रायपुर: यूजीसी नेट 2024 परीक्षा 18 जून को होगी. इसके लिए परीक्षार्थी एडमिट कार्ड अब डाउनलोड कर सकते हैं. 18 जून को दो पालियों में ये परीक्षा आयोजित होगी. इसके लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है. इस परीक्षा से भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के साथ ही जूनियर रिसर्च फैलोशिप के उम्मीदवारों की पात्रता तय की जाती है.
पहले 16 जून का डेट किया गया था तय: बताया जा रहा है कि यूजीसी नेट के लिए 20 अप्रैल को सूचना जारी की गई थी. इसके बाद लोगों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था. पहले इस परीक्षा के लिए 16 जून की तारीख तय की गई थी. हालांकि बाद में 18 जून का दिन तय किया गया. इसके पीछे का मूल कारण 16 जून को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के पीटी एग्जाम को लेकर था. 16 जून को ही यह परीक्षा होनी थी. ऐसे में परीक्षार्थियों ने निवेदन किया था कि एक ही दिन में दो बड़ी परीक्षाओं के होने से बहुत सारे स्टूडेंट्स परीक्षा से वंचित रह जाएंगे. ऐसी स्थिति में यूनिवर्सिटी ग्रान्ट्स कमीशन (University Grants Commission (UGC) NET) और राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा से यह निवेदन किया गया था कि तारीखों में बदलाव किया जाए. उसके बाद 16 जून को होने वाली परीक्षा को 18 जून की तारीफ में शिफ्ट किया गया है.
दो पालियों में होगी परीक्षा: राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यूजीसी नेट 2024 में टोटल 83 विषयों को शामिल किया गया है. इसके लिए जिस विषय में जिन लोगों ने आवेदन किया है, वह अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी. परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए जो नियम बनाए गए हैं, उसके तहत सुबह की शिफ्ट में सुबह 7:30 बजे से परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना होगा. इस समय से एंट्री सेंटर में शुरू करवा दी जाएगी. जारी किए गए निर्देश के अनुसार ठीक सुबह 9 बजे गेट बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद किसी को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू होकर के 12:30 बजे तक चलेगी. कुल दो घंटे तक ये परीक्षा होगी.