रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में बड़ा हादसा हो गया. यहां बारातियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है. इस हादसे ने पलभर में शादी की सारी खुशियां मातम में बदल दी.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार (10 दिसंबर) दोपहर को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के भनेड़ा गांव से दो युवक गुलशेर और अरशद अपने अन्य साथियों के साथ कार में सवार होकर बारात में गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाड़ली गुर्जर गांव जा रहे थे, तभी मंगलौर और सालियर के बीच हाईवे पर उनकी कार बेकाबू होकर पलट गई. कार हाईवे पर कई बार पलटी और फिर डिवाइडर से टकराकर रुक गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई थी.
हादसे की जानकारी मंगलौर कोतवाली पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार में सवार चारों युवकों को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गुलशेर और अरशद को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो अन्य युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर कर दिया गया.
हादसे की सूचना मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई. मृतक युवकों के परिवार में कोहराम मचा है. शादी समारोह में आए लोग भी सीधे सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचे और हादसे की जानकारी ली. मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने बताया कि हादसे में दो युवकों की मौत हुई है और दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है. हादसा कार अनियंत्रित होने से हुआ है.
पढ़ें---
रामनगर में तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, होटल कर्मी और उसके साथी की मौत