रुद्रपुर: उत्तराखंड में बारिश का कहर अभी थमा नहीं है. मौसम विभाग ने कल बुधवार 10 जुलाई को भी उत्तराखंड के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. वहीं बीते तीन दिनों में हुई बारिश के कारण उधमसिंह नगर जिले में आपदा जैसे हालात हो गए है. उधमसिंह नगर जिले के अधिकांश इलाके जलमग्न हो रखे है. इसीलिए उधमसिंह नगर जिलाधिकारी की तरफ से सितारगंज और खटीमा तहसील में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए है.
बता दें कि सोमवार को उधमसिंह नगर जिले में 158.6 मिमी बारिश हुई थी. इसके अलावा चंपावत जिले में भी 224.6 मिमी बारिश हुई थी, जो सामान्य से काफी अधिक थी. इसीलिए उधमसिंह नगर में सभी नदी-नाले उफान पर आ गए थे. कई क्षेत्र जलमग्न हो गए थे. अधिकांश इलाकों में बाढ़ का पानी घरों में घूस गया है. लोगों ने अपना घर छोड़कर राहत कैंप में शरण ले रखी है. इन सब हालात को देखते हुए उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज और खटीमा तहसील में स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए है.
गौर हो कि आज मंगलवार 9 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उधमसिंह नगर जिले के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई और स्थलीय निरीक्षण किया था. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहत कैंप में जाकर लोगों को खाना भी खिलाया था. इसके अलावा सीएम धाम ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए थे.
पढ़ें--