ETV Bharat / state

अगरबत्ती मांगने के बहाने युवक ने महिला से छीने दो लाख के जेवर, पल भर में आखों के सामने से हुए ओझल - Snatching in Dumka

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 27, 2024, 10:33 PM IST

Snatching in Dumka. दुमका में अगरबत्ती खरीदने की बात कह दो युवकों ने महिला से करीब दो लाख के जेवर छीन लिए और फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

Snatching in Dumka
थाने में आवेदन देती महिला (फोटो- ईटीवी भारत)

दुमका: नगर थाना थाना इलाके में एक महिला से झपटमारी की वारदात हुई है. महिला के अनुसार वारदात उस वक्त हुई जब वह मंदिर से वापस अपने घर लौट रही थी. उसी दौरान अचानक दो युवक वहां पहुंचे और कहा कि वे हरिद्वार से आएं और कृपया उनके लिए पूजा के लिए अगरबत्ती खरीद दीजिए. उनसे बात करते वक्त जैसे ही महिला का ध्यान भटका युवकों ने उसके सोने के चेन और झुमके छीन लिए और फरार हो गए.

क्या है पूरा मामला

धर्म-कर्म और पूजा पाठ के नाम पर महिलाओं को अपना शिकार बनाने वाले गिरोह के सदस्य दुमका में एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. खासतौर पर सुबह पूजा के लिए जाने वाली महिलाओं को विशेष सतर्क रहने की जरूरत है. सोमवार को अपने को हरिद्वार का निवासी बताकर बाइक सवार दो युवकों ने नगर परिषद चौक स्थित ओम शांति भवन से पूजा कर लौट रही जयश्री हरनानी से करीब दो लाख के जेवर छीन लिए और फरार हो गए. महिला ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया है.

क्या है महिला के आवेदन में

नगर थाना क्षेत्र के डंगालपाड़ा की रहने वाली महिला जयश्री ने बताया कि वह ओम शांति भवन में आई थी. जब बाहर निकलने लगी तो बाइक सवार दो युवक आए और कहा कि वे हरिद्वार के रहने वाले हैं और पूजा करने के लिए आए थे लेकिन पैसा चोरी हो गए. अगर आप अगरबत्ती खरीद दें तो पूजा कर लेंगे. महिला को उनकी बातों पर शक हुआ पर अगरबत्ती लेने के लिए पास की दुकान की ओर जाने लगी. इसी क्रम में किसी अनहोनी की आशंका से महिला ने पुश्तैनी सोने की चेन और कान की दो बाली उतारकर हाथ में रख ली. महिला दुकान तक पहुंचती, इससे पहले दोनों पास आए और हाथ से जेवरात छीनकर फरार हो गए.

महिला ने बताया कि यह सब इतनी तेजी से हुआ कि उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला. शोर मचाने से पहले दोनों युवक बाइक से फरार हो गए. छीने गए जेवर लगभग दो लाख के थे. बता दें कि पिछले साल सितंबर माह में सिविल कोर्ट के अधिवक्ता विक्रमादित्य पांडे की माता से राजभवन के समीप करीब तीन लाख का जेवर ले लिया था. मामला दर्ज होने के बाद न तो जेवर मिले और न उचक्के.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस पूरे मामले में नगर थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने कहा कि महिला ने जेवर छीनने की शिकायत दर्ज कराई है. आवश्यक पड़ताल की जा रही है. पुलिस शीघ्र किसी नतीजे पर पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें:

धनबाद में अपराधी बेखौफ, दिनदहाड़े महिला के गले से छीनी चेन, चैंबर ऑफ कामर्स ने की कार्रवाई की मांग

बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे व्यक्ति से 2.50 लाख की झपटमारी, वारदात के बाद पलक झपकते फरार हुए अपराधी

दुमका: नगर थाना थाना इलाके में एक महिला से झपटमारी की वारदात हुई है. महिला के अनुसार वारदात उस वक्त हुई जब वह मंदिर से वापस अपने घर लौट रही थी. उसी दौरान अचानक दो युवक वहां पहुंचे और कहा कि वे हरिद्वार से आएं और कृपया उनके लिए पूजा के लिए अगरबत्ती खरीद दीजिए. उनसे बात करते वक्त जैसे ही महिला का ध्यान भटका युवकों ने उसके सोने के चेन और झुमके छीन लिए और फरार हो गए.

क्या है पूरा मामला

धर्म-कर्म और पूजा पाठ के नाम पर महिलाओं को अपना शिकार बनाने वाले गिरोह के सदस्य दुमका में एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. खासतौर पर सुबह पूजा के लिए जाने वाली महिलाओं को विशेष सतर्क रहने की जरूरत है. सोमवार को अपने को हरिद्वार का निवासी बताकर बाइक सवार दो युवकों ने नगर परिषद चौक स्थित ओम शांति भवन से पूजा कर लौट रही जयश्री हरनानी से करीब दो लाख के जेवर छीन लिए और फरार हो गए. महिला ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया है.

क्या है महिला के आवेदन में

नगर थाना क्षेत्र के डंगालपाड़ा की रहने वाली महिला जयश्री ने बताया कि वह ओम शांति भवन में आई थी. जब बाहर निकलने लगी तो बाइक सवार दो युवक आए और कहा कि वे हरिद्वार के रहने वाले हैं और पूजा करने के लिए आए थे लेकिन पैसा चोरी हो गए. अगर आप अगरबत्ती खरीद दें तो पूजा कर लेंगे. महिला को उनकी बातों पर शक हुआ पर अगरबत्ती लेने के लिए पास की दुकान की ओर जाने लगी. इसी क्रम में किसी अनहोनी की आशंका से महिला ने पुश्तैनी सोने की चेन और कान की दो बाली उतारकर हाथ में रख ली. महिला दुकान तक पहुंचती, इससे पहले दोनों पास आए और हाथ से जेवरात छीनकर फरार हो गए.

महिला ने बताया कि यह सब इतनी तेजी से हुआ कि उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला. शोर मचाने से पहले दोनों युवक बाइक से फरार हो गए. छीने गए जेवर लगभग दो लाख के थे. बता दें कि पिछले साल सितंबर माह में सिविल कोर्ट के अधिवक्ता विक्रमादित्य पांडे की माता से राजभवन के समीप करीब तीन लाख का जेवर ले लिया था. मामला दर्ज होने के बाद न तो जेवर मिले और न उचक्के.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस पूरे मामले में नगर थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने कहा कि महिला ने जेवर छीनने की शिकायत दर्ज कराई है. आवश्यक पड़ताल की जा रही है. पुलिस शीघ्र किसी नतीजे पर पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें:

धनबाद में अपराधी बेखौफ, दिनदहाड़े महिला के गले से छीनी चेन, चैंबर ऑफ कामर्स ने की कार्रवाई की मांग

बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे व्यक्ति से 2.50 लाख की झपटमारी, वारदात के बाद पलक झपकते फरार हुए अपराधी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.