ETV Bharat / state

हल्द्वानी से गायब हुई किशोरियां, हिंदूवादी संगठनों ने बनभूलपुरा थाने में किया हंगामा - teenage girls missing

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 21, 2024, 10:02 PM IST

नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाने में शुक्रवार को हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया. मामले दो लड़कियों के गायब होने से जुड़ा हुआ है.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली दो नाबालिग किशोरी गुरुवार की शाम अचानक लापता हो गईं. परिजनों ने मोहल्ले में रहने वाले युवक पर किशोरियों को भगाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस दोनों किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर ली है. वहीं शुक्रवार को जैसे ही ये खबर हिंदूवादी संगठन को लगी तो उनके कार्यकर्ताओं ने बनभूलपुरा थाने में आकर हंगामा किया.

थाने में हंगामा कर रहे हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया. पुलिस से कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता वहां से गए. बताया जा रहा है कि लापता किशोरियों की उम्र 15 और 13 साल है, जो कक्षा 11वीं और 9वीं क्लास मे पढ़ती है. दोनों एक ही घर में रहती है. एक मकान मालिक की बेटी है, जबकि दूसरी किराएदार की.

परिजनों ने मोहल्ले में ही रहने वाले युवक पर दोनों लड़कियों को भगाने का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक दोनों लड़कियों को मंगलपड़ाव से मैजिक में बैठाकर पहले लालकुआं लेकर गया और फिर वहां से यूपी के बदायूं ले गया.

आरोप है कि आरोपी युवक की लड़कियों के भाइयों से पहले ही कहासुनी हो चुकी है. बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि किशोरियों की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है. मोबाइल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सर्विलांस टीमें छानबीन कर रही हैं. किशोरियों को बरामद करने के लिए पुलिस की टीम में भेजी गई है.

पढ़ें---

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली दो नाबालिग किशोरी गुरुवार की शाम अचानक लापता हो गईं. परिजनों ने मोहल्ले में रहने वाले युवक पर किशोरियों को भगाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस दोनों किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर ली है. वहीं शुक्रवार को जैसे ही ये खबर हिंदूवादी संगठन को लगी तो उनके कार्यकर्ताओं ने बनभूलपुरा थाने में आकर हंगामा किया.

थाने में हंगामा कर रहे हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया. पुलिस से कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता वहां से गए. बताया जा रहा है कि लापता किशोरियों की उम्र 15 और 13 साल है, जो कक्षा 11वीं और 9वीं क्लास मे पढ़ती है. दोनों एक ही घर में रहती है. एक मकान मालिक की बेटी है, जबकि दूसरी किराएदार की.

परिजनों ने मोहल्ले में ही रहने वाले युवक पर दोनों लड़कियों को भगाने का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक दोनों लड़कियों को मंगलपड़ाव से मैजिक में बैठाकर पहले लालकुआं लेकर गया और फिर वहां से यूपी के बदायूं ले गया.

आरोप है कि आरोपी युवक की लड़कियों के भाइयों से पहले ही कहासुनी हो चुकी है. बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि किशोरियों की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है. मोबाइल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सर्विलांस टीमें छानबीन कर रही हैं. किशोरियों को बरामद करने के लिए पुलिस की टीम में भेजी गई है.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.