फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जोरो-शोरो से तैयारियों में जुटी हुई है. ऐसे में फरीदाबाद पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उदय भान ने कहा कि कांग्रेस में सर्वे के आधार पर हाईकमान द्वारा उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा. किसी की जानकारी के चलते नहीं, बल्कि योग्यता और जिताऊ कैंडिडेट को ही टिकट दिया जाएगा. अभी तक किसी की भी टिकट पक्की नहीं हुई है, यह फैसला पूरी तरह से हाईकमान करेगा.
'सर्वे के आधार पर दी जाएगी टिकट': उदय भान ने कहा कि हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत प्रदेश की जनता के बीच जाकर बीजेपी के कुशासन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सरकार से उनके दस सालों का हिसाब मांगा जा रहा है. इसके साथ ही कांग्रेस सत्ता में आने के बाद जनता के साथ क्या करेगी, इसे लोगों को बताने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस इससे पहले हाथ से हाथ जोड़ो और घर-घर कांग्रेस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की जनता के बीच पहुंचकर पार्टी की नीतियां बता चुकी है. हरियाणा मांगे हिसाब के माध्यम से जनता तक अपने उन संकल्पों को पहुंचा रही है, जिन पर निर्णय हो चुका है.
'कांग्रेस में नहीं, बीजेपी में है गुटबाजी': वहीं, उदय भान ने ईडी और सीबीआई पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. यह सभी जानते हैं, जिन प्रदेशों में गृहमंत्री जाते हैं उनके साथ ईडी-सीबीआई जाना भी शुरू कर देती है. लेकिन देश की जनता भी पूरी तरह से समझ चुकी है. उन्होंने गुटबाजी के सवाल पर कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. अगर गुटबाजी देखनी है तो अनिल विज से पूछो, राव इंद्रजीत से पूछो. उनसे पूछो कि उनके यहां किस तरह से गुट बनाकर काम हो रहा है. लोकसभा चुनाव के दौरान भी सबने देखा कि साढ़े 19 फीसदी वोट का फायदा कांग्रेस को हुआ है. जबकि बीजेपी को 12 फीसदी वोट का नुकसान हुआ है.