भीलवाड़ा : जिले की आसींद पंचायत समिति की करजालिया ग्राम पंचायत के जोरावरपुरा गांव में दीपावली की देर शाम मावा बनाने की फैक्ट्री में अचानक बॉयलर की चिमनी फटने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही आसींद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को आसींद सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए, जहां उनके शवों का आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
आसींद थाना प्रभारी हंसपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के नारायणपुरा गांव में मावा बनाने की फैक्ट्री स्थित है, जिसमें दीपावली की शाम 6 मजदूर कड़ाहियों में मावा बना रहे थे. इसी दौरान अचानक मावा बनाने के बॉयलर की चिमनी फटने से दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में नारायणपुरा गांव निवासी मजदूर महादेव गुर्जर व राधेश्याम गुर्जर शामिल हैंम. दोनों के शवों को आसींद सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. अचानक बॉयलर फटने से तेज आवाज से मौके पर अफरा- तफरी भी मच गई.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan: झालावाड़: राजस्थान टेक्सटाइल मिल के बॉयलर में लगी आग, हादसे में दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलसी
तहसीलदार ने किया टीम का गठन : हादसे के बाद दीपावली की शाम देर रात ही आसींद तहसीलदार ने जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया है. जांच टीम की रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर बॉयलर किस कारण फटा या हादसा किस कारण हुआ.