बस्सी (जयपुर). बस्सी थाना क्षेत्र में सोमवार को दुष्कर्म और सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. इनमें से पहली घटना 8 मई तो दूसरी घटना 16 मई की बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है.
ACP (बस्सी) मुकेश कुमार चौधरी ने बताया कि युवती का अपहरण कर बैनाड़ा जंगल में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. 8 मई को युवती अपने भाई के साथ घर लौट रही थी. इस दौरान दो बदमाशों ने बाइक रुकवाकर उसके भाई को डंडे से पीटकर भगा दिया. इसके बाद उसे जंगल में घसीटकर ले गए और वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान दूसरा खड़ा होकर निगरानी करता रहा. बस्सी थाने में पीड़िता के भाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
इसे भी पढ़ें. 17 साल की नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, घर से जबरन उठा ले गए थे आरोपी - Gang Rape in Alwar
वहीं, दूसरे मामले में युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उसने बताया कि 16 मई को वह बहन को लेकर मार्केट गया था. रात करीब 9 बजे दोनों बाइक से घर लौट रहे थे. बैनाड़ा मोड़ के पास रॉन्ग साइड आते समय रास्ते में खड़े दो लड़कों ने रुकने का इशारा किया. बाइक धीरे करते ही एक लड़के ने डंडे से हमला कर दिया. साथ ही मारपीट करके युवक को घायल कर दिया. वहीं, दूसरे लड़के ने बहन को पकड़ लिया. साथ ही लड़की के साथ बैनाड़ा के जंगल में सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने जान से मारने की धमकी भी दी. फिलहाल पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है