उदयपुर. शहर की भूपालपुरा थाना इलाके में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा सामने आया. यहां गंगू कुंड में नहाने के दौरान दो लोगों की डूबने से मौत हो गई.कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों ने दोनों के शव बाहर निकाले. घटना की सूचना मिलने के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.
थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि उदयपुर शहर के गणेश नगर पायड़ा निवासी गणेश मेहरा (43) पुत्र अंबालाल मेहरा और मित्तल स्कूल के पास अलवर निवासी कपिल शर्मा (32) पुत्र सुरेश चन्द्र शर्मा गंगूकुंड में डूब गए हैं.युवक कपिल का शव कुछ ही देर में गंगूकुंड से बाहर निकाल लिया गया, जबकि गणेश का शव करीब दो घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद निकाला गया.जब तक दोनों युवकों को गंगूकुंड से निकाला जा सका, दोनों की मौत हो चुकी थी.
पढ़ें: बड़ा हादसा : पानी की डिग्गी में बेटा डूबा तो बचाने के लिए बहन और मां कूदीं, तीनों की मौत
अलवर का था एक युवक: उन्होंने बताया कि युवक कपिल शर्मा अलवर का रहने वाला था. वह यहां उदयपुर में प्राइवेट नौकरी कर रहा था. वह अपने घर अलवर लौटने वाला था. इससे पहले उसने अपने साथी के साथ गंगू कुंड में नहाने का प्रोग्राम प्लान बनाया था, लेकिन घर लौटने से पहले ही यह हादसा हो गया. दोनों नहाते हुए कुंड के गहरे बहाव की तरफ पहुंच गए. दोनों को डूबता देख भीड़ लग गई. लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.थानाधिकारी मुकेश सोनी जाप्ते के साथ पहुंचे और तुरंत सिविल डिफेंस की टीम को भी बुलाया गया. गोताखोरों की मदद से दोनों के शव बाहर निकाले गए. नगर निगम मेयर जीएस टांक भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस द्वारा इस पूरी घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी जा रही है.