को रखवाली के लिए गए थे. सुबह घर नहीं आए तो परिवार वालो ने देखा कि किशन सिंह की हत्या कर दी गई है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने देखा कि किसान के सिर पर हथियारों से वार करने के निशान हैं." हत्या वाली जगह से पास में उसके भाई का घर है. शुरूआती जांच में किसी परिचित द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम देना प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने परिजनों के बयान लिए हैं. लेकिन हत्या किसने की और क्यों की, इस बारे में कुछ भी सुराग नहीं लगा.

ALSO READ:

मोबाइल पर देर रात तक बहू करती थी बात, ससुर ने हत्या कर गढ़ी दृश्यम जैसी फिल्मी कहानी

लड़की का आशिक जेल से आया, 8 साल के भाई-बाप की हत्या कर लाश फ्रिज में ठूंस रेड स्कूटी से उड़ा

ग्रामीणों ने बताया, खेत से लहसुन चोरी नहीं हुआ

ग्रामीणों ने बताया कि खेत से लहसुन चोरी नहीं हुई. किसी ने अन्य कारण से हत्या को अंजाम दिया है. किसान किशन सिंह चावड़ा भारतीय किसान संघ बड़नगर के कार्यकारिणी सदस्य थे. उनके दो लड़के हैं. घटना के समय दोनों घर पर थे. बता दें कि कुछ दिन पहले ही घटिया तहसील में खेत पर थ्रेसर ले जाने की बात पर किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या करने का कारण थ्रेसर मशीन का पहिया लहसुन पर चढ़ जाना था. यहां ये दूसरी घटना है लेकिन हत्या किस कारण से हुई है, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.