ETV Bharat / state

एशिया की सबसे लंबी बास्केटबॉल खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी पहुंची बाबा महाकाल की शरण में - basketball player Mahakal temple

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 2:19 PM IST

एशिया सबसे लंबी बास्केटबॉल खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी ने महाकालेश्वर मंदिर (Mahakal temple) पहुंचकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. पूनम की हाइट देखकर मंदिर में मौजूद लोग हतप्रभ हो गए.

basketball player Mahakal temple
एशिया की सबसे लंबी बास्केटबॉल खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी (ETV BHARAT)

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना हजारों श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं. खिलाड़ी भी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेना चाहते हैं. इसी क्रम में एशिया की सबसे लंबी 6 फीट 10 इंच की बास्केटबॉल खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी ने भी शुक्रवार को उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन किए. मान्यता है कि भगवान महाकाल किसी को भी खाली हाथ नहीं लौटाते. चाहे राजनेता हो या फिर फिल्म कलाकार या फिर कोई खिलाड़ी. महाकाल मंदिर में बास्केटबॉल की खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी को देखने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ लगी रही.

पूनम चतुर्वेदी पहुंची बाबा महाकाल की शरण में (ETV BHARAT)

बाबा महाकाल के दर्शन कर जीवन धन्य

श्री महाकालेश्वर मंदिर की ओर से सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी द्वारा पूनम चतुर्वेदी का सम्मान किया गया. पूनम चतुर्वेदी ने महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद करीब 20 मिनट तक नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का ध्यान लगाया. इसके बाद पूनम ने कहा कि आज जीवन का सपना पूरा हो गया. बाबा महाकाल के दर्शन करने की इच्छा कई सालों से थी. लेकिन जब बाबा महाकाल ने बुलाया तो दर्शन हो गए. बाबा महाकाल से उन्होंने देश में खुशहाली की कामना की.

Ujjain raining
उज्जैन के मंदिर में बारिश से जलभराव (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़े....

उज्जैन में बारिश, कई चौराहों पर जलभराव

उज्जैन और आसपास के इलाकों में गुरुवार शाम से ही हो रही लगातार बारिश हो रही है. शुक्रवार दोपहर तक रिमझिम का सिलसिला चलता रहा. वहीं, देर रात को बारिश के कारण प्रसिद्ध चामुंडा माता मंदिर में पानी भर गया. लोगों का कहना है कि अभी तो बारिश का दौर शुरू हुआ है, इतनी सी बारिश में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई. उज्जैन में पहली बारिश में ही शहर के तमाम इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई. एटलस चौराहा, नीलगंगा चौराहा, गदा पुलिया, फ्रीगंज, नई सड़क, इंदिरा नगर, से लेकर तमाम जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई.

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना हजारों श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं. खिलाड़ी भी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेना चाहते हैं. इसी क्रम में एशिया की सबसे लंबी 6 फीट 10 इंच की बास्केटबॉल खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी ने भी शुक्रवार को उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन किए. मान्यता है कि भगवान महाकाल किसी को भी खाली हाथ नहीं लौटाते. चाहे राजनेता हो या फिर फिल्म कलाकार या फिर कोई खिलाड़ी. महाकाल मंदिर में बास्केटबॉल की खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी को देखने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ लगी रही.

पूनम चतुर्वेदी पहुंची बाबा महाकाल की शरण में (ETV BHARAT)

बाबा महाकाल के दर्शन कर जीवन धन्य

श्री महाकालेश्वर मंदिर की ओर से सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी द्वारा पूनम चतुर्वेदी का सम्मान किया गया. पूनम चतुर्वेदी ने महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद करीब 20 मिनट तक नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का ध्यान लगाया. इसके बाद पूनम ने कहा कि आज जीवन का सपना पूरा हो गया. बाबा महाकाल के दर्शन करने की इच्छा कई सालों से थी. लेकिन जब बाबा महाकाल ने बुलाया तो दर्शन हो गए. बाबा महाकाल से उन्होंने देश में खुशहाली की कामना की.

Ujjain raining
उज्जैन के मंदिर में बारिश से जलभराव (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़े....

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे बाबा महाकाल की शरण में, नंदी के कान में बोली मनोकामना

'मध्य प्रदेश तो उज्जैन से चल रहा है', बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे नरोत्तम मिश्रा का बयान

उज्जैन में बारिश, कई चौराहों पर जलभराव

उज्जैन और आसपास के इलाकों में गुरुवार शाम से ही हो रही लगातार बारिश हो रही है. शुक्रवार दोपहर तक रिमझिम का सिलसिला चलता रहा. वहीं, देर रात को बारिश के कारण प्रसिद्ध चामुंडा माता मंदिर में पानी भर गया. लोगों का कहना है कि अभी तो बारिश का दौर शुरू हुआ है, इतनी सी बारिश में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई. उज्जैन में पहली बारिश में ही शहर के तमाम इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई. एटलस चौराहा, नीलगंगा चौराहा, गदा पुलिया, फ्रीगंज, नई सड़क, इंदिरा नगर, से लेकर तमाम जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.