ETV Bharat / state

बलरामपुर में हादसा, तालाब में डूबने से बच्ची की मौत, जांच में जुटी पुलिस - two year old girl died in Balrampur

बलरामपुर में शनिवार को तालाब में डूबकर दो साल की बच्ची की मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

two year old girl died after drowning
दो साल की बच्ची की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 10, 2024, 9:19 PM IST

डूबने से बच्ची की मौत (ETV Bharat)

बलरामपुर: जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत चेरा गांव में शनिवार सुबह दो साल की मासूम बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना से बच्ची के माता-पिता सहित परिवार में मातम है. डिंडो पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम चेरा घुचरी पारा का ये मामला है. यहां रहने वाले बाबूलाल पण्डो की 2 साल की बच्ची घर से करीब सौ मीटर दूर तालाब के पास चली गई और तालाब में गिरकर डूबने से बच्ची की मौत हो गई.

तालाब में डूबने से बच्ची की मौत: स्थानीय लोगों की मानें तो शनिवार सुबह करीब सात बजे तालाब में डूबने से बच्ची की मौत हुई है. सूचना मिलने पर डिंडो पुलिस टीम मौके पर पहुंची. मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

"शनिवार सुबह डिंडो चौकी में सूचना मिली कि चेरा गांव की एक दो साल की बच्ची की उसके घर से करीब सौ मीटर दूर तालाब में डूबकर मौत हो गई. इसकी सूचना पर डिंडो चौकी में मर्ग इंटिमेशन किया गया. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस केस की जांच जारी है. " -शैलेन्द्र पांडेय, एएसपी, बलरामपुर

परिजनों को रोकर बुरा हाल: बता दें कि इस घटना के बाद मासूम बच्ची के माता-पिता सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्ची सुबह खेलते-खेलते तालाब के पास चली गई और डूबने से उसकी मौत हो गई.

जांजगीर के बाद कोरबा में मौत के कुएं ने ली चार की जान, गांव में पसरा मौत का मातम - Chhattisgarh WELL ACCIDENT
रानी दहरा वाटरफॉल में डूबने से डिप्टी सीएम के भांजे की मौत, फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के साथ गया था पिकनिक - RaniDahra Waterfall Accident
बलरामपुर में मौत के गड्ढे ने छीनी परिवार की खुशियां, भाई बहन की डूबकर मौत - Balrampur child Dead case

डूबने से बच्ची की मौत (ETV Bharat)

बलरामपुर: जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत चेरा गांव में शनिवार सुबह दो साल की मासूम बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना से बच्ची के माता-पिता सहित परिवार में मातम है. डिंडो पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम चेरा घुचरी पारा का ये मामला है. यहां रहने वाले बाबूलाल पण्डो की 2 साल की बच्ची घर से करीब सौ मीटर दूर तालाब के पास चली गई और तालाब में गिरकर डूबने से बच्ची की मौत हो गई.

तालाब में डूबने से बच्ची की मौत: स्थानीय लोगों की मानें तो शनिवार सुबह करीब सात बजे तालाब में डूबने से बच्ची की मौत हुई है. सूचना मिलने पर डिंडो पुलिस टीम मौके पर पहुंची. मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

"शनिवार सुबह डिंडो चौकी में सूचना मिली कि चेरा गांव की एक दो साल की बच्ची की उसके घर से करीब सौ मीटर दूर तालाब में डूबकर मौत हो गई. इसकी सूचना पर डिंडो चौकी में मर्ग इंटिमेशन किया गया. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस केस की जांच जारी है. " -शैलेन्द्र पांडेय, एएसपी, बलरामपुर

परिजनों को रोकर बुरा हाल: बता दें कि इस घटना के बाद मासूम बच्ची के माता-पिता सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्ची सुबह खेलते-खेलते तालाब के पास चली गई और डूबने से उसकी मौत हो गई.

जांजगीर के बाद कोरबा में मौत के कुएं ने ली चार की जान, गांव में पसरा मौत का मातम - Chhattisgarh WELL ACCIDENT
रानी दहरा वाटरफॉल में डूबने से डिप्टी सीएम के भांजे की मौत, फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के साथ गया था पिकनिक - RaniDahra Waterfall Accident
बलरामपुर में मौत के गड्ढे ने छीनी परिवार की खुशियां, भाई बहन की डूबकर मौत - Balrampur child Dead case
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.