संभल: जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके में घर पर खाना बनाते रसोईघर में आग लग गई. इस हादसे में एक महिला की जलकर मौत हो गई. जबकि, अग्निकांड में मृतका की भाभी बुरी तरह से झुलस गई. अग्निकांड की घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई. स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची. दमकल विभाग ने किसी तरह से आग पर काबू पाया. झुलसी महिला को चिंताजनक हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है. महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
मामला चंदौसी कोतवाली इलाके के लक्ष्मणगंज का है, जहां रविवार की रात करीब 9:00 बजे इसरार के घर में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी, कि उसमें जलकर इसरार के बहन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, उसकी पत्नी बेबी की हालात नाजुक बनी हुई है. बता दें, कि चंदौसी के गोलागंज निवासी मुस्तकीम की 32 वर्षीय पत्नी रूबी रविवार को मोहल्ला लक्ष्मणगंज स्थित अपने भाई इसरार के घर पहुंची थी. जहां शाम के वक्त रूबी और उसकी भाभी बेबी रसोई में खाना बना रही थी. खाना गैस के बड़े चूल्हे पर बनाया जा रहा था.
खाना बनाते समय अचानक गैस के चूल्हे पर आग भड़क उठी और उसकी लपटे ऊंचाइयों को छूने लगी. इसी बीच बिजली के तार में भी करंट दौड़ने लगा. आग की चपेट में दोनों ननद और भाभी आ गई. लेकिन, ननद रूबी को आग ने बुरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही उसकी जलकर मौत हो गई. जबकि, भाभी बुरी तरह से झुलस गई. उधर चीख पुकार सुनकर परिवार के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े. आनन फानन में परिजन दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां, डॉक्टरों ने रूबी को मृत घोषित कर दिया.
जबकि बेबी को चिंताजनक हालत में मुरादाबाद रेफर कर दिया. इससे पूर्व सूचना मिलते ही थाना पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. दमकल विभाग ने किसी तरह से आग पर काबू पाया. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस मामले में चंदौसी पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया, कि भीषण अग्निकांड में एक महिला की मौत हुई है. जबकि, एक अन्य महिला की हालत नाजुक है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है.
यह भी पढ़े-रामपुर जिला अस्पताल के खाली पड़े भवन में लगी आग, शार्ट सर्किट बना वजह - Fire In DISTRICT HOSPITAL