ETV Bharat / state

ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर दो युवकों से 21 लाख 86 हजार की ठगी, महिला समेत दो लोगों पर मामला दर्ज - Two youth cheated in Jind - TWO YOUTH CHEATED IN JIND

Two youth cheated in Jind: ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर जींद में दो युवकों से ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

Two youth cheated in Jind
Two youth cheated in Jind (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 8, 2024, 6:58 AM IST

जींद: दो युवकों को ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर 21 लाख 86 हजार रुपये हड़पने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने युवकों को जो वीजा थमाया था, वो भी फर्जी पाया गया. सदर थाना सफीदों पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर महिला समेत दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर जींद में दो युवकों से ठगी: मुआना गांव निवासी रणधीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा प्रद्युमन तथा दामाद निखिल विदेश जाने के इच्छुक थे. किसी जानकार ने बताया कि मोहाली निवासी सुमन तथा गुरदीप कैली इमीग्रेशन के नाम से कार्यालय चलाते हैं. जो युवकों को विदेश भेजते हैं. रणधीर ने मई 2023 में सुमन से संपर्क साधा. जिसने रणधीर को मोहाली कार्यालय में बुला लिया. जहां पर सुमन और गुरदीप मिले. दोनों ने ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 36 लाख रुपये की डिमांड की.

आरोपियों ने 21 लाख 86 हजार ठगे: 18 अगस्त 2023 को आरोपियों ने 36 हजार रुपये अंबेसी खर्च के नाम पर ट्रांसफर करवा लिए. इसके बाद एक साल का टूरिस्ट वीजा व्हाट्सअप पर भेजा. 31 अगस्त 2023 तक आरोपियों ने उनसे 21 लाख 86 हजार रुपये ले लिए. इसके बाद दोनों युवकों के पास दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने लिए फोन आया और एक नवंबर 2023 को सुबह ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट बताई. दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने पर आरोपी गुरदीप वहां पर मिला.

फर्जी मिला वीजा: आरोपी गुरदीप ने पीड़ितों से डॉलर में बदलवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये नकद लिए और उन्हें टर्मिनल तीन पर जाने को कहा. जब वो टर्मिनल तीन पर पहुंचे, तो उनका वीजा फर्जी बताया गया. जिस पर उन्होंने गुरदीप से संपर्क साधा तो कुछ देर आने की बात कही. इसके बाद गुरदीप वहां नहीं पहुंचा. उसने फोन भी नहीं उठाया. जिसतके बाद दोनों युवक घर वापस लौट आए. जब आरोपियों को उन्होंने रुपये वापस देने के लिए कहा, तो उन्होंने राशि देने से मना कर दिया.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज: सदर थाना सफीदों पुलिस ने रणधीर की शिकायत पर मोहाली निवासी सुमन तथा गुरदीप के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सदर थाना सफीदों के जांच अधिकारी संजय ने बताया कि व्यक्ति ने विदेश भेजने के नाम पर राशि हड़पने की शिकायत दी थी. फिलहाल दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- पानीपत में हनीट्रैप मामला: महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बनाकर युवक से ठगे साढ़े 58 लाख रुपये - Honeytrap case in Panipat

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में साढ़े सात करोड़ की साइबर ठगी के मामले में बड़ा खुलासा, 16 आरोपी गिरफ्तार, चीन से भी जुड़ा है तार - cyber fraud case

जींद: दो युवकों को ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर 21 लाख 86 हजार रुपये हड़पने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने युवकों को जो वीजा थमाया था, वो भी फर्जी पाया गया. सदर थाना सफीदों पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर महिला समेत दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर जींद में दो युवकों से ठगी: मुआना गांव निवासी रणधीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा प्रद्युमन तथा दामाद निखिल विदेश जाने के इच्छुक थे. किसी जानकार ने बताया कि मोहाली निवासी सुमन तथा गुरदीप कैली इमीग्रेशन के नाम से कार्यालय चलाते हैं. जो युवकों को विदेश भेजते हैं. रणधीर ने मई 2023 में सुमन से संपर्क साधा. जिसने रणधीर को मोहाली कार्यालय में बुला लिया. जहां पर सुमन और गुरदीप मिले. दोनों ने ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 36 लाख रुपये की डिमांड की.

आरोपियों ने 21 लाख 86 हजार ठगे: 18 अगस्त 2023 को आरोपियों ने 36 हजार रुपये अंबेसी खर्च के नाम पर ट्रांसफर करवा लिए. इसके बाद एक साल का टूरिस्ट वीजा व्हाट्सअप पर भेजा. 31 अगस्त 2023 तक आरोपियों ने उनसे 21 लाख 86 हजार रुपये ले लिए. इसके बाद दोनों युवकों के पास दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने लिए फोन आया और एक नवंबर 2023 को सुबह ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट बताई. दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने पर आरोपी गुरदीप वहां पर मिला.

फर्जी मिला वीजा: आरोपी गुरदीप ने पीड़ितों से डॉलर में बदलवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये नकद लिए और उन्हें टर्मिनल तीन पर जाने को कहा. जब वो टर्मिनल तीन पर पहुंचे, तो उनका वीजा फर्जी बताया गया. जिस पर उन्होंने गुरदीप से संपर्क साधा तो कुछ देर आने की बात कही. इसके बाद गुरदीप वहां नहीं पहुंचा. उसने फोन भी नहीं उठाया. जिसतके बाद दोनों युवक घर वापस लौट आए. जब आरोपियों को उन्होंने रुपये वापस देने के लिए कहा, तो उन्होंने राशि देने से मना कर दिया.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज: सदर थाना सफीदों पुलिस ने रणधीर की शिकायत पर मोहाली निवासी सुमन तथा गुरदीप के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सदर थाना सफीदों के जांच अधिकारी संजय ने बताया कि व्यक्ति ने विदेश भेजने के नाम पर राशि हड़पने की शिकायत दी थी. फिलहाल दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- पानीपत में हनीट्रैप मामला: महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बनाकर युवक से ठगे साढ़े 58 लाख रुपये - Honeytrap case in Panipat

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में साढ़े सात करोड़ की साइबर ठगी के मामले में बड़ा खुलासा, 16 आरोपी गिरफ्तार, चीन से भी जुड़ा है तार - cyber fraud case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.