पलामू: जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं से दो युवक को गोली लगी है. दोनों युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एक युवक चैनपुर थाना क्षेत्र के बंदुआ का जबकि दूसरा युवक सेमरटांड़ का रहने वाला है. चैनपुर थाना क्षेत्र के बंदुआ में हथियार को चेक करने के दौरान सुभानी नामक युवक को गोली लगी है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस के अनुसार सुभानी आपराधिक प्रवृत्ति का है. जख्मी युवक को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस हथियार को बरामद करने की कोशिश कर रही है. वहीं दूसरी घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ की है. सेमरटांड़ में कुछ लोग ताश खेल रहे थे. राजू भुईयां नामक युवक ताश खेलते हुए देख रहा था. इसी क्रम में चार बाइक सवार अपराधी पहुंचे थे और उसे गोली मार दी. राजू के पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. चैनपुर के थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि दोनों घटनाओं की जांच की जा रही है.
सुभानी नामक युवक आपराधिक प्रवृत्ति का है वह किसी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार को चेक कर रहा था. इसी दौरान फायरिंग की घटना हुई है. युवक के पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस हथियार को बरामद करने का प्रयास कर रही है. फायरिंग की घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार अवैध है.
ये भी पढें- पलामू में अपराधियों ने युवक के सिर में मारी गोली, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
गुमला में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
हजारीबाग में रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मंजीत यादव की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस