उदयपुर. जिले के प्रतापनगर थाना क्षेत्र से 2 साल से लापता नाबालिग बालिका को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है. नाबालिग की तलाश के लिए एसपी कार्यालय की ओर से 5 हजार रुपए के नगद इनाम की भी घोषणा की गई थी.
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि साल 2022 में नाबालिग की मां ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी बेटी घर से गरबा खेलने का कह कर गई थी, जो वापस नहीं लौटी. इस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. इस दौरान पुलिस ने नाबालिग गुमशुदा की राजस्थान के अलावा दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र व गुजरात में भी तलाश की गई, लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला.
पढ़ें: 5 माह से लापता कोचिंग छात्र केरल से दस्तयाब, बिहार से कोटा आया था JEE की तैयारी करने
एसपी गोयल ने बताया कि प्रदेश में गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना प्रताप नगर से गुमशुदा नाबालिग की तलाश के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ छगन पुरोहित के सुपरविजन एवं एसएचओ भरत योगी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. इस दौरान थाना कुण जिला सलूंबर के कांस्टेबल मुफत लाल से गुमशुदा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई. इस सूचना पर थाना पुलिस द्वारा डबोक में गीतांजलि मेडिकल कॉलेज के पास से नाबालिग को दस्तयाब किया गया. प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई जारी है.