शिमला: जिला शिमला में आगजनी के मामले थम नहीं रहे हैं. आए दिन आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं. जिसमें लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. वहीं लोगों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. ताजा मामले में उपमंडल रोहड़ू के टिक्कर में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार आज समय करीब 5: 15 बजे पुलिस चौकी टिक्कर में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पंचायत शरोंथा के गांव ब्रेष्टू में दयानन्द के मकान में आगजनी की घटना हुई हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया. बताया जाता है कि कि तेज हवा होने से आग फैलती गई और पूरी बिल्डिंग को अपने आगोश में ले लिया.
स्थानीय लोगों ने जब दयानंद के मकान से धुआं उठता देख मौके पर जाकर देखा तो वहां आग लग रही थी. स्थानीय लोगों ने खुद भी आग बुझाने का प्रयास किया और अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी. आग इतनी भयानक थी कि तेजी से फैलती गई और पूरा भवन जलने लगा. हालांकि अग्निशमन विभाग ने आग बुझाने का पूरा प्रयास किया और अन्य जगह आग फैलने से रोका और आग पर काबू पाया. जिस स्थान पर आग लगी वहां पर रास्ता काफी तंग था, जिससे अग्निशमन विभाग की गाड़ियों को पहुंचने में भी परेशानी हुई. आग से कितना नुकसान हुआ है अभी इसका जायजा लिया जा रहा है.
'शार्ट सर्किट मुख्य कारण'
अग्निशमन विभाग शिमला ने यह पाया है कि आगजनी का मुख्य कारण गैस सिलेंडर और शार्ट सर्किट है. शिमला अग्निशमन अधिकारी मंसाराम ने बताया कि रोहड़ू के टिक्कर में अग लगने का मामला सामने आया है. एक भवन में भीषण आग लगी है उसे काबू पा लिया गया है. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि गर्मियों के मौसम में सावधानी बरतें अपने घरों में गैस सिलेंडर को सावधानी पूर्व जलाएं और बंद करें. बिजली के तारों पर शॉर्ट सर्किट होने से बचाएं अपने आसपास जलते हुए माचिस की तीली बीड़ी सिगरेट ना फेंके. इससे भी आग लग सकती है.