ETV Bharat / state

नसीराबाद में आगे चल रहे ट्रेलर में जा घुसी बाइक, दो युवकों की मौत, 1 घायल - Road Accident in Ajmer - ROAD ACCIDENT IN AJMER

Collision between trailer and bike, अजमेर के नसीराबाद में एक बाइक आगे चल रही ट्रेलर में जा घुसी. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Two youths died in collision between trailer and bike in Ajmer
Two youths died in collision between trailer and bike in Ajmer
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 30, 2024, 10:26 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). नसीराबाद नेशन हाइवे स्थित झडवासा के निकट एक बाइक आगे चल रहे ट्रेलर में पीछे से टकरा गई. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही सदर थान पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा. सदर थाना अधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है.

पुलिस ने बताया कि टांटोटी गांव निवासी श्रवण बेरवा पुत्र रामकरण ने सदर पुलिस थाना को रिपोर्ट दी थी. उसने बताया कि मंगलवार दोपहर उसका भाई बबलू उसके मित्र अश्वनी पुत्र जसवंत राय और अमरचंद नायक पुत्र मोहन के साथ मोटरसाइकिल पर नसीराबाद से टांटोटी लौट रहे थे. बाइक अश्वनी चल रहा था.

पढ़ें. अजमेर में अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, 15 छात्र को आई हल्की चोट

इनकी हुई मौत : झडवासा के निकट पहुंचते ही आगे चल रहे ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, इससे मोटरसाइकिल आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में बबलू पुत्र रामकरण बेरवा और अश्वनी पुत्र जसवंत राय की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अमरचंद नायक पुत्र मोहन गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए अजमेर चिकित्सालय पहुंचाया गया है. सदर पुलिस थानाधिकारी ने मृतक बबलू और अश्वनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

नसीराबाद (अजमेर). नसीराबाद नेशन हाइवे स्थित झडवासा के निकट एक बाइक आगे चल रहे ट्रेलर में पीछे से टकरा गई. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही सदर थान पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा. सदर थाना अधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है.

पुलिस ने बताया कि टांटोटी गांव निवासी श्रवण बेरवा पुत्र रामकरण ने सदर पुलिस थाना को रिपोर्ट दी थी. उसने बताया कि मंगलवार दोपहर उसका भाई बबलू उसके मित्र अश्वनी पुत्र जसवंत राय और अमरचंद नायक पुत्र मोहन के साथ मोटरसाइकिल पर नसीराबाद से टांटोटी लौट रहे थे. बाइक अश्वनी चल रहा था.

पढ़ें. अजमेर में अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, 15 छात्र को आई हल्की चोट

इनकी हुई मौत : झडवासा के निकट पहुंचते ही आगे चल रहे ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, इससे मोटरसाइकिल आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में बबलू पुत्र रामकरण बेरवा और अश्वनी पुत्र जसवंत राय की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अमरचंद नायक पुत्र मोहन गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए अजमेर चिकित्सालय पहुंचाया गया है. सदर पुलिस थानाधिकारी ने मृतक बबलू और अश्वनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.