उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से दो बाघों को बुधवार को सागर जिले के नौरादेही टाइगर रिजर्व भेजा गया. टाइगर रिजर्व के उद्यान के उप संचालक पीके वर्मा ने बताया कि मगधी रेंज स्थित बहेरहा बाड़े में रखी गई 7 वर्षीय मादा बाघ एवं नर बाघ 5 वर्ष को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एवं मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक मप्र भोपाल की अनुमति से मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक एलएल उइके के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम द्वारा विशेष वाहन द्वारा वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व,सागर (नौरादेही) के लिए रवाना किया गया.
दोनों बाघ काफी दिनों से बाड़े में थे
ये दोनों टाइगर बांधवगढ़ के बाहर एंक्लोजर में काफी दिनों से रह रहे थे. जिनका सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर विशेष वाहन से भेजा गया है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से इसके पहले भी कई नर और मादा बाघ को देश के अलग-अलग टाइगर रिजर्व में भेजे गए हैं, जहां वह अपना कुनबा बढ़ाने में कारगर साबित हुए हैं. एक बार फिर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के एक नर और एक मादा बाघ को नौरादेही भेजा गया है. इससे पहले बांधवगढ़ की एक्सपर्ट टीम और डॉक्टर की उपस्थिति में बाघों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
नौरादेही में बढ़ेगा बाघों का कुनबा
दुनियाभर में बाघों के लिए मशहूर बांधवगढ़ के बाघ अब सागर जिले के नौरादेही टाइगर रिजर्व के जंगलों में बाघों का कुनबा आबाद करेंगे. बता दें कि सागर का नौरादेही टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए ये कदम उठाया गया. मध्यप्रदेश के सातवें टाइगर रिजर्व वीरांगना रानी दुर्गावती (नौरादेही) टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव वन मुख्यालय को भेजा गया था. फिलहाल नौरादेही टाइगर रिजर्व में 19 बाघ हैं. विस्थापन प्रक्रिया के तहत नरसिंहपुर जिले के टाइगर रिजर्व वाले इलाके में बाघों को बसाने की योजना पर काम चल रहा है.