पानीपत: हरियाणा के पानीपत में दो साल की मासूम बच्ची की मौत की खबर है. दरअसल, बच्ची अपने घर में खेल रही थी, उसी समय हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि घर के आंगन में खेलते समय बच्ची का खिलौना पानी की बाल्टी में गिर गया था. बच्ची बाल्टी से खिलौना निकालने की कोशिश कर रही थी. इसी बीच बच्ची पानी की बाल्टी में सिर के बल गिर गई. करीब 10 मिनट बाद परिजनों ने उसे देखा, तो तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया. जांच के बाद चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
बच्ची के ताऊ मान सिंह ने बताया कि वह समालखा में करहंस गांव में रहते हैं. उनके भाई रंगीला सिंह के 3 बच्चे हैं. जिनमें दो बड़े बेटे 8 और चार साल के हैं. तीसरी सबसे छोटी बच्ची ज्योति थी. घर के सभी सदस्य अपने-अपने काम में लगे हुए थे. भाई रंगीला के दोनों बेटे दुकान पर सामान लेने के लिए गए हुए थे. दोनों भाइयों के पास ही छोटी बहन ज्योति खेल रही थी.
करीब 10 मिनट बाद वे दुकान से लौटे तो उन्होंने ज्योति को पानी में मुंह के बल गिरा हुआ देखा. जिससे घर में चीख-पुकार मच गई. इसके बाद परिजनों ने देखा तो बच्ची को तुरंत बाल्टी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिविल अस्पताल रेफर किया गया. जहां उसको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में हिमाचल रोडवेज की बस से कोरियर कंपनी के 2 करोड़ के गहने चोरी, जानिए पूरा मामला
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में वकील की फॉर्च्यूनर कार चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात