चित्तौड़गढ़. लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी रण में सभी प्रत्याशी अपनी जीत की जुगत में लगे हुए हैं. चुनावी चौसर बिछ चुकी है. सभी पार्टियों के योद्धा मैदान में उतर चुके हैं और अपनी जीत की रणनीति बनाने मे जुटे हुए हैं. चित्तौड़गढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना भी टिकट के ऐलान के साथ ही जनसंपर्क में जुटे हुए हैं. आंजना लोगों से संपर्क कर उनके सामने अपनी पार्टी का एजेंडा और अपनी प्राथमिकताएं रख रहे हैं.
उदयलाल आंजना ने चुनावी मुद्दों पर बोलते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नित नई गारंटी दी जा रही हैं. 2014 की उन गारंटियों का क्या हुआ ?. मोदी ने जनता को 30 रुपए लीटर में पेट्रोल देने, काला धन लाने, हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने और किसानों की आमदनी दोगुनी करने की गारंटी दी थी. उन गारंटी को पहले पूरा करें, उसके बाद नई गारंटी दें, तो जनता का भला होगा. अब स्कूल की गारंटी चलने वाली नहीं है. जनता कांग्रेस सरकार की गारंटी को मान रही है. तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से जनता को जो कानून बनाकर गारंटी दी गई थी, उन्हें पूरा कीजिए. हाकिम चला जाता है, लेकिन हुकम नहीं जाता". आंजना ने कहा कि गरीबों के लिए गहलोत सरकार ने जो कानून बनाए थे, उनकी पालना करिए.
इसे भी पढ़ें-कांग्रेस प्रत्याशी आंजना का बड़ा आरोप, बोले- चेहरा देखकर किसानों से की जा रही वसूली
अफीम किसान परेशान : आंजना ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सीपी जोशी पर भी निशाना साधा. डेढ़ लाख अफीम के पट्टे दिए जाने के सवाल पर आंजना ने कहा कि "जोशी ने किसानों का जितना नुकसान किया है, उतना किसी ने भी नहीं किया. लोकसभा में बोलते हैं कि डेढ़ लाख पट्टे दे रहे हैं और 60,000 काट देते हैं. उसके बाद 50,000 नए पट्टे देने की बात करते हैं. मेरा सवाल है कि आखिर नुकसान किसका हुआ. 10,000 पट्टे तो कम हो गए. उन पर क्यों नहीं बोलते ?. फायदा नुकसान तो अब किसानों को देखना होगा. सीपीएस पद्धति कौन लाया ?. इस पद्धति ने किसानों को दुखी कर दिया है. यही हाल रहा तो लोग अफीम की खेती करना छोड़ देंगे".
प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल : कानून व्यवस्था पर पूर्व मंत्री आंजना ने कहा कि 3 महीने के अंदर राजस्थान में कानून व्यवस्था खराब हुई है. लोगों का जीना दूभर हो गया है. हत्या, दुष्कर्म, लूटपाट की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन अब उस पर बोलने वाला कोई नहीं है. आंजना ने कहा कि रेत माफिया आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. लोकसभा चुनाव के बाद बिजली के बिल आने लगेंगे. चिरंजीव योजना लगभग बंद कर आयुष्मान लागू कर दी, जिसका लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. कुल मिलाकर लोगों के दुखी होने के दिन आ रहे हैं. उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा इन चुनाव में भाजपा को झटका दे दिया, तो अशोक गहलोत सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाएं चालू रखने को मजबूर हो जाएंगे, अन्यथा यह सारी योजनाएं बंद कर देंगे.