लखनऊ/वाराणसी : देश में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट को लेकर चल रहे विवाद के बीच यूजीसी नेट की परीक्षा की सूचना के बाद लखनऊ में विभिन्न छात्र संगठन उग्र हो गए हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक पर गुरुवार को समाजवादी छात्र सभा, ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय के गेट पर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय के सामने स्थित मेन रोड को जाम कर दोनों तरफ का ट्रैफिक रोक दिया. इसको लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. इसक बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को बसों में भरकर ईको गार्डन भेज दिया.
प्रदर्शनकारी छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि देश की सरकार छात्रों के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सरकार की योग्यता पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश में कोई भी परीक्षा की सुचिता बनाए रखने में पूरी तरह से फेल है. बीते एक महीने के अंदर देश के दो प्रतिष्ठित परीक्षाओं पर जिस तरह से पेपर लीक हुआ है. यह बताता है कि सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर कितना गंभीर है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से इस्तीफा देने की मांग की.
छात्र विश्वविद्यालय परिसर के अंदर से नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय के गेट पर पहुंचे. पुलिस ने छात्रों को रोकने के लिए कैंपस के बाहर बैरिकेडिंग कर रखी थी. छात्र बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए में रोड तक पहुंच गए. इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच जमकर धक्का मुक्की शुरू हो गई. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पूरी तरह से परीक्षा कराने में नाकाम साबित हो रही है. प्रदर्शन कर रहा है छात्रों ने कहा कि परीक्षा रद्द होने के बाद देश के लाखों छात्रों का अंधकारमय हो गया है.
UGC- NET परीक्षा रद्द होने वाराणसी में सपा का प्रदर्शन
NEET-UG परीक्षा परिणाम के मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की साख पर सवाल उठा रहे हैं. परीक्षा परिणाम में धांधली के खिलाफ चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सपाइयों ने NEET परीक्षा परिणाम की गड़बड़ियों के खिलाफ शास्त्री घाट पर विरोध-प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें : पेपर लीक मामलाः बलिया में पत्रकारों ने डीएम व एसपी की सद्बुद्धि के लिए किया हवन