ETV Bharat / state

वर्दी में नहीं लगाई नेम प्लेट, एसपी ने दो पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड - Two police personnel suspended

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 8, 2024, 10:21 PM IST

Two police personnel suspended. रांची में दो ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को वर्दी में नेम प्लेट नहीं लगाने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया. वहीं ट्रैफिक एसपी ने आदेश में गलत स्थान लिखने की वजह से अपने रीडर को भी सस्पेंड कर दिया है.

Two police personnel suspended
रांची पुलिस (ईटीवी भारत)

रांची: राजधानी रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने वर्दी में नेम प्लेट नहीं लगाने की वजह से ट्रैफिक पुलिस के दो जवानों को सस्पेंड कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैफिक एसपी औचक निरीक्षण के लिए शहर में निकले थे. इसी दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हरमू स्थित आवास के पास दो ट्रैफिक के जवान तैनात थे.

दोनों ने वर्दी में नेम प्लेट नहीं लगाया था. मौके पर जब ट्रैफिक एसपी सुरेश करमाली पहुंचे तब उन्होंने दोनों जवानों से वर्दी पर नेम प्लेट नहीं लगाने का कारण पूछा. इसका वह कोई उचित वजह नहीं बता पाए. इसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया. रांची का ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान दो ट्रैफिक के जवान वर्दी में बिना नेम प्लेट के पाए गए ,जिन्हें ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है.

सीएम के कार्यक्रम के स्थल को लेकर भी कार्रवाई

वहीं एक दूसरे मामले में ट्रैफिक एसपी ने ट्रैफिक एसपी कार्यालय में पदस्थापित निर्भय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है. निर्भय कुमार सिंह ट्रैफिक एसपी के गोपनीय कार्यालय में पदस्थापित थे. निर्भय कुमार सिंह के निलंबित को लेकर यह बताया गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मैया सम्मान कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहनों का रूट एवं कार्यक्रम स्थल के प्रकाशन के लिए रिपोर्ट तैयार करने के लिए निर्भय कुमार सिंह को जिम्मेदारी दी गई थी. निर्भय कुमार सिंह ने आदेश में कार्यस्थल को मोरहाबादी लिख दिया था. जबकि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम नामकुम में था. इसी वजह से उन्हें कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है.

वर्दी में नेम प्लेट लगाने को लेकर डीजीपी का है आदेश

गौरतलब है कि राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान वर्दी के साथ-साथ नेम प्लेट लगाने का आदेश जारी किया है. नेम प्लेट नहीं लगाने वाले पुलिसकर्मियों के नाम खुद डीजीपी ने आम लोगों से मांगे थे.

रांची: राजधानी रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने वर्दी में नेम प्लेट नहीं लगाने की वजह से ट्रैफिक पुलिस के दो जवानों को सस्पेंड कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैफिक एसपी औचक निरीक्षण के लिए शहर में निकले थे. इसी दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हरमू स्थित आवास के पास दो ट्रैफिक के जवान तैनात थे.

दोनों ने वर्दी में नेम प्लेट नहीं लगाया था. मौके पर जब ट्रैफिक एसपी सुरेश करमाली पहुंचे तब उन्होंने दोनों जवानों से वर्दी पर नेम प्लेट नहीं लगाने का कारण पूछा. इसका वह कोई उचित वजह नहीं बता पाए. इसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया. रांची का ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान दो ट्रैफिक के जवान वर्दी में बिना नेम प्लेट के पाए गए ,जिन्हें ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है.

सीएम के कार्यक्रम के स्थल को लेकर भी कार्रवाई

वहीं एक दूसरे मामले में ट्रैफिक एसपी ने ट्रैफिक एसपी कार्यालय में पदस्थापित निर्भय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है. निर्भय कुमार सिंह ट्रैफिक एसपी के गोपनीय कार्यालय में पदस्थापित थे. निर्भय कुमार सिंह के निलंबित को लेकर यह बताया गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मैया सम्मान कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहनों का रूट एवं कार्यक्रम स्थल के प्रकाशन के लिए रिपोर्ट तैयार करने के लिए निर्भय कुमार सिंह को जिम्मेदारी दी गई थी. निर्भय कुमार सिंह ने आदेश में कार्यस्थल को मोरहाबादी लिख दिया था. जबकि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम नामकुम में था. इसी वजह से उन्हें कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है.

वर्दी में नेम प्लेट लगाने को लेकर डीजीपी का है आदेश

गौरतलब है कि राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान वर्दी के साथ-साथ नेम प्लेट लगाने का आदेश जारी किया है. नेम प्लेट नहीं लगाने वाले पुलिसकर्मियों के नाम खुद डीजीपी ने आम लोगों से मांगे थे.

ये भी पढ़ें:

नाम में क्या रखा है कहना अब पुलिसवालों को पड़ेगा भारी, जाने क्या है मामला - Name plate on police uniform

आक्रोश रैली के दिन चरमराई थी राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था, डीजीपी को जारी करना है एसओपी, हाईकोर्ट का निर्देश - Ranchi traffic system

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.