ETV Bharat / state

उदयपुर में बना विश्व का सबसे छोटा 'गोल्डन अशोक चक्र व तिरंगा', इकबाल बना चुके हैं 110 से ज्यादा रिकॉर्ड फिर भी दिल में टीस - MINIATURE ARTIST IQBAL SAKKA - MINIATURE ARTIST IQBAL SAKKA

देश 15 अगस्त को आजादी की 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. इस पर्व को देखते हुए उदयपुर के सूक्ष्म कलाकार इकबाल सक्का ने देश की आन-बान-शान का प्रतीक विश्व का सबसे छोटा सोने का अशोक चक्र व भारतीय तिरंगा झंडा बनाया है, जिसको उन्होंने देश को समर्पित किया है.

सबसे छोटा 'गोल्डन अशोक चक्र व तिरंगा '
सबसे छोटा 'गोल्डन अशोक चक्र व तिरंगा ' (फोटो ईटीवी भारत उदयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 12, 2024, 9:26 AM IST

Updated : Aug 12, 2024, 9:48 AM IST

सबसे छोटा सोने का अशोक चक्र व भारतीय तिरंगा झंडा (VIDEO : ETV BHARAT)

उदयपुर. देशभर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. आजादी के इस पर्व को मनाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय सूक्ष्म कलाकार इकबाल सक्का ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर एक और नायाब चीज बनाई है. जिसको उन्होंने देश को समर्पित किया है. अब तक 110 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके इकबाल इस बार देश की आन-बान-शान का प्रतीक विश्व का सबसे छोटा सोने का अशोक चक्र व भारतीय तिरंगा झंडा बनाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. अपनी सूक्ष्म स्वर्ण शिल्पकारी (Gold Miniature Artist) से इकबाल सक्का ने पूरी दुनिया में पहचान बना ली है.

मां भारती को किया समर्पित : इकबाल ने बताया कि देश का सबसे बड़ा अशोक चक्र यमुनानगर के टॉपर कला गांव में स्थापित है. स्टील से बने गोल्डन कलर में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज भारत का सबसे बड़ा अशोक चक्र है. 30 फीट के अशोक चक्र का वजन 6 टन है. उदयपुर के इकबाल ने ठीक इसके विपरीत लाखों गुना छोटा लेंस की मदद से देखे जाने वाला 24 कैरेट सोने का 3 एमएम साइज का वजन 0. 00 मिलीग्राम सोने का भारत का सबसे छोटा हवा से भी हल्का 24 तिलीयों के साथ अशोक चक्र बनाया. अशोक चक्र के साथ एक मिलीमीटर का भारतीय तिरंगा झंडा भी बनाया है. उन्होंने बताया कि इसको बनाने में तीन से चार दिन का वक्त लगा है. जिसे बड़ी कठिन परिश्रम और लगन के साथ उन्होंने दिन-रात एक कर बनाया है. लिम्का बुक में दावा पेश करते हुए 77वीं वर्षगांठ पर बनाई गई अपनी इन कलाकृतियों को देश के नाम कर दिया है.

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र : बता दें कि उदयपुर के इकबाल ने इतनी नायाब चीज़ बनाई है कि इसे देखने के लिए आपको लेंस के प्रयोग करना पड़ेगा. अन्य देशवासियों को उनके द्वारा बनाई गई सूक्ष्म कलाकृतियां आसानी से दिख सके, इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है. इकबाल ने पत्र में लिखा कि राजस्थान का उदयपुर जो दुनिया भर में पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है. उनके द्वारा बनाई गई है नायाब चीज अगर किसी संग्रहालय में रखी जाए तो देशवासी उसे देख सकेंगे. इकबाल ने भावुक मन से बताया कि उन्होंने अब तक 110 से ज्यादा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं, जिसमें उन्होंने कई देशों के बड़े से बड़े कलाकारों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ने का काम किया है. लेकिन उनकी नायाब चीजें सिर्फ धूल फांक रही हैं. हालांकि कई बार उन्होंने मंत्रियों को भी पत्र लिखा लेकिन अभी तक किसी भी संग्रहालय में उनकी इन नायाब चीज को रखने के लिए जगह नहीं मिल पाई है, जिसको लेकर उन्हें काफी अफसोस है.

इसे भी पढ़ें : Independece Day 2023 : देशभक्ति का अनोखा इजहार, इकबाल सक्का ने एक आंख के सहारे बनाया सूक्ष्म तिरंगा

सूक्ष्म कलाकृतियां बनाने में एक आंख गवाई : इकबाल की सूक्ष्म कलाकृतियों को देखने के लिए लेंस का प्रयोग किया जाता है. उन्होंने इस कार्य में अपनी एक आंख भी गवाई है. अब उन्होंने सिर्फ अपनी एक आंख के सहारे ही आजादी के इस पर्व पर यह अनूठी चीज बनाई है. इकबाल ने अब तक सूक्ष्म कलाकृतियों के बल पर 110 से ज्यादा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. उन्होंने सूक्ष्म कलाकृति के बल पर भारत का डंका दुनिया भर में बजाया है. इससे पहले भी उन्होंने T-20 वर्ल्ड कप को लेकर विशेष तीन ट्रॉफी बनाई थी. अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर के लिए भी उन्होंने तीन सूक्ष्म कलाकृतियों का निर्माण किया था. जिनमें सोने की ईंट, घंटा और दो खड़ाऊ शामिल हैं. इकबाल ने विश्व की सबसे छोटी सोने-चांदी की पुस्तक भी बनाई है. पुस्तक में अरबी में अल्लाह, संस्कृत में ओम, ईसाई धर्म का क्रॉस, सिख धर्म का खण्डा उत्कीर्ण किया गया है. यह पुस्तक 64 पृष्ठों की है. इसके अलावा उन्होंने इस स्वतंत्रता दिवस पर महज 0. 5 मिलीमीटर का तिरंगा झंडा भी बनाया था.

इनमें दर्ज हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड : इकबाल सबसे कम वजन की सबसे छोटी सोने की चेन बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने विश्व की सबसे छोटी चाय की केतली भी बनाई थी. साथ ही सबसे छोटा स्वर्ण स्टम्प बना चुके हैं. इसी तरह अब तक इकबाल 100 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं, जो गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स, यूनिक वर्ल्ड रिकार्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स, वर्ल्ड अमेजिंग विश्व रिकार्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें : Special : उदयपुर के इकबाल ने विश्व की सबसे छोटी सोने की ऐश ट्रे, कंकाल और सिगरेट से दिया तंबाकू सेवन न करने का संदेश - World No Tobacco Day 2024

बता दें कि इकबाल सक्का को बचपन से ही कुछ हटकर करने का जुनून था. उन्होंने स्वर्ण शिल्प कार्य के हुनर को अपनाया और फिर देखते ही देखते उसमें महारत हासिल कर ली. इकबाल बताते हैं कि बचपन से ही वे अखबार में स्वर्ण शिल्पकारी के बारे में पढ़ते थे. दुनिया के सबसे बेहतरीन स्वर्ण शिल्प कारी के रिकॉर्ड अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और चीन जैसे देशों के नाम थे. तभी से इकबाल चाहते थे कि इस क्षेत्र में भारत का नाम सबसे ऊंचा हो. ऐसे में वो इस काम में जुट गए और आज उनके हुनर की दुनिया कायल है.

सबसे छोटा सोने का अशोक चक्र व भारतीय तिरंगा झंडा (VIDEO : ETV BHARAT)

उदयपुर. देशभर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. आजादी के इस पर्व को मनाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय सूक्ष्म कलाकार इकबाल सक्का ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर एक और नायाब चीज बनाई है. जिसको उन्होंने देश को समर्पित किया है. अब तक 110 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके इकबाल इस बार देश की आन-बान-शान का प्रतीक विश्व का सबसे छोटा सोने का अशोक चक्र व भारतीय तिरंगा झंडा बनाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. अपनी सूक्ष्म स्वर्ण शिल्पकारी (Gold Miniature Artist) से इकबाल सक्का ने पूरी दुनिया में पहचान बना ली है.

मां भारती को किया समर्पित : इकबाल ने बताया कि देश का सबसे बड़ा अशोक चक्र यमुनानगर के टॉपर कला गांव में स्थापित है. स्टील से बने गोल्डन कलर में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज भारत का सबसे बड़ा अशोक चक्र है. 30 फीट के अशोक चक्र का वजन 6 टन है. उदयपुर के इकबाल ने ठीक इसके विपरीत लाखों गुना छोटा लेंस की मदद से देखे जाने वाला 24 कैरेट सोने का 3 एमएम साइज का वजन 0. 00 मिलीग्राम सोने का भारत का सबसे छोटा हवा से भी हल्का 24 तिलीयों के साथ अशोक चक्र बनाया. अशोक चक्र के साथ एक मिलीमीटर का भारतीय तिरंगा झंडा भी बनाया है. उन्होंने बताया कि इसको बनाने में तीन से चार दिन का वक्त लगा है. जिसे बड़ी कठिन परिश्रम और लगन के साथ उन्होंने दिन-रात एक कर बनाया है. लिम्का बुक में दावा पेश करते हुए 77वीं वर्षगांठ पर बनाई गई अपनी इन कलाकृतियों को देश के नाम कर दिया है.

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र : बता दें कि उदयपुर के इकबाल ने इतनी नायाब चीज़ बनाई है कि इसे देखने के लिए आपको लेंस के प्रयोग करना पड़ेगा. अन्य देशवासियों को उनके द्वारा बनाई गई सूक्ष्म कलाकृतियां आसानी से दिख सके, इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है. इकबाल ने पत्र में लिखा कि राजस्थान का उदयपुर जो दुनिया भर में पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है. उनके द्वारा बनाई गई है नायाब चीज अगर किसी संग्रहालय में रखी जाए तो देशवासी उसे देख सकेंगे. इकबाल ने भावुक मन से बताया कि उन्होंने अब तक 110 से ज्यादा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं, जिसमें उन्होंने कई देशों के बड़े से बड़े कलाकारों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ने का काम किया है. लेकिन उनकी नायाब चीजें सिर्फ धूल फांक रही हैं. हालांकि कई बार उन्होंने मंत्रियों को भी पत्र लिखा लेकिन अभी तक किसी भी संग्रहालय में उनकी इन नायाब चीज को रखने के लिए जगह नहीं मिल पाई है, जिसको लेकर उन्हें काफी अफसोस है.

इसे भी पढ़ें : Independece Day 2023 : देशभक्ति का अनोखा इजहार, इकबाल सक्का ने एक आंख के सहारे बनाया सूक्ष्म तिरंगा

सूक्ष्म कलाकृतियां बनाने में एक आंख गवाई : इकबाल की सूक्ष्म कलाकृतियों को देखने के लिए लेंस का प्रयोग किया जाता है. उन्होंने इस कार्य में अपनी एक आंख भी गवाई है. अब उन्होंने सिर्फ अपनी एक आंख के सहारे ही आजादी के इस पर्व पर यह अनूठी चीज बनाई है. इकबाल ने अब तक सूक्ष्म कलाकृतियों के बल पर 110 से ज्यादा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. उन्होंने सूक्ष्म कलाकृति के बल पर भारत का डंका दुनिया भर में बजाया है. इससे पहले भी उन्होंने T-20 वर्ल्ड कप को लेकर विशेष तीन ट्रॉफी बनाई थी. अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर के लिए भी उन्होंने तीन सूक्ष्म कलाकृतियों का निर्माण किया था. जिनमें सोने की ईंट, घंटा और दो खड़ाऊ शामिल हैं. इकबाल ने विश्व की सबसे छोटी सोने-चांदी की पुस्तक भी बनाई है. पुस्तक में अरबी में अल्लाह, संस्कृत में ओम, ईसाई धर्म का क्रॉस, सिख धर्म का खण्डा उत्कीर्ण किया गया है. यह पुस्तक 64 पृष्ठों की है. इसके अलावा उन्होंने इस स्वतंत्रता दिवस पर महज 0. 5 मिलीमीटर का तिरंगा झंडा भी बनाया था.

इनमें दर्ज हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड : इकबाल सबसे कम वजन की सबसे छोटी सोने की चेन बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने विश्व की सबसे छोटी चाय की केतली भी बनाई थी. साथ ही सबसे छोटा स्वर्ण स्टम्प बना चुके हैं. इसी तरह अब तक इकबाल 100 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं, जो गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स, यूनिक वर्ल्ड रिकार्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स, वर्ल्ड अमेजिंग विश्व रिकार्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें : Special : उदयपुर के इकबाल ने विश्व की सबसे छोटी सोने की ऐश ट्रे, कंकाल और सिगरेट से दिया तंबाकू सेवन न करने का संदेश - World No Tobacco Day 2024

बता दें कि इकबाल सक्का को बचपन से ही कुछ हटकर करने का जुनून था. उन्होंने स्वर्ण शिल्प कार्य के हुनर को अपनाया और फिर देखते ही देखते उसमें महारत हासिल कर ली. इकबाल बताते हैं कि बचपन से ही वे अखबार में स्वर्ण शिल्पकारी के बारे में पढ़ते थे. दुनिया के सबसे बेहतरीन स्वर्ण शिल्प कारी के रिकॉर्ड अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और चीन जैसे देशों के नाम थे. तभी से इकबाल चाहते थे कि इस क्षेत्र में भारत का नाम सबसे ऊंचा हो. ऐसे में वो इस काम में जुट गए और आज उनके हुनर की दुनिया कायल है.

Last Updated : Aug 12, 2024, 9:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.