ETV Bharat / state

राजस्थान में तपते सूरज के बीच सैलानियों के लिए ये है पसंदीदा शहर, हर साल आते हैं लाखों पर्यटक - Rjasthan tourism - RJASTHAN TOURISM

जहां पूरे राजस्थान में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. वहीं, प्रदेश में दो ऐसे शहर भी हैं, जहां गर्मी में भी सुकुन भरी ठंडक का एहसास होता है. प्रदेश के इन शहरों में गर्मियों के सीजन में हर साल लाखों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 20, 2024, 6:06 PM IST

उदयपुर. प्रदेश में झीलों की नगरी उदयपुर और माउंट आबू को गर्मियों के सीजन में पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक माना जाता है. यहां हर साल लाखों देसी- विदेशी सैलानी पहुंचते हैं. इसीलिए समर सीजन में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से भी प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश में बढ़ती सूरज की तपिश के बीच पर्यटन विभाग माउंट आबू और उदयपुर को पर्यटकों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन बता रहा है. इसके लिए विभाग ने विशेष तौर से सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर पर्यटकों को लुभाने के लिए अभियान भी शुरू किया है.

पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि झीलों की नगरी उदयपुर और माउंट आबू गर्मी के मौसम में पर्यटकों के लिए राजस्थान में सबसे मुफीद जगह हैं. उन्होंने बताया कि झीलों की नगरी में मौसम अन्य जिलों का तुलना में बेहतर रहता है. उदयपुर की झीलों के किनारे पर्यटक ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं. पर्यटन विभाग की ओर से शहर के पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है. विभाग ने उदयपुर में सिटी पैलेस, पिछोला झील, जग मंदिर, सज्जनगढ़ सेंचुरी, मॉनसून पैलेस, सुखाड़िया सर्कल, फतेहसागर, बाहुबली हिल्स जैसे पर्यटन स्थल घूमने के सुझाव दिए हैं.

इसे भी पढ़ें-उदयपुर में क्रिकेटर नवदीप सैनी ने की शाही शादी, वीडियो आया सामने

पर्यटकों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन : पर्यटन विभाग ने सभी जिलों से गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन के सुझाव मांगे थे. इसके बाद इन दोनों शहरों को गर्मी के लिए बेस्ट स्थलों में शामिल किया गया है. बता दें कि मानसून में जहां उदयपुर की झीलें लबालब हो जाती हैं, तो वहीं दूसरी ओर अरावली की पहाड़ियों का खूबसूरत नजारा पर्यटकों को काफी पसंद आता हैं. इसके साथ ही झरने और छोटे-बड़े तालाब भी मॉनसून में भर जाते हैं.

उदयपुर को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे पसंदीदा जगह माना जाता है. बदलते मौसम के मिजाज के साथ अपनी विरासत और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध इस शहर में बड़ी संख्या में लोग प्रमुख पर्यटन स्थलों पर दिखाई दे रहे हैं. उदयपुर के जग मंदिर, लेक पैलेस, सज्जनगढ़, पिछोला, दूध तलाई, सहेलियों की बाड़ी, सुखाड़िया सर्किल, प्रताप गौरव केंद्र, फतेहसागर, शिल्पग्राम, बड़ी लेक और अन्य दर्शनीय स्थलों पर पर्यटकों का तांता लगा हुआ है. मेवाड़ के आराध्य देव एकलिंग मंदिर, जगदीश मंदिर, महाकाल मंदिर, बौहरा गणेश मंदिर, करणी माता और नीमच माता मंदिर के साथ अंबामाता दर्शन करने के लिए भी पर्यटकों की भीड़ पहुंच रही है. लेकसिटी उदयपुर के चारों ओर करीब 14 से ज्यादा छोटे-बड़े जलाशय, झील और तालाब हैं. ऐसे में यहां झीलों में बोटिंग के लिए भी खास प्रबंध किए गए हैं, जो सैलानियों को खूब रास आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-धर्मेंद्र की नातिन की उदयपुर में शाही शादी, मेहंदी सेरेमनी से शुरू हुए फंक्शन

बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे झीलों की नगरी : झीलों की नगरी उदयपुर में पिछले 5 सालों में देसी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला है. पर्यटन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार साल 2021 में 9,58,035 देसी पर्यटक, जबकि 5025 विदेशी पर्यटक घूमने के लिए उदयपुर पहुंचे. बात करें साल 2022 की तो 14,69,970 देसी पर्यटक, जबकि 54,395 विदेशी पर्यटक झीलों की नगरी का दीदार करने पहुंचे. वहीं, 2023 में 18,54,290 देसी पर्यटक, जबकि 1,36,399 विदेशी पर्यटक पहुंचे. 2024 में अब तक यहां पर 5,71,800 देसी पर्यटक, जबकि 69,137 विदेशी पर्यटक उदयपुर के पर्यटन स्थलों को निहार चुके हैं.

देश-दुनिया की इन सेलिब्रिटी ने उदयपुर को चुना : उदयपुरको झीलों की नगरी, पूर्व का वेनिस समेत कई नामों से भी जाना जाता है. हर साल यहां बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं. इसके साथ ही उदयपुर अब डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी अलग पहचान बना चुका है. कई बड़ी हस्तियों ने शादी करने के लिए उदयपुर को चुना हैं. इनमें हाल ही में क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और नताशा की ‘व्हाइट वेडिंग’ काफी चर्चा में रही. इसके अलावा मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग, आमिर खान की बेटी की शादी, धर्मेंद्र की नातिन की शादी, परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा की शादी, प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल की शादी, अभिनेत्री रवीना टंडन, अभिनेत्री कंगना राणावत अपने भाई अक्षत, साउथ मेगास्टार चिरंजीवी की भतीजी और के. नागा बाबू की पुत्री निहारिका कोनिडेला, अभिनेता नील नीतिन मुकेश सहित कई फिल्मी और उद्योग जगत की हस्तियों की शाही शादी उदयपुर में हो चुकी है.

उदयपुर. प्रदेश में झीलों की नगरी उदयपुर और माउंट आबू को गर्मियों के सीजन में पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक माना जाता है. यहां हर साल लाखों देसी- विदेशी सैलानी पहुंचते हैं. इसीलिए समर सीजन में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से भी प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश में बढ़ती सूरज की तपिश के बीच पर्यटन विभाग माउंट आबू और उदयपुर को पर्यटकों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन बता रहा है. इसके लिए विभाग ने विशेष तौर से सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर पर्यटकों को लुभाने के लिए अभियान भी शुरू किया है.

पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि झीलों की नगरी उदयपुर और माउंट आबू गर्मी के मौसम में पर्यटकों के लिए राजस्थान में सबसे मुफीद जगह हैं. उन्होंने बताया कि झीलों की नगरी में मौसम अन्य जिलों का तुलना में बेहतर रहता है. उदयपुर की झीलों के किनारे पर्यटक ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं. पर्यटन विभाग की ओर से शहर के पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है. विभाग ने उदयपुर में सिटी पैलेस, पिछोला झील, जग मंदिर, सज्जनगढ़ सेंचुरी, मॉनसून पैलेस, सुखाड़िया सर्कल, फतेहसागर, बाहुबली हिल्स जैसे पर्यटन स्थल घूमने के सुझाव दिए हैं.

इसे भी पढ़ें-उदयपुर में क्रिकेटर नवदीप सैनी ने की शाही शादी, वीडियो आया सामने

पर्यटकों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन : पर्यटन विभाग ने सभी जिलों से गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन के सुझाव मांगे थे. इसके बाद इन दोनों शहरों को गर्मी के लिए बेस्ट स्थलों में शामिल किया गया है. बता दें कि मानसून में जहां उदयपुर की झीलें लबालब हो जाती हैं, तो वहीं दूसरी ओर अरावली की पहाड़ियों का खूबसूरत नजारा पर्यटकों को काफी पसंद आता हैं. इसके साथ ही झरने और छोटे-बड़े तालाब भी मॉनसून में भर जाते हैं.

उदयपुर को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे पसंदीदा जगह माना जाता है. बदलते मौसम के मिजाज के साथ अपनी विरासत और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध इस शहर में बड़ी संख्या में लोग प्रमुख पर्यटन स्थलों पर दिखाई दे रहे हैं. उदयपुर के जग मंदिर, लेक पैलेस, सज्जनगढ़, पिछोला, दूध तलाई, सहेलियों की बाड़ी, सुखाड़िया सर्किल, प्रताप गौरव केंद्र, फतेहसागर, शिल्पग्राम, बड़ी लेक और अन्य दर्शनीय स्थलों पर पर्यटकों का तांता लगा हुआ है. मेवाड़ के आराध्य देव एकलिंग मंदिर, जगदीश मंदिर, महाकाल मंदिर, बौहरा गणेश मंदिर, करणी माता और नीमच माता मंदिर के साथ अंबामाता दर्शन करने के लिए भी पर्यटकों की भीड़ पहुंच रही है. लेकसिटी उदयपुर के चारों ओर करीब 14 से ज्यादा छोटे-बड़े जलाशय, झील और तालाब हैं. ऐसे में यहां झीलों में बोटिंग के लिए भी खास प्रबंध किए गए हैं, जो सैलानियों को खूब रास आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-धर्मेंद्र की नातिन की उदयपुर में शाही शादी, मेहंदी सेरेमनी से शुरू हुए फंक्शन

बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे झीलों की नगरी : झीलों की नगरी उदयपुर में पिछले 5 सालों में देसी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला है. पर्यटन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार साल 2021 में 9,58,035 देसी पर्यटक, जबकि 5025 विदेशी पर्यटक घूमने के लिए उदयपुर पहुंचे. बात करें साल 2022 की तो 14,69,970 देसी पर्यटक, जबकि 54,395 विदेशी पर्यटक झीलों की नगरी का दीदार करने पहुंचे. वहीं, 2023 में 18,54,290 देसी पर्यटक, जबकि 1,36,399 विदेशी पर्यटक पहुंचे. 2024 में अब तक यहां पर 5,71,800 देसी पर्यटक, जबकि 69,137 विदेशी पर्यटक उदयपुर के पर्यटन स्थलों को निहार चुके हैं.

देश-दुनिया की इन सेलिब्रिटी ने उदयपुर को चुना : उदयपुरको झीलों की नगरी, पूर्व का वेनिस समेत कई नामों से भी जाना जाता है. हर साल यहां बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं. इसके साथ ही उदयपुर अब डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी अलग पहचान बना चुका है. कई बड़ी हस्तियों ने शादी करने के लिए उदयपुर को चुना हैं. इनमें हाल ही में क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और नताशा की ‘व्हाइट वेडिंग’ काफी चर्चा में रही. इसके अलावा मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग, आमिर खान की बेटी की शादी, धर्मेंद्र की नातिन की शादी, परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा की शादी, प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल की शादी, अभिनेत्री रवीना टंडन, अभिनेत्री कंगना राणावत अपने भाई अक्षत, साउथ मेगास्टार चिरंजीवी की भतीजी और के. नागा बाबू की पुत्री निहारिका कोनिडेला, अभिनेता नील नीतिन मुकेश सहित कई फिल्मी और उद्योग जगत की हस्तियों की शाही शादी उदयपुर में हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.