ETV Bharat / state

जीटी रोड के अधूरे निर्माण ने ली दो युवकों जान, पुलिया से नीचे पानी में गिरकर दो बाइक सवार की मौत - AURANGABAD ROAD ACCIDENT

औरंगाबाद में जीटी रोड पर दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई. बाइक सवार युवक पुलिया से नीचे गिर गए.

Aurangabad Road Accident
औरंगाबाद में सड़क हादसा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 2, 2024, 1:59 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. ताजा मामला जीटी रोड का है. मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीगंज शमशान घाट के पास जीटी रोड पर बने पुलिया में अनियंत्रित होकर एक बाइक गिर गयी. इस घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई, घटना शुक्रवार की देर रात की है. मृतकों की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के सिंदुआरा गांव निवासी अरविंद चंद्रवंशी के 19 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार और पुकार चंद्रवंशी के 18 वर्षीय पुत्र चुन्नू कुमार के रूप में हुई.

पुलिया से नीचे गिरी बाइक: थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. बता दें कि निर्माणाधीन लेन में कोई भी सूचना पट्ट नहीं लगा था, जिस कारण बाइक सवार सामने बने पुलिया को देख नहीं पाए और नीचे गिर गए. ग्रामीणों के अनुसार दोनों युवक किसी अन्य गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर घर लौट रहे थे, इसी दौरान घटना का शिकार हो गए.

Aurangabad Road Accident
पुलिया से नीचे गिरी बाइक (ETV Bharat)

"दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है. युवकों की पुलिया से नीचे गिरने पर मौत हुई है."-राजेश कुमार, थानाध्यक्ष

पेट्रोलिंग गाड़ी ने पहुंचाया अस्पताल: प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे पहले पेट्रोलिंग कर रहे 112 की टीम ने सड़क किनारे एक युवक चुन्नू को घायल स्थिति में देखा था. उन्होंने उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती कराया, जहां गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान चुन्नू की मौत हो गयी.

दोनों युवक की हुई मौत: कुछ देर बाद पता चला कि चुन्नू के साथ बाइक पर एक और युवक था. जिसकी तलाश करने पर वो पुलिया के नीचे पाया गया. पुलिस ने पुलिया के नीचे गिरे युवक मोहित कुमार को भी निकाल कर सदर अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद दोनों के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.

पढ़ें-NH-139 पर मौत का तांडव! दो कारों की टक्कर में पति-पत्नी की मौत, 3 की हालत गंभीर

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. ताजा मामला जीटी रोड का है. मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीगंज शमशान घाट के पास जीटी रोड पर बने पुलिया में अनियंत्रित होकर एक बाइक गिर गयी. इस घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई, घटना शुक्रवार की देर रात की है. मृतकों की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के सिंदुआरा गांव निवासी अरविंद चंद्रवंशी के 19 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार और पुकार चंद्रवंशी के 18 वर्षीय पुत्र चुन्नू कुमार के रूप में हुई.

पुलिया से नीचे गिरी बाइक: थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. बता दें कि निर्माणाधीन लेन में कोई भी सूचना पट्ट नहीं लगा था, जिस कारण बाइक सवार सामने बने पुलिया को देख नहीं पाए और नीचे गिर गए. ग्रामीणों के अनुसार दोनों युवक किसी अन्य गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर घर लौट रहे थे, इसी दौरान घटना का शिकार हो गए.

Aurangabad Road Accident
पुलिया से नीचे गिरी बाइक (ETV Bharat)

"दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है. युवकों की पुलिया से नीचे गिरने पर मौत हुई है."-राजेश कुमार, थानाध्यक्ष

पेट्रोलिंग गाड़ी ने पहुंचाया अस्पताल: प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे पहले पेट्रोलिंग कर रहे 112 की टीम ने सड़क किनारे एक युवक चुन्नू को घायल स्थिति में देखा था. उन्होंने उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती कराया, जहां गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान चुन्नू की मौत हो गयी.

दोनों युवक की हुई मौत: कुछ देर बाद पता चला कि चुन्नू के साथ बाइक पर एक और युवक था. जिसकी तलाश करने पर वो पुलिया के नीचे पाया गया. पुलिस ने पुलिया के नीचे गिरे युवक मोहित कुमार को भी निकाल कर सदर अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद दोनों के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.

पढ़ें-NH-139 पर मौत का तांडव! दो कारों की टक्कर में पति-पत्नी की मौत, 3 की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.