ETV Bharat / state

बाबा तरसेम हत्या मामले में फरार शूटर के घर नोटिस चस्पा, तेज हुई कुर्की की कार्रवाई - Tarsem Singh Murder Case - TARSEM SINGH MURDER CASE

Baba Tarsem Murder Case चर्चित बाबा तरसेम सिंह हत्या मामले में अब तक 9 आरोरियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि, एक आरोपी मुठभेड़ में मारा जा चुका है. वहीं, एक शूटर फरार चल रहा है. जिसके घर पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है. अगर आरोपी कोर्ट में पेश नहीं होता है तो उसके घर की कुर्की की जा सकती है.

Baba Tarsem Murder Case
शूटर के घर नोटिस चस्पा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 25, 2024, 10:51 PM IST

रुद्रपुर: गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब क्षेत्र में डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या में शामिल शूटर के पंजाब के तरनतारन स्थित घर पर पुलिस ने धारा 82 का नोटिस चस्पा कर दिया है. जिसके बाद पुलिस आरोपी के घर की कुर्की करने की तैयारी कर रही है. आरोपी सर्वजीत सिंह पर पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम भी रखा है.

गौर हो कि बीती 28 मार्च की सुबह नानकमत्ता डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारियों समेत सीएम पुष्कर सिंह धामी घटनास्थल पहुंचे थे. जहां आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. अभी तक पुलिस ने घटना में शामिल शूटरों को हथियार देने के आरोप में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

वहीं, हरिद्वार के भगवानपुर में पुलिस मुठभेड़ में मुख्य शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू उर्फ गंडा को मार गिराया था. जबकि, दूसरा शूटर सर्वजीत भागने में कामयाब रहा था, तब से लेकर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. कुछ दिन पहले उधमसिंह नगर पुलिस ने आरोपी शूटर सर्वजीत सिंह के घर पंजाब के तरनतारन पहुंच कर धारा 82 का नोटिस चस्पा किया.

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद फरार चल रहे आरोपी शूटर सर्वजीत सिंह के घर पर धारा 82 का नोटिस चस्पा किया गया है. कोर्ट ने आरोपी को पेश होने को कहा गया है. अगर आरोपी कोर्ट में पेश नहीं होता है तो उसके घर की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

रुद्रपुर: गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब क्षेत्र में डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या में शामिल शूटर के पंजाब के तरनतारन स्थित घर पर पुलिस ने धारा 82 का नोटिस चस्पा कर दिया है. जिसके बाद पुलिस आरोपी के घर की कुर्की करने की तैयारी कर रही है. आरोपी सर्वजीत सिंह पर पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम भी रखा है.

गौर हो कि बीती 28 मार्च की सुबह नानकमत्ता डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारियों समेत सीएम पुष्कर सिंह धामी घटनास्थल पहुंचे थे. जहां आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. अभी तक पुलिस ने घटना में शामिल शूटरों को हथियार देने के आरोप में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

वहीं, हरिद्वार के भगवानपुर में पुलिस मुठभेड़ में मुख्य शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू उर्फ गंडा को मार गिराया था. जबकि, दूसरा शूटर सर्वजीत भागने में कामयाब रहा था, तब से लेकर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. कुछ दिन पहले उधमसिंह नगर पुलिस ने आरोपी शूटर सर्वजीत सिंह के घर पंजाब के तरनतारन पहुंच कर धारा 82 का नोटिस चस्पा किया.

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद फरार चल रहे आरोपी शूटर सर्वजीत सिंह के घर पर धारा 82 का नोटिस चस्पा किया गया है. कोर्ट ने आरोपी को पेश होने को कहा गया है. अगर आरोपी कोर्ट में पेश नहीं होता है तो उसके घर की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.