ETV Bharat / state

छात्र देवराज की श्रद्धांजलि सभा, गुलाबचंद कटारिया बोले- इतनी बड़ी घटना के लिए जिम्मेदार कौन ? - Udaipur Student stabbing case - UDAIPUR STUDENT STABBING CASE

Tribute to Deceased Devraj : उदयपुर में मृतक छात्र देवराज की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. इसमें पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने छात्र को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

मृतक देवराज की श्रद्धांजलि सभा
मृतक देवराज की श्रद्धांजलि सभा (ETV Bharat Udaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 22, 2024, 9:10 AM IST

उदयपुर : शहर के नगर निगम के सुखाड़िया सभागार में बुधवार को मृतक देवराज की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. इसमें पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया और सर्व समाज के लोग भी पहुंचे. मृतक के माता-पिता बेटे की तस्वीर को देखकर फूट-फूट कर रोने लगे. इस दौरान कटारिया ने उन्हें संबल दिया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

गुलाबचंद कटारिया ने दी श्रद्धांजलि : मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने मृतक छात्र को श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि प्रतिभाशाली बालक का निधन संपूर्ण समाज, उदयपुर शहर एवं संगठन के लिए अपूरणीय क्षति है. धार्मिक प्रवृत्ति का और होनहार विलक्षण प्रतिभा का बालक, जिसकी एक छोटी सी बात पर हत्या कर दी गई. इससे उसका पूरा परिवार तबाह हो गया तो इससे बड़ी घटना हो नहीं सकती. उन्होंने कहा कि घटना के बाद उसका काफी खून बह चुका था. उसके शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा नहीं के बराबर रह गई थी. शरीर के विभिन्न ऑर्गन्स इससे प्रभावित हो चुके थे. इसके बावजूद चिकित्सकों ने अपनी हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन उसे नहीं बचा सके.

पढ़ें. नहीं काम आई दुआ...चाकूबाजी में घायल छात्र ने तोड़ा दम, 24 घंटे के लिए बढ़ाई गई नेटबंदी, आज स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद - Udaipur Violence

कटारिया बोले- जिम्मेदारी किसकी : इस दौरान गुलाबचंद कटारिया ने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि घटनास्थल से 20 कदम पर पर्यटन थाना है, वहां से सहायता क्यों नहीं मिली? एंबुलेंस को कॉल किया तो किसने फोन उठाया और उसका जवाब क्यों नहीं आया? थ्री व्हीलर वाहन पर नहीं, स्कूटी पर तीन जनों को बिठाकर किसने छात्र को अस्पताल रवाना किया? स्कूल प्रशासन से साथ में कोई क्यों नहीं गया? यह जिम्मेदारी किसकी थी, इसका पता लगाना होगा.

छात्र देवराज की श्रद्धांजलि सभा
छात्र देवराज की श्रद्धांजलि सभा (ETV Bharat Udaipur)

अवैध हथियार जमा करवाएं : उन्होंने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को भी निर्देश दिए कि एक महीने के भीतर सभी से अवैध हथियार जमा करवाएं. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाकर अवैध हथियारों को जब्त किया जाए. विद्यालय में हथियार लाया गया, इसका जिम्मेदार कौन है उसका पता लगाया जाए. छोटे बच्चे स्कूल में हथियार लाकर हमला कर रहे, ये बात समझ से परे है.

पढ़ें. स्कूली छात्र चाकूबाजी मामला : दो छात्रों के झगड़े की घटना में सामने आया चौंकाने वाला खुलासा - Udaipur Violence

आज देवराज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उसने अपने नाम के मुताबिक शहर के तमाम समाज को एक धागे में पिरो दिया. देवराज तो चला गया, इसकी पूर्ति तो हम नहीं कर सकते, लेकिन देवराज के हिस्से के काम उसके परिवार के लिए हम सदैव करेंगे. आपके परिवार के साथ खड़े रहेंगे. हम सब मिलकर देवराज का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे. एक क्रांति बनकर देश में एक मिसाल बनेगा देवराज. : गुलाबचंद कटारिया, राज्यपाल, पंजाब

ये था मामला : 16 अगस्त को 10वीं के दो छात्रों के बीच होमवर्क कॉपी नहीं देने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद एक छात्र ने लंच के समय छात्र देवराज पर चाकूओं से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे एमबी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां 19 अगस्त को उसकी मौत हो गई. वहीं, आरोपी छात्र को डिटेन कर सुधार गृह भेज दिया गया है.

उदयपुर : शहर के नगर निगम के सुखाड़िया सभागार में बुधवार को मृतक देवराज की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. इसमें पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया और सर्व समाज के लोग भी पहुंचे. मृतक के माता-पिता बेटे की तस्वीर को देखकर फूट-फूट कर रोने लगे. इस दौरान कटारिया ने उन्हें संबल दिया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

गुलाबचंद कटारिया ने दी श्रद्धांजलि : मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने मृतक छात्र को श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि प्रतिभाशाली बालक का निधन संपूर्ण समाज, उदयपुर शहर एवं संगठन के लिए अपूरणीय क्षति है. धार्मिक प्रवृत्ति का और होनहार विलक्षण प्रतिभा का बालक, जिसकी एक छोटी सी बात पर हत्या कर दी गई. इससे उसका पूरा परिवार तबाह हो गया तो इससे बड़ी घटना हो नहीं सकती. उन्होंने कहा कि घटना के बाद उसका काफी खून बह चुका था. उसके शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा नहीं के बराबर रह गई थी. शरीर के विभिन्न ऑर्गन्स इससे प्रभावित हो चुके थे. इसके बावजूद चिकित्सकों ने अपनी हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन उसे नहीं बचा सके.

पढ़ें. नहीं काम आई दुआ...चाकूबाजी में घायल छात्र ने तोड़ा दम, 24 घंटे के लिए बढ़ाई गई नेटबंदी, आज स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद - Udaipur Violence

कटारिया बोले- जिम्मेदारी किसकी : इस दौरान गुलाबचंद कटारिया ने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि घटनास्थल से 20 कदम पर पर्यटन थाना है, वहां से सहायता क्यों नहीं मिली? एंबुलेंस को कॉल किया तो किसने फोन उठाया और उसका जवाब क्यों नहीं आया? थ्री व्हीलर वाहन पर नहीं, स्कूटी पर तीन जनों को बिठाकर किसने छात्र को अस्पताल रवाना किया? स्कूल प्रशासन से साथ में कोई क्यों नहीं गया? यह जिम्मेदारी किसकी थी, इसका पता लगाना होगा.

छात्र देवराज की श्रद्धांजलि सभा
छात्र देवराज की श्रद्धांजलि सभा (ETV Bharat Udaipur)

अवैध हथियार जमा करवाएं : उन्होंने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को भी निर्देश दिए कि एक महीने के भीतर सभी से अवैध हथियार जमा करवाएं. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाकर अवैध हथियारों को जब्त किया जाए. विद्यालय में हथियार लाया गया, इसका जिम्मेदार कौन है उसका पता लगाया जाए. छोटे बच्चे स्कूल में हथियार लाकर हमला कर रहे, ये बात समझ से परे है.

पढ़ें. स्कूली छात्र चाकूबाजी मामला : दो छात्रों के झगड़े की घटना में सामने आया चौंकाने वाला खुलासा - Udaipur Violence

आज देवराज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उसने अपने नाम के मुताबिक शहर के तमाम समाज को एक धागे में पिरो दिया. देवराज तो चला गया, इसकी पूर्ति तो हम नहीं कर सकते, लेकिन देवराज के हिस्से के काम उसके परिवार के लिए हम सदैव करेंगे. आपके परिवार के साथ खड़े रहेंगे. हम सब मिलकर देवराज का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे. एक क्रांति बनकर देश में एक मिसाल बनेगा देवराज. : गुलाबचंद कटारिया, राज्यपाल, पंजाब

ये था मामला : 16 अगस्त को 10वीं के दो छात्रों के बीच होमवर्क कॉपी नहीं देने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद एक छात्र ने लंच के समय छात्र देवराज पर चाकूओं से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे एमबी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां 19 अगस्त को उसकी मौत हो गई. वहीं, आरोपी छात्र को डिटेन कर सुधार गृह भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.